बहरुपिया रेल फाटक पर 90 करोड़ की लागत से बनेगा रोड़ ओवरब्रिज सुगौली,पू.च:--पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज रेल मार्ग में सुगौली से सटे बहरुपिया गुमटी संख्या 178 पर रेलवे के द्वारा रोड़ ओवरब्रिज बनाया जाएगा। इसको लेकर समस्तीपुर डिवीजन से सुगौली पहुंचे असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर ए.के मंडल ने रविवार को एक पत्रकार वार्ता किया। जिसमें उन्होंने बताया कि सुगौली स्टेशन से सटे सुगौली-बेतिया रेल मार्ग में समपार संख्या 178 पर जनहित में रोड़ ओवरब्रिज बनाया जाएगा।जिस पर करीब 90 करोड़ रुपये खर्च आयेंगे। जिसके निर्माण के लिए क्षेत्रीय सांसद डॉ संजय जायसवाल के द्वारा 26 फरवरी सोमवार को इसका शिलान्यास किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि शिलान्यास के समय स्थानीय सांसद,पूर्व विधायक,पूर्व मंत्री सहित स्थानीय गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस रोड़ ओवरब्रिज के बन जाने से दर्जनों गांव के लाखों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। मौके पर स्टेशन अधीक्षक नीलमणि तिवारी,भाजपा नेता प्रदीप सर्राफ,के.के सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

थाना क्षेत्र की सीमा को लेकर शव लदी एम्बुलेंस घंटों खड़ी रही रेल परिसर में सुगौली,पू.च:--स्थानीय स्टेशन से बेतिया की ओर जाने वाली रेल‌ पथ में सुगौली कुरुम टोला से आगे एक अधेड़ महिला का किसी ट्रेन से पैर कटा पायी गई। जिसको स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एम्बुलेंस के चालक राजेश्वर सहनी ने बताया कि मुझे 102 नंबर से रेल लाइन पर घायल महिला के पड़े होने की सूचना मिली। वह एम्बुलेंस से घायल महिला को स्वास्थ्य केंद्र लाया,जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। एम्बुलेंस चालक श्री सहनी ने महिला के मौत के बाद शव को स्टेशन परिसर में लाया। जहां रेल पुलिस ने यह कह कर कि दुघर्टना स्थल रेल थाना कार्य क्षेत्र में नहीं है। इसलिए महिला के शव को नहीं लिया। जिसके कारण शव लदी एम्बुलेंस घंटों रेल परिसर में खड़ी रही वहीं रेल थाना के कर्मियों ने बताया कि घटना स्थल लोकल थाना का क्षेत्र है।उनका कहना था कि लोकल थाना यह कह कर शव नही लिया कि घटना स्थल मेरे कार्य क्षेत्र की सीमा में नहीं है।

रक्सौल आरपीएफ पोस्ट कमांडर इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप के नेतृत्व में सोमवार को देर शाम तक विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रेल टिकट की कालाबजारी करने वाले दो धंधेबाजों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया। पलनवा थाने के पखनहिया चौक के तारिक के जनसेवा केन्द्र में पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान दुकान से मोबाइल व लैपटॉप चेक करने पर एक पर्सनल यूजर आईडी व एक ई मेल आईडी मिला जिसको खंगालने पर विभिन्न तिथियों को सात ई-टिकट जिसका मूल्य 7066 रुपया बरामद किया गया। तारिक ने रेल सुरक्षा बल को बताया कि बड़े भाई मोहम्मद आदिल के साथ दुकान पर काम करता हूं। उसके साथ पर्सनल आईडी से टिकट बनाकर बेचने का कार्य करता हूं।

रेल एसपी ने सुगौली रेल पुलिस निरीक्षक को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित सुगौली, पू.च: रेल पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने घटना का उद्भेदन,बरामदगी में उत्कृष्ट कार्य करने पर सुगौली रेल पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित। जिसको लेकर पुलिस कर्मियों में हर्ष का माहौल। रेल पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने कहा कि गाड़ी सुगौली रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला यात्री का मोबाइल छीन कर भागने का पिछा करने के क्रम में महिला यात्री सलोनी कुमारी ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर जख्मी हो गयी जिनका इलाज के दौरान मृत्यु हो गया। उक्त घटना में संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक, बेतिया के नेतृत्व में गठित एस०आई०टी० में रेल पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार द्वारा अपेक्षित सहयोग कर घटना में संलिप्त 03 अपराधकर्मी की गिरफ्तारी तथा चोरी गये मोबाइल की बरामदगी कर घटना का सफल उद्भेदन किया गया। जो सराहनीय एवं प्रशंसनीय है, इस कार्य के लिए आपको सम्मान स्वरूप यह प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है। मैं आशा करता हूँ कि आप इसी प्रकार अपने कार्यकुशलता एवं कर्तव्यों का निर्वहण निरंतर करते रहेंगे। मै आपके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

प्रखण्ड के चढ़रहिया पंचायत के सेवारहा में सुगौली हरसिद्धि भाया अरेराज हाजीपुर रेल लाइन निर्माण के लिये संवेदक द्वारा कराए जा रहे कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया। इस दौरान निर्माण कार्य कर रहे जेसीबी का सीसा भी टूटा। कार्य स्थल पर करीब डेढ़ सौ पुरुष महिलाओं द्वारा कार्य का विरोध किया गया। हालांकि रेलवे के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बुद्धिमानी से काम लिया और लोगों को समझा बुझाकर विधि व्यवस्था की स्थिति संभाल ली थी।कोई अनहोनी नहीं हो सका। सूचना पर अरेराज एसडीओ अरुण कुमार व हरसिद्धि बीडीओ मनोज कुमार पासवान घटना स्थल पर पहुच कर विरोध कर रहे ग्रामीणों को समझाया। ग्रामीणों ने एसडीओ श्री कुमार से बताया की उन्हें भूअर्जन कार्यालय से शत प्रतिशत मुआवजे की राशि नहीं मिली है। जबतक शत प्रतिशत उन्हें भुगतान नहीं मिलेगा तबतक काम नहीं होने देंगे।एसडीओ ने भूअर्जन पदाधिकारी से बातें कर शीघ्र भुगतान कराने का आश्वासन दिए। इनकी बातों से संतुष्ट होकर ग्रामीणों ने कार्य शुरू करा दिया।

Transcript Unavailable.