30 जनवरी 2024 /सूचना विभाग /शाहजहांपुर आज जनपद शाहजहांपुर के विकास भवन सभागार में जनपद शाहजहांपुर के प्रभारी मंत्री माननीय नरेंद्र कश्यप जी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई | माननीय मंत्री नरेंद्र कश्यप जी के द्वारा विकास, राजस्व तथा लॉ एन्ड ऑर्डर से संबंधित सभी विभागों के प्रदर्शन की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई | नेडा द्वारा जनपद में कुल 139 सोलर प्लांट को सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया है| शासन द्वारा प्रदत्त लक्ष्य के सापेक्ष नेदा की प्रगति 100% रही है | माइक्रो इरिगेशन से संबंधित योजनाओं के विषय में जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया कि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष एक तिहाई कार्य पूर्ण कर लिया गया है| माननीय मंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि अगली बैठक में बकाया कार्यों को पूर्ण किए जाने हेतु कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें | बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 2488 खराब ट्रांसफॉमर्स को बदलने हेतु आवेदन प्राप्त हुए और सभी का निस्तारण सफलतापूर्वक कर दिया गया | माननीय मंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि बिजली विभाग से संबंधित सभी शिकायतों का निस्तारण समय से किया जाना सुनिश्चित करें | पीएम कुसुम योजना के तहत जनपद को कुल 390 सोलर प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसे पूरी तरह से संतृप्त कर दिया गया है | बी सी सखी योजना की खराब प्रदर्शन को लेकर माननीय मंत्री जी ने पीडी डीआरडीए से नाराजगी व्यक्ति की और इसमें सुधार लाने हेतु निर्देशित किया | पर्यटन विकास की समीक्षा में विनीत मिश्र ने प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद एवं मुख्य सचिव एवं पर्यटन सचिव के साथ गत दिनों लखनऊ में हुई बैठक के उपरांत विभाग द्वारा अग्रिम जानकारी मांगी जिस पर पर्यटन सूचना अधिकारी ने बताया कि उसी क्रम में डी पी आर तैयार हो रहा है जो दो दिन में प्राप्त होने की सम्भवना है। सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में चिकित्सा विभाग को ए प्लस कैटिगरी प्राप्त हुआ है | माननीय मंत्री जी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी की प्रशंसा करते हुए श्रेणी को रिटेन करने हेतु निर्देश दिए हैं | जनपद में स्वच्छ भारत मिशन के खराब प्रदर्शन को लेकर माननीय मंत्री जी ने डीपीआरओ घनश्याम सागर से नाराजगी व्यक्त करते हुए स्थिति में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया | डैशबोर्ड रैंकिंग में सामाजिक वानिकी मैं जनपद को डी कैटेगरी में रखा गया है | माननीय मंत्री जी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह को जनपद में हुए सड़क हादसे में बेसहारा हुए बच्चों की शिक्षा हेतु समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए| गोवंश संरक्षण तथा पशु टीकाकरण में जनपद को ए प्लस कैटेगरी में रखा गया है| माननीय विधायक, कटरा विधानसभा द्वारा जनपद में पशु चिकित्सा अधिकारियों की कमी का मुद्दा उठाया गया | जनपद में कुल 31 पदों के सापेक्ष 11 पशु चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध हैं | जिला प्रोबेशन ऑफीसर द्वारा कन्या सुमंगला योजना में बेहतर काम किए जाने पर माननीय मंत्री जी ने उनकी सराहना की | पुलिस विभाग की समीक्षा करते हुए माननीय मंत्री जी ने पुलिस विभाग की 112 सेवा को सी ग्रेड मिलने पर नाराजी व्यक्ति की | गोवध के मामलों में पुलिस विभाग को ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुई है | राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए माननीय मंत्री जी ने कहा कि जनपद का निम्न राजस्व संग्रह स्वीकार करने योग्य नहीं है | उन्होंने एडीएम प्रशासन तथा एडीएम वित्त एवं राजस्व को स्थिति में सुधार लाने हेतु भरसक प्रयास करने के निर्देश दिए हैं | जनपद में व्याप्त ड्रग्स की समस्या को लेकर बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा माननीय मंत्री जी द्वारा निर्देश दिए गए कि इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी इत्यादि की कार्यवाही की जाए | मुख्य विकास अधिकारी श्री श्याम बहादुर सिंह ने माननीय मंत्री जी को यह आश्वासन दिया कि सभी अधिकारी परिश्रम करके अगले माह अच्छी श्रेणी को प्राप्त करेंगे| जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि वह शासन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे | उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व संग्रह में सुधार हेतु चालू वित्त वर्ष के मात्र दो माह ही शेष हैं, यदि राजस्व संग्रह में अपेक्षित सुधार न हुए तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी | माननीय मंत्री जी ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ विभागों की स्थिति बहुत बुरी है | उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को यह स्मरण रखना चाहिए कि उन्हें उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन इकोनामी बनाने में सहयोग प्रदान करना है | इस हेतु राजस्व संग्रह में सुधार अति आवश्यक है | उन्होंने कहा कि वह अपेक्षा करते हैं कि जनपद जल्द ही प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ जिले के रूप में उभरेगा | बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, विधायक तिलहर सलोना कुशवाहा, विधायक कटरा वीर विक्रम सिंह, मंत्री पीडब्लूडी के प्रतिनिधि के रूप में श्री विनीत मिश्रा,जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री श्याम बहादुर सिंह, डीएफओ श्री प्रखर गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके गौतम समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे | .................... जिला सूचना कार्यालय शाहजहांपुर |

जलालाबाद में नेशनल हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा है उसमें रोड के किनारे बिल्कुल बेकार किस्म की घटिया इंटरलॉकिंग की जा रही है।। वही नगर जलालाबाद के अनुराग अग्निहोत्री ने उपजिलाधिकारी प्रार्थना पत्र देकर की शिकायत ठेकेदार से अनुराग अग्निहोत्री ने बात की तो बह ठीक से बात तक नहीं करी और बताया कि तुम जिस किसी से शिकायत करनी हो करो हम सबको पैसा देते हैं ठेकेदार द्वारा खटिया किस्म की ईट लगाई जा रही है अल्लाहगंज नेशनल हाईवे पर घटिया ईंट का प्रयोग हो रहा है उसे तत्काल बंद कराए ठेकेदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाने चाहिए।।

Transcript Unavailable.

ग्राम पंचायत खाईखेड़ा में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत बनाए गए तालाब मे प्रधान व सेक्रेटरी की मिली भगत में अवैध खनन जारी दरअसल हम आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के ब्लाक मदनापुर के क्षेत्र ग्राम पंचायत खाई खेड़ा व नगला दमन मैं बनाए गए अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब में प्रधान ब सेक्रेटरी की मिली भगत में तालाब को 10 फीट गड्ढे में तब्दील कर दिया गया भाई आपको बता दें कि ग्राम पंचायत खाईखेड़ा में देवस्थान के पास अमृत सरोवर तालाब निर्माण कार्य हुआ था जिसमें लगभग 17 लाख 1188 रुपए स्वीकृत किया गया था जो 6 7 2022 को बनकर तैयार हुआ था जिसमें मजदूरों को प्रतिदिन की मजदूरी 213 रुपए दी गई थी वहीं अमृत सरोवर तालाब एक पॉइंट 42 एकड़ में बनके तैयार हुआ था

