Transcript Unavailable.

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खण्ड पर स्थित जीवधारा मधुछपरा रेलवे गुमटी के समीप एक बाइक मिस्त्री का शव संदिग्ध स्थिति मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान मोतिहारी बरियारपुर चीनी मिल निवासी 25 वर्षीय मो सेराजुल के रूप में हुई। सूचना मिलते ही परिजनों ने शव को घर ले गए। बाद में 112 पर डायल कर पुलिस को सूचना दी। व पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इधर मृतक का भाई मुस्तकीम ने बताया कि सेराजुल की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। जिनसे उसे आत्महत्या बताया जा सके। मृतक का पुराना घर रघुनाथपुर बताया गया है। वहां से वह चीनी मिल में अपना नया घर बनाकर रह रहा था। मृतक को एक पुत्र है। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मच गई। पत्नी असीमा खातून की रो-रो कर बुरा हाल था। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि आवेदन प्राप्त नही हुआ है। आवेदन मिलते ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

एनएच पर मठबनवारी के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक पर शराब ले जा रहे तस्कर को दबोचा। होली और चुनाव के मद्दे नजर सक्रिय स्थानीय थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। पकड़ा गया तस्कर टुनटुन कुमार कल्याणपुर का बताया गया है। जो बाइक से 92 बोतल विदेशी शराब का डिलीवरी लेकर जा रहा था। तभी पुलिस की सक्रिय कार्रवाई के हत्थे चढ़ा। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पीपराकोठी में होली व चुनाव को देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने थाना क्षेत्र के हथियाही में जागरूकता अभियान चलाया। सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सीओ सुनील कुमार, थानाध्यक्ष खालिद अख्तर व जवानों ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान आम लोगों से मिल होली व चुनाव में असामाजिक तत्वों की सूचना देने, शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में रंगों के त्योहार का आनंद व लेने को जागरूक किया। बताया कि माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि हथियाही, ढेकहा व चक्रधेय में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें आम लोगों व प्रतिनिधियों की भी अनुकूल भागीदारी रही। पदाधिकारियों द्वारा चुनाव को लेकर आम लोगों को जागरूक किया गया। सभी से इस राष्ट्रीय महापर्व में भाग लेने का अनुरोध किया गया। इस दौरान संदिग्ध स्थानों पर जवानों द्वारा शराब की तलाशी भी की गई।

होली के मौके पर स्प्रिट से डुप्लीकेट शराब निर्माण की आशंका के मद्देनजर उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को जिला पुलिस के सहयोग से तुरकौलिया, रघुनाथपुर व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में छापेमारी सह जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान डॉग स्क्वायड टीम की मदद से कई गांवों में शराब की तलाशी ली गयी। साथ ही माइकिंग कर लोगों को शराबबंदी के प्रति जागरूक किया गया। अभियान देर शाम तक जारी रहा।सहायक आयुक्त उत्पाद नीरज कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश पर रविवार को शराब सेवन के दुष्प्रभाव से बचाव हेतू जागरूकता अभियान चलाया गया। इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने तुरकौलिया व रघुनाथपुर पुलिस के सहयोग से शंकरसरैया, जयसिंहपुर, मुंशीइनार, गदरिया, परसौना, लक्ष्मीपुर व तुरकौलिया आदि गांवों में डॉग स्क्वायड टीम के साथ शराब की खोज में छापेमारी की। साथ ही माइकिंग कर ग्रामीणों को शराब के दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया।

तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकर सरैया परसौना नहर, खगनी कुंडा परती, और बेलवा चिमनी के समीप छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब जब्त किया है। साथ ही तीन बाइक भी जब्त किया है। मामले में पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर उज्जैन लोहियार सिंगहा का अंचल कुमार है। जबकि छह शराब तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। सभी पुलिस को देखकर शराब छोड़ फरार हो गए। जिन तस्करों पर एफआईआर दर्ज हुई है इसमे शंकर सरैया परसौना के उपेंद्र यादव, दिनेश यादव, अजीत यादव, उज्जैन लोहियार सिंगहा का प्रमोद सहनी है। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि खगनी कुंडा परती जगपुर के रास्ते दो बाइक पर शराब लादकर खगनी के रास्ते तस्कर जाने वाले है।

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। डीएसपीसुबोध कुमार के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में अनुमंडल के चार थाना क्षेत्र से विभिन्न कांडों के 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में मधुबन थाना क्षेत्र निवासी शिवजी सहनी, राजा सहनी, राजदेव सहनी, गनौरी भगत, पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र निवासी भयराम मुखिया, जयराम मुखिया, प्रमोद मुखिया, गोरखा मुखिया, मनोज मांझी, राजेश मांझी, नागेंद्र मांझी, राजेपुर थाना क्षेत्र निवासी रामू राय व पताही थाना क्षेत्र निवासी कृष्णा तिवारी शामिल है।

