जिला हजारीबाग,प्रखण्ड दाढ़ी से मोहम्मद असरार अंसारी जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि दाढ़ी प्रखण्ड में कई प्रज्ञा केन्द्र है और पंचायत भवन में यह केन्द्र संचालित होना है। लेकिन कुछ पंचायतों में यह केन्द्र नहीं चल रहा है। यहाँ के लोगो को केन्द्र का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है।केन्द्र में लोगों से अधिक पैसे लिए जाते है। हालांकि मुख्य मंत्री ने ये घोषणा की है कि अब जाति,आवसीय या आय प्रमाण पत्र 10 रुपये में बनेंगे।इस घोषण को प्रज्ञा केन्द्र कितना अमल करता है यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा।प्रज्ञा केंद्र से संबंधित कई तरह की शिकायतें जिला प्रशासन को दी गयी है,लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है।इससे लोगो में नाराजगी है। दाढ़ी प्रखण्ड के अंतर्गत 14 पंचायत है और सभी पंचायतों में प्रज्ञा केन्द्र होना है।लेकिन इन पंचायतों में प्रज्ञा केंद्र नहीं चल रहा है और कुछ पंचायतों में तो अभी तक प्रज्ञा केन्द्र खुला भी नहीं पाया है।केन्द्र में जाति,आवासीय से लेकर दर्जनों कई कार्य करने है। सभी कार्यों की सीमा निर्धारित कर दी गयी है।प्रखण्ड मुख्यालय में लोगों ने जन सुनवाई के दौरान शिकायत की थी कि प्रज्ञा केन्द्र में जाति,आवासीय प्रमाण पत्र के लिए 500 रुपये लिए जाते है।साथ ही दाढ़ी प्रखण्ड के तीन,चार पंचायतों में प्रज्ञा केन्द्र नहीं खुलने के कारण लोगो को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दूसरे पंचायत में जाना पड़ता है।प्रज्ञा केन्द्र के जिला पदाधिकारी धनंजय कुमार सिंह का कहना है कि दाढ़ी प्रखण्ड के कुछ पंचायतों में प्रज्ञा केन्द्र नहीं खुल पाए है यह सही बात है। उन पंचायतों में केन्द्र खोलने के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रज्ञा केन्द्र में निर्धारित दर से अधिक पैसे लिए जायेंगे उन केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Transcript Unavailable.
जिला हजारीबाग प्रखंड दाढ़ी से मोहम्मद असरार अंसारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की दाढ़ी प्रखंड के रितवा ग्राम में जलमीनार के माध्यम से सैकड़ो घरो में पेयजल आपूर्ति को लेकर पाइप बिछाने के कमा का ग्रामीणों ने विरोध किया।जानकारी के अनुसार रितवा ग्राम के वार्ड पांच
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला हजारीबाग के दाड़ी प्रखंड से मोहम्मद असरार अंसारी जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए झारखण्ड स्टेट लैबलिवूड प्रमोशन सोसाइटी के तत्वधान में शनिवार को दाड़ी पंचायत सचिवालय में बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि महिलाओ को आत्मनिर्भर निर्भर बनाने के लिए यह संस्था ईमानदारी पूर्वक कार्य कर रही है और महिलाओ की सूचि तैयार की जा रही है। सक्रीय महिलाओ की देख-रेख सहित सम्बंधित कई बिन्दुओ पर चर्चा की गई,और सही दिशा में कार्य करने पर बल दिया गया।
जिला हजारीबाग प्रखंड दाड़ी से मोहम्मद असरार अंसारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की रोड सेल समिति की बैठक सोमवार को गिद्दी सी में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता अमरूल हसन ने की संचालन इम्तियाज अंसारी ने किया।बैठक में कहा गया की गिद्दी सी लोकल सेल पिछले कई दिनों से बंद है।इस क्षेत्र के हजारो ग्रामीणों के घरो में रोड सेल से ही चूल्हा जलता है ।सेल के बंद हो जाने से मजदूरों के सामने रोजी रोटी की समस्या हो गयी है।मजदूरों का कहना है की प्रबंधन की उदासीनता के कारण सेल चालु नहीं हो रहा है।सेल अविलंब चालु कराने के लिए समिति ने पिछले दिनों कोलवारी प्रबंधन को एक मांग पत्र सौंपा, पर प्रबंधन उनकी बातों पर ध्यान नहीं दे रही है।इसके विरोध में 13 मई को गिद्दी सी परियोजना में चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया।बैठक में सुरेश महतो ,सोमनाथ महतो सूरी अंसारी, अब्दुल मन्नान ,असलम व अन्य लोग मौजूद थे।
जिला हजारीबाग के दाड़ी प्रखंड से मोहम्मद असरार अंसारी जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि गिद्दी पुलिस ने शनिवार को होसिरमोड़ में चेकिंग की वाहनों के कागज़ात व् हेलमेट नहीं रहने पर लोगो से फ़ाईन भी वसूला गया,जानकारी के अनुसार गिद्दी पुलिस इस इलाके में पिछले कई दिनों से लगातार वाहन जाँच चला रही है। होसिलमोड़ में कई लोगो से लगभग 5800 रुपये फ़ाईन के रूप में लिया गया और गिद्दी पुलिस ने कहा की ये अभियान थमने वाला नहीं है। इस अभियान में गिद्दी थाना के सतीस उरांव,मोहम्मद नसीब सहित पुलिस के कई जवान शामिल थे
जिला हजारीबाग प्रखंड दाड़ी से मोहम्मद असरार अंसारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की मांडू प्रखंड के मंझला चुंबा व बड़का चुंबा शराब के खिलाफ सैकड़ो महिलाओं ने रैली निकाली।इस दौरान कई अवैध शराब विक्रेताओं के घर में घुस कर शराब के बर्तनो को तोड़ दिया गया ।महिलाओं ने कहा की यह अभियान यहाँ पर तब तक चलता रहेगा जब तक शराब पूरी तरह से बंद नहीं होगा,उन्होंने ने यह भी कहा की शराब विक्रेताओं की मनमानी नहीं चलेंगी।मिली जानकारी के अनुसार दोनों पंचायतो में लगभग 150 महिलाओं ने पंचायत की प्रमुख सड़को पर रैली निकाली।महिलाओं के हाथों में लाठी और डंडे थे।महिलाओं का कहना है इन दोनों पंचायतो में शराब के कारण समाज का माहौल ख़राब हो रहा है।युवकों में भी शराब की लत लग रही है।