जिला हजारीबाग के दाड़ी प्रखंड से मोहम्मद असरार अंसारी जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि शराब बंदी को लेकर मालू प्रखंड अंतर्गत बड़का चुम्बा व् मंझला चुम्बा पंचायत की महिलाओ ने मंगलवार को शाम में अभियान चलाया। महिलाओ ने दोनों पंचायत के कुछ अवैध विक्रेताओं के घर से सैकड़ो लीटर शराब जब्त कर उसे बहा दिया। इस दौरान चुम्बा में अवैध शराब बिक्रेता ने महिलाओ के साथ हाथा पाई की,इस घटना से महिलाओ में गुस्सा है। महिलाओ ने कहा की इस अभियान में सभी को सहयोग करना चाहिए लेकिन कुछ लोग इसका बहिस्कार कर रहे हैं। महिलाओ ने उनलोगो को गिरफ्तार करने की मांग की है मुखिया उपेन्दर कुमार सिंह ने इसकी सुचना पुलिस को दे दी है,पुलिस मामले की छान बीन कर रही है। पुलिस ने कहा की इस मामले की मौखिक सुचना मिली है लिखित सुचना मिलने पर करवाई की जाएगी।

जिला हजारीबाग प्रखंड दाड़ी से मोहम्मद असरार अंसारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की बकाया ओवरटाइम का पैसा देने की मांग को लेकर मजदूरों ने मंगलवार को गिद्दी सी परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।मौके पर राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव जन्मजेय जी ने कहा की सीसीएल प्रबंधन ने अप्रैल माह से ओवरटाइम बंद कर दिया गया है।गिद्दी सी परियोजना के मजदूरों ने मार्च में ओवरटाइम किया था। लेकिन इसका पैसा का भुगतान अभी तक नहीं किया गया। मजदूर नेताओं प्रबंधन से अविलंब भुगतान की मांग की है।इस प्रदर्शन में कई लोग शामिल थे

हजारीबाग,दाड़ी प्रखंड से मोहम्मद असरार अंसारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि रेलीगढ़ा और गिद्दी-सी लोकल सेल के बंद होने के कारण मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इन मजदूरों का कहना है कि प्रबंधन के लापरवाही से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रेलीगढ़ा में लोकल शेल पिछले कई दिनों से बंद पड़े है और 30 अप्रैल से गिद्दी-सी सेल भी बंद होने जा रहा है।कहा जा रहा है कि पर्यावरण विभाग से सहमति पत्र नहीं मिलने के कारण जिला खनन पदाधिकारी चलान नहीं दे रहे है।पर्यावरण विभाग से सहमति पत्र लेने के लिए कोल्यारी प्रबंधन को काफी परेशानी हो रही है।प्रबंधन का कहना है कि पर्यावरण विभाग से सहमति पत्र मिलेगा,तभी खनन पदाधिकारी चलान दे सकते है।इसके कारण रेलीगढ़ा और गिद्दी-सी लोकल सेल बंद होने जा रहा है। दोनों लोकल सेलो में हज़ारो मज़दूर कार्य कर रहे है।इसलिए प्रबंधन से अबिलम्ब लोकल सेल चालु कराने की मांग की जा रही है।

Transcript Unavailable.

जिला हजारीबाग प्रखंड दाड़ी से मोहम्मद असरार अंसारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की सीसीएल प्रबंधन मजदूरों के क्वार्टरों की मरम्मत बेहतर ढंग से करके मजदूरों की जीवनशैली में बदलाव लाना चाह रही है। इसके लिए सीसीएल प्रबंधन अरगड्डा क्षेत्र में करोर्ड़ो खर्च कर रहा है।क्वार्टरों की मरम्मत कुछ कॉलोनियों में शुरू हो गयी है। अरगड्डा क्षेत्र के गिद्दी,रेलीगढ़ा ,गिद्दी सी ,सिरका ,जीएम यूनिट गिद्दीवाशरी के मजदुर कॉलोनियों में रहने वाले सीसीएल कर्मियों की 1867 क्वार्टरों की मरम्मति का कार्य किया जायेगा। जीएम यूनिट गिद्दीवाशरी में क्वार्टरों मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है।इस परियोजना के तहत कोल क्षेत्र के अन्य मजदुर कॉलोनियों के लिए भी निविदा निकाली गयी है।और जल्द ही कार्यादेश भी निकाला जायेगा।इन क्वार्टरों पर 39 करोड़ खर्च होंगे।यह प्राकललित राशि गिद्दी में 560, रेलीगढ़ा में 311,गिद्दी सी में 250 ,सिरका में 529 ,गिद्दीवाशरी 100 ,जीएम यूनिट 117 है।इन क्वार्टरों में ए और बी टाइप दोनों तरह के क्वार्टर है जिनमे मरम्मत का कार्य होगा

झारखण्ड के हजारीबाग ज़िले से मोहम्मद असरार अंसारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि खाद्यान बंद करने के विरुद्ध में बिहार कोल्यारी यूनियन का प्रदर्शन किया गया। प्रबंधन को सौपा गया दस सूत्री मांग पत्र ,आंदोलन करने की दी गई चेतावनी।यूनियन के लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ नरेबज़े की और इसके बाद सभा की गयी। यूनियन के छेत्रिय अध्यक्ष गणेश्वर जी ने केंद्र सरकार की मजदुर विधि नीतियों की आलोचना की और कहा कि दस भूमिगत खदाने बंद करने की योजना बना रहा है प्रबंधन के इस फैसले पर यूनियन में रौफ है । उन्होंने कहा कि दसवां वेतन समझौता व ठेका के पक्ष में हाई पवार कमिटी के फैसले को अभी तक लागु नहीं किया गया है

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिले के दाड़ी प्रखंड से मोहम्मद असरार अंसारी जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि दाड़ी प्रखंड मुख्यालय में वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण 22 अप्रैल से शुरू होगा। और यह प्रशिक्षण 3 दिनों तक चलेगा। 3 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान 50 -50 सदस्यों का समूह बनाकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण जनसेवा संस्था के द्वारा दिया जायेगा।

मुहम्मद असरार अंसारी जी हज़ारीबाग से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर दाढ़ी प्रखंड के बीडीओ ने स्वयं सेवकों के साथ बैठक की। बैठक में बीडीओ श्री प्रमुख कुमार दास ने कहा दाढ़ी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आवास योजना के तहत 290 मकान गरीबों के लिए बनेंगे। इस दौरान मकान निर्माण में सहयोग करने वाले स्वयं सेवकों को प्रति मकान एक हज़ार रूपए दिए जायेंगे। वर्ष 2011 के सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना के आधार पर लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। बीडीओ श्री प्रमुख कुमार दास ने आवास योजना के निर्माण के लिए स्वयं सेवकों दिशा निर्देश दिए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.