**लाखों रुपए खर्च फिर भी विकास की राह ताक रहे ग्रामीण,...* खुटार शाहजहांपुर। एक तरफ योगी सरकार विकास के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर रही है। लेकिन जिम्मेदारों की मनमानी के चलते जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है। खुटार विकास खंड की कई ग्राम पंचायतों में ग्रामीण विकास कार्यों को आज भी तरस रहे हैं। जहां पर लोगो का कहना है। कि ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा अपनी मनमानी दिखाते हुए कार्य कराएं गए हैं। और जहां पर कार्य की जरूरत है वह पर नहीं कराएं गए,ऐसा ही एक मामला खुटार विकासखंड के गांव महोलिया वीरान से आया है। जहां के ग्रामीण आज भी विकास कार्यों के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीण आज भी कच्चे रास्ते,गलियों में बहता पानी , गांव में गंदगी के लगें ढ़ेर,साथ ही पन्नी तान कर अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ गुजर बसर कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जिम्मेदारों को अवगत भी कराया जा चुका है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीण आज भी मदद की गुहार लगा रहे हैं।। शाहजहांपुर जिले के थाना क्षेत्र खुटार से अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट अधिक जानकारी हेतु Download करें मोबाइल वाणी App.
उत्तर प्रदेश राज्य के सहजहाँपुर ज़िला के खुटार प्रखंड के सिल्वा गावँ में पानी पाईप
गांव उस्मानपुर टिसुई मे भट्टे पर तंगा बुग्गी लगाने को एडवांस में दिए रुपए ना काम किया ना दिए पैसे वापस
थाना मदनापुर गांव कुनिया जमालपुर मे लडकी को ससुराल वालों ने मारपीट करके घर से निकला पिता ने लगाया आरोप
रोजा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सिसौआ में एक महिला का शव मिलने की सूचना पर मौके पर एसपी अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी ने मौके पर जाकर मृतक के परिजन से पूछताछ की।
थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के ग्राम बाड़ी के जंगल में 11000 केवी की विद्युत लाइन का तार किसी तरह टूट कर खेत में गिर गया। जिससे खेत में घास काट रही महिला कांति देवी पत्नी राम प्रकाश निवासी ग्राम बाड़ी थाना रामचंद्र मिशन जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 45 वर्ष को करंट लगने से उन्हें गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल शाहजहांपुर भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विद्युत सप्लाई बंद करने व मेंटेनेंस हेतु एसडीओ हाइडल को अवगत करा दिया गया है।
जनपद शाहजहांपुर के आबकारी निरीक्षक सदर सौरभ कुमार यादव ने टीम के साथ शराब की दुकानों का वाचन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्यूआर कोड स्कैन कर भौतिक सत्यापन किया। सभी सेल्समैन को ओवर रेट बिक्री करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इसके बाद डब्बो पर चेकिंग की। उन्होंने ढाबा संचालकों को चेताया कि बिना लाइसेंस के शराब का सेवन न कराया जाए।
शाहजहांपुर जनपद के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के स्टेट हाईवे के गांव चौरसिया के निकट नीलकंठ ढाबा के सामने रुहेलखंड डिपो की एक बस ने पैदल यात्री गांव सपाह भावपुर निवासी अखिलेश सिंह 30 वर्ष के पीछे से टक्कर टक्कर मार दी, बस की टक्कर लगने से युवक बस के नीचे आ गया, और ग्रामीण की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई,ग्रामीणों ने बताया वह दिल्ली में मजदूरी करता था और दीपावली से अपने घर पर ही रह रहा था,और आज बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा चौरसिया में पैसे निकालने जा रहा था,तभी यह सड़क हादसा हो गया। वहीं अल्लाहगंज थाने की पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।