हर जिले के बार्डर पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। वारदात के बाद फरार होने वाले अपराधियों पर इससे नजर रखी जाएगी। डीजीपी के आदेश पर आईजी ने रेंज के सभी एसपी को शीघ्र ही जिले के बॉर्डर के इंट्री प्वाइंट पर सीसीटीवी लगावाकर मुख्यालय को सूचना देने का निर्देश दिया है। जिलों के बॉर्डर पर नाइट विजन व हाई रिजॉल्यूशन वाले कैमरों से 24 घंटे निगरानी होगी। रेंज आईजी पंकज कुमार सिन्हा ने इस संबंध में एसएसपी राकेश कुमार, वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर एसपी को पत्र भेजा है। हाल में कई कुख्यात व शराब तस्कर नेपाल में शरण ले रखे हैं। वे समय-समय पर नेपाल से आकर वारदात को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं। पटियासा में गल्ला व्यवसायी नीतेश राज उर्फ राजाबाबू की लूट के दौरान हत्या को अंजाम देने वाला राशिद उर्फ डेविड भी अपने गिरोह के साथ नेपाल में छिपा था। नेपाल से आकर उसने उत्तर बिहार में लूट की पांच घटनाओं को अंजाम दिया। उसके नेपाल जाने के दौरान सिवाइपट्टी में पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें डेविड, संतोष सहनी और कौशल दास पुलिस की गोली से जख्मी हुए थे। इलाज के दौरान संतोष सहनी की मौत हो गई। आईजी ने बताया कि नेपाल जाने वाले जिला बॉर्डर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी लगने के बाद ऐसे शातिरों की गतिविधियों की जानकारी फुटेज से पुलिस को हो सकेगी।