Transcript Unavailable.
यूपी के जनपद शाहजहांपुर के ब्लॉक मदनापुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव तिलोकपुर का मामला जहां गर्भवती महिलाओं का पोषाहार वितरण के समय कुछ गांव के ही लोग दिखाते हैं दबंगई आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार वाटते समय दबंगों ने मचा दी पोषाहार की लूटपाट तिलोकपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर दिखाते हैं तानाशाही आंगनबाड़ी पोषाहार बांटने में हो रही है परेशानी जिससे पात्र गर्भवती महिला बच्चे पोषाहार लेने से रह गए वंचित। महिलाओं गर्भवती महिलाओं बच्चों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम में ड्राइविंग के लिए आवेदन करें
उत्तरप्रदेश राज्य के शाहजहाँपुर से बलराम सिंह यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि मदनापुर के क्षेत्र गाँव बुधवाना में अवैध रूप से नशीली दवाओं की दुकानें चल रही हैं। जबकि कई बच्चों की अवैध ड्रग्स से मृत्यु होने की सूचना है, किसी के पास लाइसेंस नहीं है।
दिनांक 02.06.2024 को थाना अल्हागंज की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नन्हे सिह के मकान के सामने बहद ग्राम धर्मपुर पिडरिया से अभियुक्त नन्हे सिह पुत्र मुन्ना सिह नि0 ग्राम धर्मपुर पिडरिया थाना अल्हागंज जिला शाहजहाँपुर उम्र करीब 58 वर्ष को एक अदद नाजायज देशी तमन्चा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ तथा अभियुक्त हरिवोल पुत्र रामकुमार अग्निहोत्री नि0 ग्राम ब्रह्मगौटिया थाना अल्हागज जनपद शाहजहाँपुर उम्र 24 वर्ष को विचोला जाने वाली सडक पर दूरी करीब 50 मीटर पर थाना अल्हागंज से एक अदद नाजायज देशी तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ किया गिरफ्तार । इस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 174/2024 धारा 3/25 A.ACT व 175/2024 धारा 3/25 A.ACT पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुवाया शाहजहांपुर इंडिया गठबंधन एवं समाजवादी पार्टी से लोकसभा शाहजहांपुर प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप के समर्थन में मुरली पैलेस प्रांगण में जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें अनेक नेताओं ने ज्योत्सना कश्यप के पक्ष में मतदान करने की अपील की
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के शाहजहांपुर से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे किसानों का लगातार शोषण किया जा रहा जिसकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही
मेरा नाम ठाकुर ओमदिर सिंह राठौर है । मैं रानीसाना का प्रदेश उपाध्यक्ष हूँ । तिलहर में एक समुदाय है । जब सड़क राजंदपुर से तिलहर तक जाती है , तो उस पर लगातार तूफान आते हैं जिससे आने - जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी होती है । लेकिन अतिक्रमण के कारण वहां बड़ी मात्रा में छेद होने से लोगों को बाहर निकलने में काफी परेशानी होती है , जो भी वाहन जाए , उन्हें बहुत परेशानी होती है ।
मेरा नाम भिपाल सिंह है , मेरे गाँव में एक नहर है , नहर में एक पुल है,वहाँ कोई पुल नहीं है जिसकारण आना - जाना मुश्किल है ।