होली के मौके पर स्प्रिट से डुप्लीकेट शराब निर्माण की आशंका के मद्देनजर उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को जिला पुलिस के सहयोग से तुरकौलिया, रघुनाथपुर व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में छापेमारी सह जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान डॉग स्क्वायड टीम की मदद से कई गांवों में शराब की तलाशी ली गयी। साथ ही माइकिंग कर लोगों को शराबबंदी के प्रति जागरूक किया गया। अभियान देर शाम तक जारी रहा।सहायक आयुक्त उत्पाद नीरज कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश पर रविवार को शराब सेवन के दुष्प्रभाव से बचाव हेतू जागरूकता अभियान चलाया गया। इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने तुरकौलिया व रघुनाथपुर पुलिस के सहयोग से शंकरसरैया, जयसिंहपुर, मुंशीइनार, गदरिया, परसौना, लक्ष्मीपुर व तुरकौलिया आदि गांवों में डॉग स्क्वायड टीम के साथ शराब की खोज में छापेमारी की। साथ ही माइकिंग कर ग्रामीणों को शराब के दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया।