Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

शाहजहाँपुर/दिनांक 23.01.2024/दिनांक 23.01.2024 को सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस का जागरूक करने के उद्देश्य से गॉंधी फैज-ए-आम कालेज के मैदान में एक मानव श्रंृखला का निर्माण किया गया तथा समस्त उपस्थित जन-मानस को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री संजय कुमार पाण्डेय द्वारा जहां तकनीक के विकास पर जोर देते हुए सभी लोगो से सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन की अपेक्षा की गयी वहीं पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री सुधीर जायसवाल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के बाद होने वाली परेशानियों पर जनता का ध्यान आकृष्ट किया गया। क्षेत्राधिकारी (यातायात) ने सावधानी हटी-दुर्घटना घटी वाक्यांश के आधार पर अपने विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम में एस0पी0 कालेज, जी0एफ0कालेज, आर्य कन्या इण्टर कालेज, आर्य महिला पी0जी0 कालेज, सुदामा प्रसाद बाल विद्या मन्दिर, ओ0सी0एफ0 इण्टर कालेज, सेण्ट पॉल, इस्सलामिया इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज एवं बेसिक शिक्षा परिषद के स्काउट-गाइड सहित लगभग 2400 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री संजय कुमार पाण्डेय मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री सुधीर जायसवाल, क्षेत्राधिकारी (यातायात) श्री बी0एस0वीर कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री हरबंश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री शान्ति भूषण पाण्डेय, जिला बेसिंक शिक्षा अधिकारी श्री रणवीर सिंह, प्रधानाचार्य जी0एफ0 कालेज श्री मो0 तारिक, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) श्री विकाश कुमार यादव, जी0 एफ0 कालेज के एन0सी0सी0 प्रभारी लेफ्टीनेन्ट इमरान खान, एन0एस0एस0 प्रभारी डा0 मो0 शोएब, जिला स्काउट-गाइड मास्टर दपिन्दर कौर, निकहत परवीन सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। --------------- जिला सूचना कार्यालय, शाहजहाँपुर द्वारा प्रसारित।

उत्तरप्रदेश राज्य के शाहजहांपुर से राम निवास शर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि ब्लॉक रोड पर एक टूटी हुई तार है , जिसके कारण हर दिन तार टूट - फूट कर गिरते हैं । कभी - कभी लाइन मैन को तारों को ठीक करने के लिए बुलाया जाता है । छह महीने से बिजली विभाग के कर्मचारी मांग के बहाने बना रहे हैं , अगर केबल का काम जल्द नहीं हुआ तो कोई अप्रिय घटना हो सकती है ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

*छात्र-छात्राओं को किया बालविवाह के विषय में जागरूक----* जनपद शाहजहांनपुर आज दिनांक 23/01/2024 को जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा के निर्देशन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में 'साप्ताहिक गतिविधियों' के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत गुरुनानक पाठशाला व प्राथमिक विद्यालय नवादा में छात्र- छात्राओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला कल्याण विभाग से प्रभारी जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अम्रता दीक्षित द्वारा "चुप्पी तोड़े- खुलकर बोले" इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। महिलाओं ,बालिकाओं को लैंगिक अपराध, बाल विवाह, बालश्रम एवं विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, निराश्रित विधवा पेंशन योजना, और बाल सेवा योजना एवं वन स्टॉप सेंटर, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सामूहिक विवाह योजना ,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना,आदि योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।जेंडर स्पेशलिस्ट कीर्ति मिश्रा द्वारा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 181,112,1098 , 1090,108,1076, के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में विभाग से प्रभारी जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अम्रता दीक्षित, प्रधानाचार्य हरमीत कौर, जेंडर स्पेशलिस्ट कीर्ति मिश्रा,अध्यापिका पूनम शर्मा,पूर्णिमा, अंजू शर्मा,राजवीर आदि स्टाफ मौजूद रहा।

