Transcript Unavailable.

तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से बाइक सवार नाती एवं दादी की हुई दर्दनाक मौत रिस्तेदार के घर आयोजित तेरहवीं में शामिल होकर घर बापिस जाते समय हुए हादसे का शिकार ललितपुर। जनपद के थाना मड़ावरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपरट के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार दादी और पोते की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि दोनों मृतक मध्य प्रदेश के निवासी हैं, जो थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने रिश्तेदार के यहां तेरहवीं समारोह में शामिल होने के लिए आए थे और घर वापस जाते समय वह सड़क हादसे का शिकार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार समीपबर्ती मध्य प्रदेश के अंतर्गत जनपद सागर के थाना मालथौन अन्तर्गत ग्राम खटोरा निवासी 23 बर्षीय सुग्रीव पुत्र धन सिंह अपनी 60 बर्षीय पारिवारिक दादी कोमलवाई पत्नी स्व.मोहन राय के साथ अपनी बाइक पर स्वार होकर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बम्होरी कलां तेरहवीं के निमंत्रण में शामिल होने आया था। शाम को अपने गॉव वापिस आ रहा था तभी पिपरट गॉव से थोड़े ही आगे मदनपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप क्रमांक यूपी 94 ए.टी. 0043 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर सीओ मड़ावरा आरके श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा धर्मेन्द्र सिंह ने घटना स्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त क्रारकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया और परिजनों को घटना की सूचना दी। उक्त घटना की सूचना पाकर मृतक का भाई हरभजन राय पुत्र धनसिंह राय मौके पर पहुंचा और प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा को शिकायती देकर पूरी घटना से अवगत कराया।

गौपालकों को खातों में गायों के पालने के खर्चे का पैसा ना आने से ग्रामीण परेशान डीएम को शिकायती पत्र देकर उठाई कार्यावाही की मांग अमझरा गौशाला से सरकारी खर्चे पर पालने के लिए ली गई गाय का पैसा सालों से गौपालकों के खातों में नहीं भेजी गई धनराशि गौपाल का आरोप : 2020 से खातों में नहीं आई धनराशि, जनसूचना मांगने पर नहीं दी सूचना ललितपुर। प्रदेश सरकार ने आवारा गोवंसों के संरक्षण के लिए जहां एक और स्थाई और अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल को खुलवाने का काम किया, तो वहीं पर उन्होंने एक योजना को और लागू किया कि जो भी ग्रामीण गौशाला से पालने के लिए गायों को लेगा, उन्हें सरकार गौवंश के संरक्षण हेतु अनुदान भी देगी। प्रदेश सरकार की इस योजना को धरातल पर उतार भी गया, लेकिन अब उसके हालत बद से बत्तर हो रहे है। क्योंकि गौपालको के खातों में सरकार द्वारा भेजे जाने वाली महीने की धनराशि नहीं आ रही है, जिससे गोपालक परेशान दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में गोपालक के परेशान होने का मामला विकासखंड मड़ावरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परौल का है, जहां के ग्रामीण में इलाके की गौशाला से एक गए पालने के लिए ली थी। लेकिन अब उसके खातों में गाय के संरक्षण के लिए धनराशि नहीं भेजी जा रही, जबकि एक गए के साथ अब उसके चार बछड़े और भी है, जिनके पालने की जिम्मेदारी अब उसे ग्रामीण पर है, जिसके पास उन्हें भोजन कराने के लिए धन की व्यवस्था नहीं हो पा रही। उक्त मामले में पीड़ित ग्रामीण ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर पूरे मामले से अवगत कराया और सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग उठाई। इसके साथ ही ग्रामीण का आरोप है कि जब उसने इस मामले में जन सूचना मांगी, तो उसे जन सूचना भी नहीं दी गई। जिससे उसे खातों में भेजी जाने वाली धनराशि के बारे में स्पष्ट जानकारी भी नहीं हो पा रही है। विकासखण्ड मडाबरा के ग्राम पारौल निवासी जगलाल पुत्र कडोरी लाल मंगलबार को जिलाधिकारी कार्यालय पर उपस्थित हुआ, जहां उसने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर अपने गोपालक होने का दावा किया और गौशाला से ली गई गाय और उसके बछड़ों को पालने के लिए मिलने वाले सरकारी धन को दिलाए जाने की मांग उठाई। दिए गए ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि उसने प्रदेश सरकार की योजना के तहत करीब 4 वर्ष पूर्व इलाके में संचालित होने वाले अमझरा गौवंश आश्रय स्थल से एक गाय पालने के लिए ली थी। क्योंकि सरकार की योजना के तहत एक गाय पालने की एवज में 900 रुपये प्रतिमाह गोपालको के खातों में भेजा जाता है। गाय लेने के बाद कुछ समय तक तो उसके खाते में योजना के अनुसार गाय की संरक्षण और देखरेख के लिए धनराशि भेजी गई लेकिन सन 2020 से भेजी जाने वाली धनराशि बंद कर दी गई जबकि वह लगातार गाय को पल रहा है और वर्तमान समय में गाय के साथ उसके तीन बछड़े भी है जिनके पालने की जिम्मेदारी उसे पर है इसके बावजूद अधिकारियों द्वारा उसके खातों में गाय को पालने वाली धनराशि नहीं भेजी जा रही जिससे उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कई बार उसने इस बाबत अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया लेकिन इस मामले में अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उसने 11 जनवरी 2024 को एक प्रार्थना पत्र दिया था इसके बाद माह अक्टूबर नवंबर दिसंबर 2023 की 2700 रुपए की धनराशि उसके बैंक खाते में भेजी गई थी और उसके बाद अब तक कोई धनराशि नहीं आई इसके पहले पिछले 3 सालों की भी कोई धनराशि उसे नहीं दी गई इसके संबंध में उसने एक जन सूचना भी मांगी थी तो अधिकारियों ने उसे उक्त जन सूचना नहीं दी जिससे उसे जानकारी नहीं हो पा रही कि पिछले समय में पैसा उसकी खाते में भेजा गया है या नहीं। ग्रामीण ने एक बार फिर जिला प्रशासन से गाय और बछड़ों को पालने के संबंध में धनराशि दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