हमारे बुजर्ग हम से वैज्ञानिक रूप से बहुत आगे थे। थक हार कर वापिश उनकी ही राह पर वापिश आना पड़ रहा है। 1. मिट्टी के बर्तनों से स्टील और प्लास्टिक के बर्तनों तक और फिर कैंसर के खौफ से दोबारा मिट्टी के बर्तनों तक आ जाना। 2. अंगूठाछाप से दस्तखतों (Signatures) पर और फिर अंगूठाछाप (Thumb Scanning) पर आ जाना। 3. फटे हुए सादा कपड़ों से साफ सुथरे और प्रेस किए कपड़ों पर और फिर फैशन के नाम पर अपनी पैंटें फाड़ लेना। 4. सूती से टैरीलीन, टैरीकॉट और फिर वापस सूती पर आ जाना । 5. जयादा मशक़्क़त वाली ज़िंदगी से घबरा कर पढ़ना लिखना और फिर IIM MBA करके आर्गेनिक खेती पर पसीने बहाना। 6. क़ुदरती से प्रोसेसफ़ूड (Canned Food & packed juices) पर और फिर बीमारियों से बचने के लिए दोबारा क़ुदरती खानों पर आ जाना। 7. पुरानी और सादा चीज़ें इस्तेमाल ना करके ब्रांडेड (Branded) पर और फिर आखिरकार जी भर जाने पर पुरानी (Antiques) पर उतरना। 8. बच्चों को इंफेक्शन से डराकर मिट्टी में खेलने से रोकना और फिर घर में बंद करके फिसड्डी बनाना और होश आने पर दोबारा Immunity बढ़ाने के नाम पर मिट्टी से खिलाना.... 9. गाँव, जंगल, से डिस्को पब और चकाचौंध की और भागती हुई दुनियाँ की और से फिर मन की शाँति एवं स्वास्थ के लिये शहर से जँगल गाँव की ओर आना। इससे ये निष्कर्ष निकलता है कि टेक्नॉलॉजी ने जो दिया उससे बेहतर तो प्रकृति ने पहले से दे रखा था।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