प्रेस विज्ञप्ति शाहजहाँपुर/दिनांक 23.01.2024/ जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम न्यायालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौजूद लोगो से उनकी समस्याओं तथा कोर्ट में लंबित वादो के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने मौजूद सभी लोगो से एक-एक कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही जिलाधिकारी ने लंबे समय से लंबित वादों को स्वयं मुयाना किये जाने हेतु भी प्रकरणों को दर्ज कराया। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को निर्देशित करते हुये कहा कि कोर्ट में बैठ कर दूर-दराज से आने वाले सभी लोगो के संबधित प्रकरणों को प्रतिदिन सुने। उन्होंने कहा कि सुदूर क्षेत्रों से आने वाले लोगो की प्रतिदिन सुनवाई हो, उन्हे तारीख पे तारीख न दी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक समय से लंबित प्रकरणों को स्वयं जांच कर उनका निस्तारण करायें। उन्होने कहा पुराने लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाये। मई खुर्द कला से आये हुये श्री ओमपाल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उनका पट्टा निरस्तीकरण की तरीख है। पट्टा निरस्तीकरण से संबधित मामले में आये लोगो ने जिलाधिकारी से पट्टा निरस्तीकरण रूकवाने हेतु मांग की। निरीक्षण के दौरान मौजूद लोगो में से जरूरतमंद लोगो को जिलाधिकारी ने कंबल भी वितरित किये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे। --------------- जिला सूचना कार्यालय, शाहजहाँपुर द्वारा प्रसारित।

आज दिनांक 19.01.2023 को कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता समिति, नवीन ई-पॉस मशीन व ई-वेइंग मशीन, राशनकार्ड सत्यापन से सम्बन्धित बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सर्वप्रथम माह फरवरी 2024 में नवीन ई-पॉस मशीनों व ई-वेइंग मशीन की स्थापना के दृष्टिगत मशीनों को सुरक्षित रखने तथा ई-वेइंग मशीनों की स्टैम्पिंग कराने हेतु सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह उक्त मशीनों का संरक्षण हेतु स्ट्रांग रूम की भांति स्थान की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा उचित दर विक्रेताओं की ट्रेनिंग हेतु कार्य-योजना तैयार करें। ई-वेइंग मशीनों की स्टैम्पिंग हेतु वरिष्ठ निरीक्षक बांट एवं माप विज्ञान को निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि घटतौली की समस्या को समाप्त किए जाने हेतु इन वेइंग मशीन की स्थापना माह फरवरी 2024. से. सरकार द्वारा की जा रही है। राशनकार्डो के सत्यापन के सम्बन्ध में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि माह के अंत तक सभी ग्राम पंचायतों में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के राशनकार्डों का सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त जो रिक्त ग्राम पंचायतें हैं, उनमें शीघ्र ही प्रस्ताव कराने हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए। नगर क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं के प्रतिनिधि द्वारा यह बिन्दु उठाया गया कि ग्रामीण क्षेत्र की भांति नगर निगम क्षेत्र में भी मॉडल शॉप तैयार कराई जाए। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस बिन्दु पर भी कार्यवाही अतिशीघ्र सुनिश्चित कराई जाएगी। सिंगल स्टेज डिलीवरी से सम्बन्धित उचित दर विक्रेता व परिवहन ठेकेदारों के मध्य भी बैठक की गई जिसमें उचित दर विक्रेता के प्रतिनिधि द्वारा कोई समस्या नहीं बताई गई। बैठक में अधोहस्ताक्षरी के अतिरिक्त सभी उप जिलाधिकारीगण, खण्ड विकास अधिकारी, जिला सतर्कता समिति के सदस्य, परिवहन ठेकेदार तथा उचित दर विक्रेता व उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला सूचना कार्यालय, शाहजहांपुर |

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा शुक्रवार साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर आगामी गणतंत्र दिवस की परेड तैयारीयों का किया गया निरीक्षण