Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला ललितपुर से लोकपाल , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उनके राशन कार्ड में नाम काट दिया गया है जिससे उनको राशन नहीं मिल रहा है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला ललितपुर से हमारे श्रोता , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है। जिसके कारण वह बहुत परेशान है।

योगी सरकार की पुलिस कर नशे की कारोबारी पर कड़ा प्रहार एसओजी टीम व तालबेहट कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे चेकिंग और गस्त अभियान के दौरान की गई छापामार कार्रवाई में पुलिस ने दो गाड़ियों से 25 लाख की कीमत का करीब 95 किग्रा गांजा किया बरामद इसके साथ ही दो कारों के साथ पांच अन्तर्राजीय गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार गांजा तस्करों में एक डॉक्टर और एक नगर पालिका कर्मी शामिल पुलिस ने कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के अंतर्गत सनौर राजवाड़ा नहर की पुलिया से अभियुक्तों को किया गिरफ्तार करीब 90 पैकिटों में गांजा किया गया था पैक पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए अभियुक्त को भेजा जेल सफलता के लिए पुलिस को 25000 रुपयों का इनाम देने की घोषणा

शादी समारोह में जमकर थिरके प्रदेश सरकार के श्रमसेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पथ मन्नू कोरी, बीडियो शोशल मीडिया पर हुआ वायरल जिला पंचायत में कार्यरत इंजीनियर अंकित नायक की शादी में शामिल होने के लिए अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ पहुंचे थे राज्य मंत्री निकलती हुई बरात में बज रहे मनभावन संगीत पर थिरकने से अपने आप को नहीं रोक सके राज्य मंत्री शहर के राजघाट रोड पर स्थित एक रिसॉर्ट में जा रही थी बारात

तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से बाइक सवार नाती एवं दादी की हुई दर्दनाक मौत रिस्तेदार के घर आयोजित तेरहवीं में शामिल होकर घर बापिस जाते समय हुए हादसे का शिकार ललितपुर। जनपद के थाना मड़ावरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपरट के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार दादी और पोते की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि दोनों मृतक मध्य प्रदेश के निवासी हैं, जो थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने रिश्तेदार के यहां तेरहवीं समारोह में शामिल होने के लिए आए थे और घर वापस जाते समय वह सड़क हादसे का शिकार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार समीपबर्ती मध्य प्रदेश के अंतर्गत जनपद सागर के थाना मालथौन अन्तर्गत ग्राम खटोरा निवासी 23 बर्षीय सुग्रीव पुत्र धन सिंह अपनी 60 बर्षीय पारिवारिक दादी कोमलवाई पत्नी स्व.मोहन राय के साथ अपनी बाइक पर स्वार होकर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बम्होरी कलां तेरहवीं के निमंत्रण में शामिल होने आया था। शाम को अपने गॉव वापिस आ रहा था तभी पिपरट गॉव से थोड़े ही आगे मदनपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप क्रमांक यूपी 94 ए.टी. 0043 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर सीओ मड़ावरा आरके श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा धर्मेन्द्र सिंह ने घटना स्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त क्रारकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया और परिजनों को घटना की सूचना दी। उक्त घटना की सूचना पाकर मृतक का भाई हरभजन राय पुत्र धनसिंह राय मौके पर पहुंचा और प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा को शिकायती देकर पूरी घटना से अवगत कराया।