सुगौली,पू च:--जिला पुलिस की टीम ने मिली सूचना के आधार पर 80 किलोग्राम मादक पदार्थ चरस सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।बरामद चरस की कीमत करोड़ो रूपये बताया जाता है। जिला पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि मादक पदार्थों के साथ तस्कर रक्सौल की ओर से आने वाला है।जिसको लेकर सदर सहायक पुलिस अधिक्षक के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने सुगौली-रक्सौल उच्च पथ में निर्माणाधीन टॉल टैक्स प्लाजा के पास वाहनों की सघन चेकिंग शुरु की।जांच के क्रम में बाइक सवार दो लोगों को रोक कर जांच की गई। जिनके पास से 15-15 किलोग्राम चरस जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया। जिनसे पूछताछ और निशानदेही के आधार पर उत्तरी सुगांव पंचायत के वार्ड नम्बर 6 के छोटा बंगरा सरहरी निवासी राज किशोर सिंह के घर पर छापेमारी की गई।जहां से उसके दालान से 50 किलोग्राम चरस जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया।जिसके आधार पर राजकिशोर सिंह को गिरफ्तार किया जिस। बरामद मादक पदार्थ के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि उक्त मादक पदार्थ को नेपाल के रास्ते लाकर अपने घर पर रखा था। इस संदर्भ में सुगौली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।पुलिस ने पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के आलम मियां और ओम प्रकाश कुमार राम को तथा सुगौली थाना क्षेत्र के राज किशोर सिंह को 80 किलोग्राम मादक पदार्थ चरस,एक किलोग्राम गांजा और एक बाइक के साथ पकड़ा गया है। छापेमारी टीम में सदर-1के सहायक पुलिस अधिक्षक शिखर चौधरी,सुगौली थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार,जिला आसूचना इकाई के मोतिहारी प्रभारी मनीष कुमार सहित सुगौली थाना के पुलिस बल के जवान शामिल थे।बताया गया कि आलम मियां पहले भी आपराधिक कांडों में जेल जा चुका है।

आगामी होली पर्व को लेकर गुरुवार को स्थानीय थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिन्हा,बीडीओ तेज प्रताप त्यागी,सीओ कुंदन कुमार की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणमान्य,बुद्धजीवी नागरिक,जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग मौजूद रहें। जिसमे सभी बुद्धिजीवी नागरिक और जनप्रतिनिधियों ने सादगी और भाईचारे से शांतिपूर्ण माहौल में होली पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रशासन के गाइड लाइन के अनुसार होली पर्व को मनाना है। जबरन किसी व्यक्ति को अबीर गुलाल नहीं लगाएं अन्यथा उसके भावनाओं को ठेस पहुंचेगा। किसी तरह के अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। नशा पान कर हुडदंग मचाने और सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों को चिह्नित कर पुलिस को सूचना दें साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी थानाध्यक्ष ने सभी लोगों से आग्रह किया कि किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें।किसी तरह की समस्या हो तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें। सोशल मीडिया पर कोई भी गलत टिप्पणी न करें। आचार संहिता लागू हो चुका है,पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नजर बनाई हुई है। बैठक मे एसआई शम्भू साह, समाजसेवी मुरारी नायक,समाजसेवी नूरहोदा कुरैशी,मुखिया पति नईम खां, मुखिया संघ अध्यक्ष सोनालाल सहनी,अनिरुद्ध सिंह,बिरजाभार साह,सरपंच राजेन्द्र प्रसाद,ओमप्रकाश सिंह,राजकुमार सर्राफ,मो.शाबिर,अशोक सोनी,रवि पासवान के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद थे।

होली पर्व के पूर्व खाटु श्याम बाबा की निकाली गई शोभा यात्रा।बडी संख्या मे लोग हुए शामिल। सुगौली,पू च:--राधे कृष्ण मठ के प्रांगण से बुधवार को खाटु श्याम की शोभा यात्रा निकाली गयी।जो मुख्य पथ से होते हुए थाना गेट पहुचा,जहां से थाना गेट से होकर अशोक वस्त्रालय गल्ली होकर बजरंगधाम चौक होते हुए नायक गल्ली होकर पुन: राधे कृष्ण ठाकुरबाढी मठ प्रांगण पहुंचा।जहां श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा की पुजा-अर्चना की।इस शोभा यात्रा मे बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष बच्चे शामिल हुए। श्रद्धालु खाटू श्याम बाबा के नारे लगा रहे थे।बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी खाटू श्याम बाबा की शोभा यात्रा निकाली गई।जहां लोगों ने रंग गुलाल लगा कर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।इस शोभा यात्रा में बाहर से आए कलाकारों द्वारा कोई हनुमान,तो कोई जामवंत के रूप मे विराजमान थे।मौके पर दीनबंधु मोदी,सुरेश मोदी,कन्हैया शर्मा,टिकू शर्मा,अभिषेक मोदी,विशम्भर अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल,श्रवण खंडेलवाल,दीपक अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल थे।