राखपंचमपुर के पास से निकली रेललाइन पर मिला अज्ञात का शव दस्ताबेजों के अभाव में नहीं हो सकी शिनाख्त मृतक की जेब से मिले सिर्फ तीस रुपयों की नगदी ललितपुर। झांसी-बीना रेल लाइन पर जनपद की सीमा में क्षत-विक्षित अवस्था में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ राहगीरो ने देखा, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया । मृतक के पास से कोई ऐसा दस्तावेज बरामद नहीं हुआ जिससे उसकी शिनाख्त हो सके, मृतक की जेब से कुछ नगदी भी बरामद हुई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना जखौरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम राखपंचमपुर के पास से निकली हुई अप रेलवे लाइन पर स्थित खंभा नंबर 1052/01-03 के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षित अवस्था में शव पड़ा हुआ वहां से निकलने वाले स्थानीय राहगीरों ने देखा, तो इसकी सूचना तत्काल जखौरा पुलिस को दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची जखौरा पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया और उसके कपड़ों की तलाशी ली, तो उसके पास से कोई ऐसा दस्तावेज बरामद नहीं हुआ जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। हालांकि मृतक की शर्ट की जेब से सिर्फ 30 रुपये की नगदी बरामद हुई। शव के आसपास कोई ऐसा सामान भी बरामद नहीं हुआ जिससे मृतक की पहचान हो सके। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया और उसकी शिनाख्त में जुट गई है । बताया गया है कि मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास होगी और वह चेक की शर्ट व एवं हरे रंग का पैंट पहने हुए था। अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रेन में यात्रा करते समय हो सकता है कोई यात्री ट्रेन के गेट पर खड़ा हो और ठंड लगने के कारण वह गिरकर मौत के मुंह में समा गया हो फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।