गौपालकों को खातों में गायों के पालने के खर्चे का पैसा ना आने से ग्रामीण परेशान डीएम को शिकायती पत्र देकर उठाई कार्यावाही की मांग अमझरा गौशाला से सरकारी खर्चे पर पालने के लिए ली गई गाय का पैसा सालों से गौपालकों के खातों में नहीं भेजी गई धनराशि गौपाल का आरोप : 2020 से खातों में नहीं आई धनराशि, जनसूचना मांगने पर नहीं दी सूचना ललितपुर। प्रदेश सरकार ने आवारा गोवंसों के संरक्षण के लिए जहां एक और स्थाई और अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल को खुलवाने का काम किया, तो वहीं पर उन्होंने एक योजना को और लागू किया कि जो भी ग्रामीण गौशाला से पालने के लिए गायों को लेगा, उन्हें सरकार गौवंश के संरक्षण हेतु अनुदान भी देगी। प्रदेश सरकार की इस योजना को धरातल पर उतार भी गया, लेकिन अब उसके हालत बद से बत्तर हो रहे है। क्योंकि गौपालको के खातों में सरकार द्वारा भेजे जाने वाली महीने की धनराशि नहीं आ रही है, जिससे गोपालक परेशान दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में गोपालक के परेशान होने का मामला विकासखंड मड़ावरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परौल का है, जहां के ग्रामीण में इलाके की गौशाला से एक गए पालने के लिए ली थी। लेकिन अब उसके खातों में गाय के संरक्षण के लिए धनराशि नहीं भेजी जा रही, जबकि एक गए के साथ अब उसके चार बछड़े और भी है, जिनके पालने की जिम्मेदारी अब उसे ग्रामीण पर है, जिसके पास उन्हें भोजन कराने के लिए धन की व्यवस्था नहीं हो पा रही। उक्त मामले में पीड़ित ग्रामीण ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर पूरे मामले से अवगत कराया और सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग उठाई। इसके साथ ही ग्रामीण का आरोप है कि जब उसने इस मामले में जन सूचना मांगी, तो उसे जन सूचना भी नहीं दी गई। जिससे उसे खातों में भेजी जाने वाली धनराशि के बारे में स्पष्ट जानकारी भी नहीं हो पा रही है। विकासखण्ड मडाबरा के ग्राम पारौल निवासी जगलाल पुत्र कडोरी लाल मंगलबार को जिलाधिकारी कार्यालय पर उपस्थित हुआ, जहां उसने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर अपने गोपालक होने का दावा किया और गौशाला से ली गई गाय और उसके बछड़ों को पालने के लिए मिलने वाले सरकारी धन को दिलाए जाने की मांग उठाई। दिए गए ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि उसने प्रदेश सरकार की योजना के तहत करीब 4 वर्ष पूर्व इलाके में संचालित होने वाले अमझरा गौवंश आश्रय स्थल से एक गाय पालने के लिए ली थी। क्योंकि सरकार की योजना के तहत एक गाय पालने की एवज में 900 रुपये प्रतिमाह गोपालको के खातों में भेजा जाता है। गाय लेने के बाद कुछ समय तक तो उसके खाते में योजना के अनुसार गाय की संरक्षण और देखरेख के लिए धनराशि भेजी गई लेकिन सन 2020 से भेजी जाने वाली धनराशि बंद कर दी गई जबकि वह लगातार गाय को पल रहा है और वर्तमान समय में गाय के साथ उसके तीन बछड़े भी है जिनके पालने की जिम्मेदारी उसे पर है इसके बावजूद अधिकारियों द्वारा उसके खातों में गाय को पालने वाली धनराशि नहीं भेजी जा रही जिससे उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कई बार उसने इस बाबत अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया लेकिन इस मामले में अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उसने 11 जनवरी 2024 को एक प्रार्थना पत्र दिया था इसके बाद माह अक्टूबर नवंबर दिसंबर 2023 की 2700 रुपए की धनराशि उसके बैंक खाते में भेजी गई थी और उसके बाद अब तक कोई धनराशि नहीं आई इसके पहले पिछले 3 सालों की भी कोई धनराशि उसे नहीं दी गई इसके संबंध में उसने एक जन सूचना भी मांगी थी तो अधिकारियों ने उसे उक्त जन सूचना नहीं दी जिससे उसे जानकारी नहीं हो पा रही कि पिछले समय में पैसा उसकी खाते में भेजा गया है या नहीं। ग्रामीण ने एक बार फिर जिला प्रशासन से गाय और बछड़ों को पालने के संबंध में धनराशि दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

राखपंचमपुर के पास से निकली रेललाइन पर मिला अज्ञात का शव दस्ताबेजों के अभाव में नहीं हो सकी शिनाख्त मृतक की जेब से मिले सिर्फ तीस रुपयों की नगदी ललितपुर। झांसी-बीना रेल लाइन पर जनपद की सीमा में क्षत-विक्षित अवस्था में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ राहगीरो ने देखा, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया । मृतक के पास से कोई ऐसा दस्तावेज बरामद नहीं हुआ जिससे उसकी शिनाख्त हो सके, मृतक की जेब से कुछ नगदी भी बरामद हुई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना जखौरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम राखपंचमपुर के पास से निकली हुई अप रेलवे लाइन पर स्थित खंभा नंबर 1052/01-03 के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षित अवस्था में शव पड़ा हुआ वहां से निकलने वाले स्थानीय राहगीरों ने देखा, तो इसकी सूचना तत्काल जखौरा पुलिस को दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची जखौरा पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया और उसके कपड़ों की तलाशी ली, तो उसके पास से कोई ऐसा दस्तावेज बरामद नहीं हुआ जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। हालांकि मृतक की शर्ट की जेब से सिर्फ 30 रुपये की नगदी बरामद हुई। शव के आसपास कोई ऐसा सामान भी बरामद नहीं हुआ जिससे मृतक की पहचान हो सके। