उत्तरप्रदेश राज्य के जिला शाहजहांपुर से हरिहर नाथ मिश्रा, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि छुट्टा पशुओं से क्षेत्र के तमाम लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधि विधायक से छुट्टा पशुओं के बारे में शिकायत की। छुट्टा पशुओं से क्षेत्रवासी परेशान वही पशु रोड पर बैठे रहते हैं जिससे आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं।
मौजमपुर गौटियां में नगर पालिका प्रशासन के द्वारा सड़क और नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोदा गया है। लेकिन बीते दो दिनों से यहां पर निर्माण कार्य बंद है जिसके चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश है। बुधवार शाम को महिलाओं ने नगरपालिका पहुंचकर अधिशासी अधिकारी से नाराजगी जताते हुए तत्काल निर्माण शुरू करने की मांग की अन्यथा की स्थिति में गड्ढे को खुद ही मिट्टी डालकर पाट देने की चेतावनी भी दी।
जलालाबाद हेडली पर एक मुक्ति योजना के तहत लोगों की उमड़ी भीड़ अपने-अपने बिल सुधरवाने के लिए और ओटीएस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए लोगों की लंबी लगी लाइन जलालाबाद विद्युत विभाग क्षेत्र की जनता अपने बिल और रीडिंग के लिए बहुत ही परेशान हैं रीडिंग के बहुत अधिक बिल बनाए जा रहे हैं इसके लिए क्षेत्र की जनता परेशान हो रही है
गांव शिव दर्शन पर सराफे की दुकान पर रखा माल जेवर गिरवी छुटाने गया युवक से दुकानदार कर रहा है टालमटोल
गांव शिव दर्शन पर सराफे की दुकान पर रखा माल जेवर गिरवी छुटाने युवक से दुकानदार कर रहा है टालमटोल
उत्तर प्रदेश के राज्य सहजहांपुर ज़िला के नगर जलालाबाद के सरैयां मोड़ से संबंधित एक घटना है यहाँ एक युवक को पिट कर बुरीतरह घायल कर दिया गया पुलिस के पास रिपोर्ट लिखाने जाने पर भी कोई ठोस करवाई नहीं हुई
महिलाओं की सरकार से मांग
पत्नी पर शक करता था इसलिए मार डाला,पुलिस को सूचना दी कि घर मे पड़ी है डकैती।
थाना रोजा क्षेत्र के अंतर्गत सिसौआ गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत
जन प्रतिनिधि व विभाग की लापरवाही के चलते,जलभराव की समस्या से फैले संक्रमण से जूझ रहे दर्जनों परिवार खुटार शाहजहांपुर। क्षेत्र के गांव तिकुनिया बुझिया स्थित एक गली में दर्जनों परिवार जलभराव की स्थिति से जूझ रहे हैं भद्दी राजनीति के तहत कुछ लोगों ने सड़क के किनारे बनीं नाली को पटवा दिया है। जिसके कारण घरों का गंदा पानी दरवाजों के सामने सड़क पर भरा हुआ है जिससे कुछ परिवार संक्रमण भी झेल रहे हैं । जलभराव वाली गली में रहने वाले एडवोकेट रामेंद्र कुमार मिश्रा, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, रणजीत सिंह, मोहम्मद शाहिद ,अजीत सिंह, संदीप, रामकृष्ण सहित दर्जनों लोगों ने तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देते हुए अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया तथा बंद नालियों को खुलवाने जलनिकास की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है। पीड़ितों द्वारा यह शिकायत पहली बार ही नहीं की गई है अपितु महीनों से पीड़ित खण्ड विकास खुटार के संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से जल निकास की व्यवस्था कराने की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ स्थिति जस की तस बनी हुई है।। #मोबाइल_वाणी #खुटार_की_खबरें #अभिषेक_प्रताप_सिंह