Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

भारत नेपाल लैंड कस्टम के पास एसएसबी 47 वीं बटालियन के हेल्प डेस्क लगाने को लेकर गुरुवार को कस्टम व सीमावर्ती नागरिकों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। चार दिन पूर्व भारत सरकार के गृह विभाग के निर्देश पर नागरिकों की शिकायत पर मैत्री पुल पर स्थापित एसएसबी के अस्थायी पोस्ट को हटाया गया था। पुन हेल्प डेस्क को लेकर तम्बू लगाया जाने लगा। कस्टम अधिकारियों का कहना था कि कस्टम जांच घर के पास का हिस्सा कस्टम एरिया में आता है जिसमें दूसरी एजेंसियों को जांच का कोई अधिकार नहीं है न वहां स्थापित होने का वैधानिक हक है। उधर सीमावर्ती नागरिक भी पुल पर सड़क जाम जैसी स्थिति से होने वाली परेशानी को अधिकारियों की इस बावत हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कस्टम जांच घर के उत्तर छोर पर एसएसबी का अस्थाई हेल्प डेक्स लगाया जायेगा जो सादे लिबास में नागरिकों, पर्यटकों की किसी भी समस्या के समाधान की दिशा में कार्य करेगी। उनका काम नागरिकों की जांच करना नहीं होगा। इसके अलावे कस्टम के पीछे शहर जाने व डंकन जाने वाली सड़क पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग एसएसबी करेगी। इसकी पुष्टि कस्टम सहायक आयुक्त रामानंद सिंह ने की।इस निर्णय के बाद मामला शांत हुआ व स्थिति सामान्य हो गयी।

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण से मुकेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि राज्य सरकार ने परिवार नियोजन के तहत दिए गए करीब बीस लाख रुपए के उपयोगिता की मांग की है। इसे एक सप्ताह के अंदर देने का निर्देश दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मार्च के महीने में सरकार के द्वारा दिए गए राशि का हिसाब किताब जिला स्वास्थ्य समिति सहित सिविल सर्जन कार्यालय को देना होता है। इसी के तहत राज्य सरकार ने सभी सिविल सर्जन से पूर्व में दिए गए राशि का का लेखा जोखा की मांग किया है।परिवार नियोजन कराने वाले दस हजार पुरुष व महिलाओं का बकाया है प्रोत्साहन राशि: बताया जाता है कि जिला में परिवार नियोजन के लिए सरकार ने बीस लाख की राशि दी है। इस राशि का कब और कहां खर्च किया गया इसका पूरा ब्योरा देने का निर्देश दिया है। जानकर बताते हैं कि विभाग के द्वारा करीब दस हजार परिवार नियोजन कराने वाली महिला सहित पुरुष नसबंदी कराने वाले का प्रोत्साहन राशि का बकाया चल रहा है

महात्मा गांधी के जीवन-दर्शन की झलक को चरखा पार्क स्थित नवनिर्मित प्रेरणा-भवन में दिखाया गया है। गांधी दर्शन प्रेरणा भवन में पूर्वी चंपारण आने पर महात्मा गांधी के किए गए कार्यो की झलक देखने को मिलेगा। यह बातें बुधवार को चरखा पार्क स्थित गांधी दर्शन प्रेरणा भवन के उद्घाटन के अवसर पर सांसद सह पूर्व केन्द्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह से अपने संबोधन में कहीं। उन्होंने कहा कि इस प्रेरणा भवन में गांधी दर्शन भवन, लोक दर्शन भवन, महात्मा व्यायामशाला सहित महात्मा गांधी से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी युवा पीढी को देखने व सुनने को मिलेगा। सांसद श्री सिंह ने ओवरब्रिज, बिजली से चलने वाली ट्रेन, इंडियन ऑयल कॉपरेशन, मदर डेयरी सहित केन्द्र से मदद लेकर कई योजनाओं को पूर्वी चंपारण क्षेत्र में किए गए कार्यो के बारे में विस्तार से चर्चा की। मोतिहारी में विश्वस्तरीय बस स्टैंड बनाने, केसरिया में वर्ष 2024 के अंत में ट्रेन चालू करने व वर्ष 2025 में अरेराज से ट्रेन चालू करने की बात कहीं। सांसद श्री सिंह ने मेहसी स्थित मिर्जा हलीम के बने स्मारक पर चर्चा करते हुए कहा कि स्मारक से युवा पीढी को उनके जीवन के बारे में जानकारी मिलने की बात कहीं।

मेरा पहला वोट, देश के लिए जागरूकता कार्यक्रम का एमएस कॉलेज से बुधवार को शुभारंभ किया गया। पहली बार मतदाता बने युवा वोटर्स को मतदान प्रक्रिया में सम्पूर्ण भागीदारी करें। कॉलेज के स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्रों के बीच जिला स्वीप कोषांग की ओर से मतदान जागरूकता कार्यक्रम किया गया। अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकरी-सह- जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने की। डीएम ने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार सबसे बड़ा अधिकार है। मतदाता का एक-एक मत कीमती है। पहली बार मतदाता बने युवाओं को गर्व करनी चाएएि कि उन्हें भी मताधिकार प्राप्त हो गया है। डीएम ने सभी से मतदान प्रक्रिया में जोर-सोर से हिस्सा लेने, अपने मताधिकार का प्रयोग करने व अपने परिवार के अन्य सदस्यों, संगी-साथियों एवं आस-पास के लोगों को मताधिकार की जानकारी देने और मतदान के दिन मतदान करने के लिए प्रेरित करने का अहवान किया। जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वे लोग प्रपत्र 06 भरकर बीएलओ अथवा ऑनलाईन वोटर हेल्प लाइन ऐप के माध्यम से नाम जुड़वा ले। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष हो रही है वे सभी लोग अपना-अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाकर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लें। यहां पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। डीएम ने खुद हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की

पूवी चंपारण के केसरिया से लौट रही बारात का वाहन मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच पर रामपुरहरि में ट्रक में पीछे से टक्कर हो गई। दुर्घटना में दूल्हे के भतीजा और सूमो के चालक सहित पांच लोगों की मौत हो गई। घटना में छह बाराती जख्मी हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर है। सभी मृतक और घायल सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर थाना के बलिगर गांव निवासी हैं। जानकारी के मुताबिक, बारात पूर्वी चम्पारण के चकिया थाना के केसरिया रोड स्थित अंबेडकरनगर वार्ड पांच स्थित ढांगड़ टोली से लौट रही थी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। रामपुरहरि थाने की एसआई सीमा यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल एसकेएमसीएच भिजवाया। बुरी तरह क्षत-विक्षत शव सूमो में फंसे हुए थे। उन्हें जेसीबी की मदद से निकाला गया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.