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया और उसकी शिनाख्त में जुट गई है । बताया गया है कि मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास होगी और वह चेक की शर्ट व एवं हरे रंग का पैंट पहने हुए था। अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रेन में यात्रा करते समय हो सकता है कोई यात्री ट्रेन के गेट पर खड़ा हो और ठंड लगने के कारण वह गिरकर मौत के मुंह में समा गया हो फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।

पूर्ण शुचिता व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगी पुलिस भर्ती परीक्षा : डीएम शासन के निर्देशों का कड़ाई से होगा पालन, अफवाहों पर रहेगी विशेष निगरानी केंद्र पर मोबाइल, पेन ड्राइव, कैमरा, घड़ी,चाबी,ब्लूटूथ सहित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व अन्य सामग्री प्रतिबंधित रहेगी सेक्टर, स्टेटिक, जोनल मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों को पूर्व से ही व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने व भ्रमणशील रहने के निर्देश सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न होगी परीक्षा, केंद्रवार पुलिस बल की तैनाती ललितपुर। दिनांक 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा की व्यवस्थाओं एवं नकलविहीन, शुचितापूर्ण व शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सेक्टर, स्टेटिक, जोनल मजिस्ट्रेटों एवं केंद्र व्यवस्थापकों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा से एक दिन पूर्व केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें, कमी है तो उसे पूर्ण करा लें। परीक्षा पूर्ण रूप से सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न होगी इसलिए कंट्रोल रूम में सीसीटीवी मानक के अनुसार हैं या नहीं, स्पष्ट कर लें। शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। इसलिए सभी गाइडलाइंस का अच्छी तरह अध्यन कर लें, साथ ही भ्रामक खबरों वा अफवाहों पर निगरानी रखें व उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें। केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने की उचित व्यवस्था करने, सीसीटीवी कैमरों को चेक करने, परीक्षा में नकल पर पूर्णतः रोक लगाने और परीक्षा की शुचितापूर्ण संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहे,  जनपद में यातायात व्यवस्था सुचारू रखें तथा संबंधित अधिकारी पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षा की संवेदनशीलता के दृष्टिगत भ्रमणशील रहें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर कागज, पेंसिल बाक्स, कैलकुलेटर, पर्स, सनग्लासेस, टोपी, ज्वैलरी, खाने-पीने के सामान, मोबाइल, पेन ड्राइव, कैमरा, घड़ी, चाबी, ब्लूटूथ, डिजिटल पेन, हेल्थ बैंड का सामान नहीं लाया जा सकेगा। परीक्षा केंद्रों के दो सौ मीटर दायरे में फोटोकॉपी की दुकानें बंद होंगी। इसके साथ ही परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए लगी होड़ भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर पोने चार सौ लोगों ने ली भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ललितपुर । भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने हेतु भारी भीड़ उमड़ के आई । इसमें समाज के सभी वर्गों के लोग जैसा कि भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व की इच्छा है कि सर्वस्पर्शी यानी समाज के हर वर्ग से प्रतिनिधित्व हो और आज पार्टी कार्यालय पर सर्व समाज उपस्थित भी था। जिला कार्यालय पर मंगलबार को सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड के प्रयासों से उन के समक्ष तथा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजकुमार जैन के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के ज्वाईंनिंग कमेटी के जिला संयोजक प्रदीप चौवे ने विभिन्न दलों से आये और समाज के विभिन्न वर्गों से लगभग पोने