मेरा नाम राधिका है ललितपुर मोबाइल वाणी से जी जी आपका नाम क्या है मेरा नाम है मनीषा से मनीषा कहाँ से बड़म्ब बड़बेलोक से क्या करते है आप । खाना पकाने वाले बच्चे क्या झंझट करते हैं हमारा पति बना है ना कलश काट बना हैरा नहीं बटा है क्या मदद किया है हमें यह मदद चाहिए ।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला ललितपुर से हमारे श्रोता, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है जिसके कारण वह बहुत परेशां है।

मेरा नाम मेरा नाम समा तिवारी है जिला ललितपुर गाँव बतासी मैं कहना चाहता हूँ कि जो विवाहित महिलाएँ हैं , उनका मतलब परेशानी है , बहुत सारी विधवा पेंशन नहीं आ रही है । उनके लिए कम से कम एक साल के लिए जाएं ।

सरकार की महत्वाकांक्षी "हर घर नल" योजना बनी ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब देवरान व खजरा गांव में डाली जा रही पाइप लाइन के ठेकेदार द्वारा की जा रही लापरवाही से ग्रामीण हो रहे परेशान पाइप लाइन डालने के लिए की गई खुदाई से क्षतिग्रस्त सड़कों व नालियों का निर्माण न होने से हालात खराब पानी सड़कों पर बहने से ग्रामीणों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना ललितपुर। जहां एक ओर केंद्र सरकार महत्वाकांक्षी "हर घर नल योजना" के तहत गांव के ग्रामीणों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठा रही है और धरातल पर भी उतारने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। तो वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता और ठेकेदार की लापरवाही ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बनती नजर आ रही है। आज जनपद के अधिकतर गांवों में इस योजना की धरातलीय स्थिति काफी खराब है और घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा बल्कि यह पानी सड़कों पर बर्बाद हो रहा है। आलम यह है कि विकासखण्ड बार के ग्राम देवरान व खजरा में डाली गई घटिया किस्म की पाइप लाइन से पानी का रिसाव होने से घरोंतक पानी नहीं पहुंच रहा, तो वहीं पाइप लाइन डालने के लिए को दी गई सड़क और क्षतिग्रस्त की गई नालियों को भी ठीक नहीं कराया जा रहा, जिससे ग्रामीणों के लिए यह योजना परेशानी का सबक बन गई है। ग्रामीणों अधिकारियों से गुहार लगाई है कि गांव की पाइपलाइन को ठीक करवा कर यहां की नालियों और क्षतिग्रस्त सड़कों को भी दुस्त कराया जाए ताकि ग्रामीण आसानी से आवागमन कर सके।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तेज प्रहार के कारण टूटी शिर की हड्डी से हुई महिला की मौत का खुलासा मृतिका के भाई की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज करने की कवायद तेज दंपति के विवाद में शराबी पति की मारपीट से हुई थी महिला की मौत घटना की सूचना पर एसपी सीओ ने फॉरेसिक टीम और पुलिस बल के साथ किया था घटनास्थल का निरीक्षण आरोपी पति को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ मृतिका के भाई के साथ सास ससुर ने लगाये मारपीट कर हत्या करने के आरोप सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला ख़िरकापुरा में हुई महिला के मौत के मामले में शराबी पति पर हुआ हत्या का मामला दर्ज शनिवार को शराबी पति की पिटाई के बाद महिला का शव उसके ही घर से किया गया था बरामद

शराब पीने पिलाने को लेकर उतपन्न हुए विवाद में दोस्तों के दो पक्षों में हुआ पथराव बावल की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकार सदर कोतवाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर बबाल को कराया शांत शांति व्यवस्था वहाल करने के उद्देशय से मुहल्ले में पुलिस बल तैनात सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अति संवेदनशील इलाके मोहल्ला जेल चौराहे की घटना