थाना मदनापुर गांव सैजना मधु दामाद ने सास से मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर पत्नी को पीटा घर से भगाया
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ अशोक झा ऑर्गनिक खेती में केचुवा खाद बनाने की विधि की जानकारी दे रहे है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...
एक्सीडेंट
Transcript Unavailable.
मेढ़ काटने के विवाद में युवक को पीटा,चार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज मिर्ज़ापुर। खेत की मेढ़ काटने पर आपत्ति करने पर ग्राम ढाई निवासी संतराम को गांव के पड़ोसी खेत स्वामी रामनिवास,राकेश,सचिन व कौशल ने लाठी डंडों से पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने घायल को सीएचसी भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित संतराम ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में कहा है कि मंगलवार सुबह उसके पड़ोसी खेत स्वामी खेत की मेढ़ काट रहे थे। मना करने पर उक्त रामनिवास आदि ने उसकी लाठी डंडों से पिटाई कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने थाने जाने पर जान से मारने की धमकी दी।
महिला ने चार लोगों के विरुद्ध फसल नुकसान और मारपीट की दर्ज करवाई रिपोर्ट मिर्ज़ापुर। खुदागंज थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा दरोवस्त निवासी महेन्द्र सिंह की पत्नी शशि देवी ने मिर्ज़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुडरा पहाड़पुर निवासी राघवेंद्र,हरिकेश,धर्मेन्द्र व शैलेन्द्र के विरुद्ध गेंहू की फसल पशुओं से चरा देने,विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिए जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल के रही है। पीड़िता शशि देवी ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी 17 बीघा कृषि भूमि मिर्ज़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुडरा पहाड़पुर में है। जिसमे गेंहूँ की फसल बोई हुई है। ब्रह्स्पतिवार को साँय करीब सात बजे वह अपनी फसल को छुट्टा पशुओं से बचाने के लिए खेत मे तार की बाड़ लगा रही थी। तभी गांव के राघवेंद्र आदि ने फसल सुरक्षा के लिए लगाए गए तार की बाड़ को खोलकर पशु घुसाकर गेंहूँ की फसल चरवाकर नष्ट करवा दी। उसके विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
जन समस्या