चार सौ लोगों को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करायी और भारतीय जनता पार्टी की रीतियों नीतियों को गृहण करने की अपेक्षा की। इस अवसर पर जिला कुशवाहा समाज ललितपुर के अध्यक्ष भजनलाल कुशवाहा माते, कुशवाहा पंचायत के अध्यक्ष सुजान कुशवाहा, प्रजापति समाज तालबेहट के अध्यक्ष राजेंद्र प्रजापति ,कोषाध्यक्ष सतीश प्रजापति ,पाल समाज के मुखिया नेम सिंह पाल, केवट समाज के मुखिया करण रैकवार, रजक समाज के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार रजक, करमरा प्रधान मुकेश कुमार श्रीवास एडवोकेट, हलके राम बठारी प्रबंधक संत गाडगे महाराज जन सेवा समिति रजक समाज ,महेंद्र रजक कोषाध्यक्ष मुन्ना लाल रजक जिला उपाध्यक्ष, डॉ विजय प्रताप सिंह जिला सलाहकार तालबेहट ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र पाल सिंह ,पूर्व प्रधान विचार करन सिंह,तालबेहट नगर पंचायत के पार्षद गण शिवम रजक, दीपक गोस्वामी, राजेश झा, पूर्व प्रधान जखौरा नीरज जायसवाल, सहरिया समाज के जिला अध्यक्ष जाहर सिंह सहरिया, कुशवाहा भाईचारा समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, माते कुशवाहा समाज सुंदरलाल करीला, ध्रुव कुटी समाज तालबेहट किशन कुमार, सेक्टर अध्यक्ष बसपा जाहर सिंह ,ध्रुव कुटी संरक्षक तालबेहट रामप्रसाद ,युवा कुशवाहा समाज तालबेहट अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, साहू समाज के जिला अध्यक्ष संतोष साहू ,बसपा जिला पंचायत सदस्य के पूर्व प्रत्याशी बब्बू राजा, कुर्मी समाज के युवा अध्यक्ष रानू निरंजन एरा, पूर्व प्रधान विजरोठा करण कुशवाहा, सपा के पूर्व जिला सचिव निखिल शर्मा, बीएसपी सेक्टर अध्यक्ष परशु कुशवाहा, ग्राम प्रधान पारोन माधव यादव ,पूर्व प्रधान सेमरा डांग दीपक राजा ,पूर्व उपाध्यक्ष सपा जगदीश कंचन ,सैक्टर अध्यक्ष वीएसपी परसू कुशवाहा,नगर पालिका परिषद की पाषर्दगण श्रीमती कीर्ति अमित नायक, श्रीमती पुष्पा राजा ,युवा ब्राह्मण मंडल अध्यक्ष के के गंगेले सहित पोने चार सौ समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर श्रम सेवा राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने से यह स्पष्ट हो जाता है कि सब का विश्वास भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में है। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने सभी का स्वागत करते हुए उन्हें भारतीय जनता पार्टी की प्रतीक टोपी और अंगवस्त्र प्रदान किया। ज्वाइनिंग कमेटी के जिला संयोजक प्रदीप चौवे ने भारतीय जनता पार्टी के कुनबे में वे हिसाब बड़ाव होने से लगता है कि विपक्ष मुद्दा विहीन है इसीलिए उसका कार्यकर्ता लगातार टूट रहा है। पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड ने कहा कि आप सब का भाजपा में स्वागत है और अब आपके कर्तव्य भी भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के अनुरूप होना चाहिए और हर सुख दुःख में हमें साथ रहने की प्रेरणा होनी चाहिए। अन्त में जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबको भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल होकर ऐसा ही लगेगा जैसे कि अपने परिवार में पुनः शामिल हो गये हों। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने की एवं संचालन जिला ज्वाइनिंग कमेटी के संयोजक प्रदीप चौवे ने किया।।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन, श्रम सेवा राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, ज्वाइनिंग कमेटी के जिला संयोजक प्रदीप चौवे, निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड, पूर्व अध्यक्ष हरी राम निरंजन, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, बंशीधर श्रीवास,महेश श्रीवास्तव भैया, बलराम सिंह लोधी,जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया,क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी,सहकारी बैंक उपाध्यक्ष श्रीकांत कुशवाहा,गन्धर्व सिंह लोधी बाबू जी, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, रुचिका बुन्देला, श्रीमती लक्ष्मी रावत, सुनीता पन्थ, किरण सैन, शशिशेखर पांडेय, संदीप सिंह बुन्देला,मोर्चा अध्यक्ष गण नीतेश संज्ञा, सुरेन्द्र प्रताप सिंह रजक, सोनू चौवे, किंजिल्ग हुड्डैत,मौसम नायक, गजेंद्र प्रताप सिंह लोधी, अरस्तु उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।