प्रेस विज्ञप्ति *सम्पूर्ण जनपद में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, जिलाधिकारी ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर किया नमन* *गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर तथा स्वतंत्रा सेनानियों के आश्रितों को शॉल उढ़ाकर व मोमेटों देकर किया सम्मानित।* *गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा कलेक्ट्रेट में प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिलाधकारी ने की सराहना।* शाहजहांपुर/ दिनांक 26.01.2024/सम्पूर्ण जनपद में हर्षाेल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने गांधी भवन में महात्मा गांधी , लाल बहादुर शास्त्री , सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने नगर निगम परिसर व शहीद उद्यान मे शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। शहीद उद्यान में शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण उपरांत जिलाधिकारी ने शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल पार्क में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल स्मारक व पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा को तिलक लगाकर पुष्प अर्पित करते हुये श्रंद्धाजली दी साथ ही जिलाधिकारी ने खिरनी बाग चौराहा स्तिथ शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में निर्धारित समय प्रातः 8ः30 बजे ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ राष्ट्रगान भी गया तथा सभी को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का संकल्प भी दिलाया। साथ ही उन्होंने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। कलेक्ट्रेट परिसर में गुरूनानक स्कूल, लीड कॉन्वेन्ट, डॉ सुदामा प्रसाद स्कूल तथा स्कॉट गाइड के बच्चों द्वारा विभिन्न देश भक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। जिलाधिकारी ने स्कूल के बच्चों द्वारा किये गये कार्यक्रमों की सराहना करते हुये उन्हे पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को शॉल उढ़ाकर व मोमेंटों देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने भव्य आयोजन करने पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों की सराहना की। कलेक्ट्रेट परिसर में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस राष्ट्रीय पर्व का हम सभी भारतवासियों के लिए विशेष महत्त्व है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ था जिसके अन्तर्गत हमें एक समान रूप से आगे बढ़ने का मौका मिलता है तथा अन्तिम व्यक्ति का उत्थान करने का भी मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकारों की मांग के साथ-साथ कर्तव्यों के महत्त्व एवं दायित्वों को समझना चाहिए। उन्होंने गणतंत्र शब्द की व्याख्या करते हुए कहा कि गण का अर्थ जनता से है तथा तंत्र सरकारी व्यवस्था से है जो कि जनता की सेवा के लिए है। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों प्रेरित करते हुये कहा कि जनता के प्रति उनका सेवाभाव का व्यवहार होना चाहिए। जिलाधिकारी ने डिजिटलीकरण को लेकर कहा कि डिजिटलीकरण से जनता को सुविधिएं प्राप्त हुयी है। आईजीआरएस के माध्यम से किसी भी शिकायत को अब अनदेखा नही किया जा सकता यही गणतंत्र दिवस की सार्थकता है। उन्होने कहा कि सभी जगहा से निराश व्यक्ति जब कलेक्ट्रेट पहुचंता है तो उसे उम्मीद होती है कि यहा से उन्हे सहायता मिलेगी, कलेक्ट्रेट मात्र एक कार्यस्थल नही आकाक्षाओं का प्रतीक है। उन्होने कहा कि साथ ही देश हित में अपने मौलिक कर्तव्यों को भी ध्यान में रखना चाहिए। इस दौरान उन्होने कलेक्ट्रेट में कार्यरत कर्मचारियों की पूरी टीम की सराहना भी की। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किये। पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि मा0 मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य श्री सुरेश कुमार खन्ना जी की अध्यक्षता में आयोजित परेड द्वारा सलामी कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने प्रतिभाग किया। इसके उपरान्त नूरी मरकज़ में लगायी गयी प्रदर्शनी का फीता काट कर उद्धाटन किया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। जिलाधिकारी ने नूरी मरकज़ में स्थित पुस्तकालय को भी देखा। इसी क्रम में उन्होने लोधीपुर स्थित शहीद मौलवी अहमद उल्ला शाह की मजार पर पुष्पाजंलि अर्पित की। *गांधी पुस्तकालय में आयोजित विचार गोष्ठी को जिलाधिकारी ने किया संबोधित।* जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने गांधी पुस्तकालय पहुंच कर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया। उन्होने मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धा सुमन अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर विचार गोष्ठी का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने गांधी जी की विचार धारा की प्रासंगिकता को विस्तार पूर्वक बताया तथा गांधी जी के मनोबल, दृढ़ इच्छा शक्ति, सत्य एवं अहिंसा के बल पर आजादी में उनके द्वारा दिये गये योगदान को याद किया। उन्होने कहा कि आज के समय में गांधी जी का दर्शन अत्यंत प्रासंगिक है तथा भावी पीढ़ी को इस प्रकार की गतिविधियों से अवश्य जोड़ना चाहिए जो उनके विचारों को आगे ले जा सके। ----------------------------- जिला सूचना कार्यालय, शाहजहाँपुर द्वारा प्रसारित।

पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में धूमधाम से मनाया गया* 75वाँ गणतन्त्र दिवस। दिनांक 26.01.2024 को 75वां गणतन्त्र दिवस श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन शाहजहाँपुर को विभिन्न प्रकार के फूलों, गुब्बारों तथा रंगो/रंगोली से सजाया गया। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों तथा पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं द्वारा रैतिक परेड का प्रदर्शन किया गया। पुलिस परिवार के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। पुलिस लाइन शाहजहाँपुर मे आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य, उ0प्र0 सरकार, श्री सुरेश कुमार खन्ना जी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी (मान प्रणाम) ग्रहण करने के बाद श्री अशोक कुमार मीणा,पुलिस अधीक्षक एवं परेड कमाण्डर प्रथम, श्री अमित चौरसिया, पुलिस उपाधीक्षक के साथ सुसज्जित वाहन पर सवार होकर रैतिक परेड का निरीक्षण किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी शाहजहाँपुर व मा0 जनपद न्यायाधीश के अतिरिक्त जनपद के विशिष्ट महानुभाव, प्रशासनिक अधिकारी तथा अन्य गणमान्य नागरिकों, स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों के अतिरिक्त विशाल जनसमूह उपस्थित रहा

Transcript Unavailable.