जन समस्या

चाँद ने अपनी चाँदनी बिखेरी है , और तारों ने आसमान सजाया है , लेकर तोहफ़ा अमन और प्यार का, देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है। आप सभी श्रोताओं को मोबाइल वाणी परिवार की ओर से क्रिसमस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं .....

Transcript Unavailable.

***गुरमेल सिंह के घर पहुंचे ब्लॉक प्रमुख --- रोते-बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया खुटार। स्कूल की बस की टक्कर से दो सगे भाइयों की मौत के बाद शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख नमित दीक्षित गांव हरिपुर महोलिया के रहने वाले गुरमेल सिंह के घर पहुंचे। जहां उन्होंने रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया है। इसके बाद ब्लॉक प्रमुख ने वापस लौट गए। 21 दिसंबर की सुबह करीब 8:15 बजे गुरमेल सिंह अपने पुत्र जीतपाल सिंह, हरमीत सिंह को स्कूटी से छोड़ने खुटार बंडा मार्ग पर गांव रूरा तिब्भी स्थित संत सुखदेव सिंह हायर सेकेंडरी जा रहे थे। बाथरूम आने पर गुरमेल सिंह ने स्कूटी रोककर जीत पाल सिंह, हरमीत सिंह को महोलिया जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। इस बीच स्कूल की बस ने दोनों सगे भाइयों को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया था। शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे ब्लॉक प्रमुख नमित दीक्षित गांव हरीपुर महोलिया निवासी गुरमेल सिंह के घर पहुंचे और दोनों बेटों की मौत पर दुख जताया। इसके बाद ब्लॉक प्रमुख ने गुरमेल सिंह के साथ ही परिजनों को इस दुःख घड़ी में सांत्वना दी। इस मौके पर अखिलेश मिश्रा,मनीष राठौर,बबलू मिश्रा,प्रधान गुरमेज सिंह आदि ने गहरा दुःख जताया है।।

Transcript Unavailable.

*** छापाबोझी गांंव किनारे में बाघ ने गोवंश का किया शिकार *** --- वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रेस किया पदचिन्ह ---- जंगल किनारे से गोवंश को खींचकर गाने में ले जाकर डाला खुटार। पिछले एक सप्ताह से खुटार के जंगलों में एक बार फिर से बाघ की आवाजाही देखी जा रही है। बुधवार को बाघ ने खुटार रेंज के फतेहपुर वीट के जंगल के किनारे एक गोवंश का शिकार कर डाला था। जंगल किनारे गोवंश का । शिकार किए जाने की सूचना पर वन दरोगा नंदा बल्लभ पांडे,संतोष कुमार गौड़ मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने मौका मुआयना करने के बाद खेत की रखवाली करने वाले किसानों को सतर्क रहने की बात कहीं थी। यहां पर बाघ की चहल कदमी देखी ही जा रही थी कि शुक्रवार सुबह बाघ ने छापाबोझी गांव के किनारे स्थित जंगल के पास एक आवारा गोवंश का शिकार कर डाला और गोवंश को जंगल किनारे गन्ने के खेत मे छींच ले गया। खेतों में काम कर रहे लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।जिसके बाद वन दरोगा नंदा बल्लभ पांडे,संतोष कुमार गौड मौके पर पहुंचे और उन्होंने आसपास के खेतों में बने बाघ के पैरों के निशान ट्रेस किए।गन्ने के खेत में बाघ की मौजूदगी होने की आशंका को देखते हुए टीम घटनास्थल से कुछ दूर पर जाकर रुक गई। इस दौरान वन विभाग की टीम ने आसपास के खेतों में गन्ने और गेहूं की फसल की रखवाली करने वाले किसानों को सतर्क रहने और खेतों की ओर ग्रुप बनाकर जाने की बात कही।इसके साथ ही उन्होंने सुबह तड़के और रात के समय खेतों और जंगल की तरफ ना आने की हिदायत भी दी।बाघ की चहल कदमी से ग्रामीणों में भय का माहौल है। छापाबोझी में जंगल के किनारे गन्ने के खेत में बाघ द्वारा गोवंश का शिकार किए जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पदचिह्न ट्रेस किए गए हैं। ग्रामीणों को सतर्क रहने और शाम के समय अकेले जंगल खेत की तरफ न जाने की अपील की गई है। संतोष गौड,वन दरोगा खुटार।।

Transcript Unavailable.

जन समस्या

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.