Transcript Unavailable.

जन समस्या

*** पानी निकास बंद करने से गांव मे जलभराव *** --- ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर लगाई न्याय की गुहार खुटार। क्षेत्र के गांव प्रीतमपुर निवासी अनीस, सुरजीत, ओमवती, जमील, पिंटू, विनीत, राजेश्वरी, प्रमोद कुमार पंकज, रूपराम, विनोद यादव, रामबहादुर, रामबेटी आदि ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र मे बताया कि पूरे गांव का घरेलू और और बरसात का पानी गांव के ग्राम समाज के तालाब में जाता था। जिस पर तालाब के पास स्थित खेत स्वामियों ने पानी निकास की जगह पर कब्जा कर लिया है। जिससे पानी का निकास अवरुद्ध हो गया है और गांव में घरेलू और नालियों का पानी भरा हुआ है। उस पानी में गिरकर कई ग्रामीण घायल भी हो चुके है। छोटे छोटे बच्चों को गंदे पानी से निकलकर स्कूल जाना पड़ता है। गांव में गंदे जलभराव से बीमारी पनपने की भी आशंका है। समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। मजबूर होकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।।

ब्रेकिंग न्यूज खुटार के तिकुनिया चौराहे पर भरे बाजार युवक को मारी गोली,जिला अस्पताल में मौत ―――गोली लगने से घायल युवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने किया रेफर जिला अस्पताल में हुई मौत ―――गांव कुसुमा में रिश्तेदारी में आया था घायल युवक,घटना के बाद दहशत का माहौल,पुलिस फोर्स मौके पर तैनात यूपी के शाहजहांपुर जिले के थाना क्षेत्र खुटार से मोबाईल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट

सराय काइयां स्थित आबादी के बीच मे बने मिल में आने बाले बड़े बड़े वाहनों के कारण रोड़ पर जाम लगा रहता है। जिससे आये दिन लोग जाम में फंसकर समस्या का सामना करते है। मिल गेट पर मिल मालिक ने धर्मकांटा भी लगा रखा है जहां बड़े बड़े वाहन वजन कराने आते जब वाहन मुड़ता है तो सड़क के दोनों ओर लम्बी वाहनों की लाइने लग जाती है। जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती है। आज भी एक बाइक सवार वाहन की चपेट में आते आते बच गया। जाम की बजह से स्थानीय लोग काफी परेशान रहते है।

थाना कांट पर खोये हुऐ 2 बच्चे पहुंचे घर का पता बताने में असमर्थ नहीं मिल पाई कोई जानकारी

तिकुनिया चौराहा कुसुमा रोड पर एक दबंग ने युवक को मारी गोली मेडिकल कॉलेज में युवक की हुई मौत

शाहजहांपुर में दबंगों ने युवक को गोली मारी युवक की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम

कंपोजिट विद्यालय मंडी की शिक्षका का मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में का डेंगू से निधन शिक्षकों में शोक की लहर

जनसमूह