ललितपुर । शराब पीने पिलाने को लेकर उतपन्न हुए विवाद में दोस्तों के दो पक्षों में हुआ पथराव बावल की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकार सदर कोतवाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर बबाल को कराया शांत शांति व्यवस्था वहाल करने के उद्देशय से मुहल्ले में पुलिस बल तैनात सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अति संवेदनशील इलाके मोहल्ला जेल चौराहे की घटना

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत ललितपुर। सरसों की फसल में छिड़काव के लिए दवा लेकर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना को लेकर मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम महरौनी खुर्द निवासी सोबरन सिंह पुत्र फूलसिंह ने तहरीर में पुलिस को बताया कि उसका भाई 2 फरवरी 2024 को गांव में स्थित खेत में खड़ी सरसों की फसल में छिड़काव के लिए दवा लेने ललितपुर गया हुआ था। बताया कि वह अपनी बुलट संख्या यू.पी. 94 ए.ई. 4317 से दवा लेकर रात करीब 9.30 बजे लौट रहा था। बताया कि वह ग्राम रोंडा में बिजौरिया पुल के पास तक पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसके भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। बताया कि उसके भाई का पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया था और उक्त मोटर साइकिल भी पीछे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी। पीडि़त ने पुलिस से हाई-वे पर लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग निकलवाकर दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए व 427 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। 

पैमाइश हुयी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर दस लोगों पर दर्ज की एफआईआर ललितपुर। राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ जमीन की पैमाइश होकर हदबंदी और पत्थर गड्डी होने के बावजूद भी विपक्षियों द्वारा जबरन खेत में घुसकर अवैध कब्जा करते हुये फसल का बीज बोने का आरोप लगाते हुये पीडि़त परिवार ने पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगायी है। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम करगन निवासी वीर सिंह पुत्र जशरथ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके रिश्तेदार ब्लाक मड़ावरा के ग्राम टोरी निवासी जबरा पुत्र मुन्ना अहिरवार के नाम पर आराजी संख्या 1217/2 रकवा 1.457 हे. जो कि ग्राम करगन में स्थित है, जिस पर वह काबिज है। बताया कि इस जमीन की पैमाइश, हदबंदी और पत्थर गड्डी 23 नवम्बर 2023 को राजस्व टीम व पुलिस बल के सहयोग से की जा चुकी है। बावजूद इसके भी रामेश्वर व अजय सिंह पुत्रगण मुन्नालाल, किरन पत्नी अजय सिंह, रामदेवी पत्नी रामेश्वर, लाखन सिहं पुत्र राजाराम, प्रताप सिंह पुत्र राजाराम, राजाराम पुत्र मेहरबान, बलवीर, केहर व बृजपाल पुत्रगण जशरथ उसकी जमीन पर जबरन कब्जा किये हुये है। बताया कि उक्त लोगों ने अवैध कब्जे वाली जमीन पर रातों रात फसल बो दी, जबकि उक्त आराजी से उक्त लोगों को कोई लेना-देना नहीं है और न ही किसी प्रकार का कोई सम्बन्ध या सरोकार है। पीडि़त ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर उक्त लोगों के खिलाफ धारा 434 व 447 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

पति पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप ललितपुर। पति पर शराब पीकर गाली-गलौज व मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुये महिला ने एक शिकायती पत्र थाना जखौरा पुलिस को सौंपा है। शिकायती पत्र में जखौरा क्षेत्र के कस्बा बांसी निवासी मीना गुप्ता ने बताया कि उसका पति सत्यनारायण गुप्ता पुत्र रामानन्द गुप्ता उसे काफी परेशान किये हुये है। बताया कि आये दिन वह शराब के नशे में धुत्त होकर उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करता है। उसने यह भी बताया कि 5 फरवरी को शाम करीब 6.30 बजे उसके पति ने घरेलू बातों को लेकर उसके साथ गाली-गलौज कर दी। विरोध करने पर मारपीट करते हुये जान से मारकर फेंकने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि उसका पति उसके साथ पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है। पीडि़त महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

साहब... बीमा कंपनी से खराब हुई फसल का बीमा क्लेम दिलाइए कोहरा और पाला पड़ने से मटर की फसल खराब होने से किसान चिंतित खराब फसल की सूचना देने के एक माह गुजरने के बाद भी बीमा कम्पनी ने नहीं ली सुध डीएम को शिकायती पत्र देकर कम्पनी से फसली बीमा क्लेम दिलाने की उठाई मांग ललितपुर। जनपद में जनवरी और फरवरी माह में भीषण सर्दी पड़ने के कारण घना कोहरा छाया रहा और कई जगहों पर पाला भी पड़ा । खराब मौसम में घना कोहरा छाने और पाला पड़ने से रवि के सीजन की मटर और अन्य दलहनों की फसले खराब हो गई है या फिर खराब होने की कगार पर है, जिसका असर जनपद में भी देखा जा रहा है। ऐसे ही मामले में एक किसान अपने खेतों में खराब हुई मटर की फसल को लेकर कलैक्ट्रेट परिसर में उपस्थित हुआ, जहां उसने जिला अधिकारी को संबोधित कर ज्ञापन देकर फसल बीमा क्लेम दिलाए जाने की मांग उठाई। आरोप है कि बीमा कंपनी ए.आइ.सी. एग्रीकल्चर इंश्योरेंस को उसने खराब फसल के बारे में एक महत्वपूर्ण सूचना दी थी लेकिन कंपनी ने अब तक उनके खेतों का सर्वे नहीं किया, क्योंकि बीमा कंपनी उन्हें क्लेम नहीं देना चाहती।

ग्राम बड़ौदा डांग निवासी वृद्ध व्यक्ति ने ग्राम प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप सरकार से की योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की मांग जिला ललितपुर ब्लॉक बार के अंतर्गत ग्राम बड़ौदा डांग निवासी भगवान दास झा ने बताया है कि उसने प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया था मगर उसके लिए अभी तक प्रधानमंत्री आवास की कोई भी किस्त नहीं दी गई है वह गरीब परिवार से है और उसका कच्चा मकान है पीड़ित ने बताया है कि उसके लिए सरकारी योजनाओं का कोई भी लाभ नहीं मिला है जिससे वह काफी परेशान है पीड़ित ने बताया है कि उसने इस संबंध में ग्राम प्रधान से बात की थी मगर ग्राम प्रधान द्वारा सुविधा शुल्क मांगा जाता है जिससे पीड़ित काफी परेशान है पीड़ित ने मीडिया के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की मांग की है। लक्ष्मण सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

ललितपुर जिले के ब्लॉक बार अंतर्गत बरोदा डांग का रोड 5 किलोमीटर रोड जर्जर हालात में जिससे यहां पर रोड पर आने जाने बाले लोगों को काफी दिक्कत और मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीणो में भारी आक्रोश व्याप्त है और जल्द से जल्द सड़क बनाए जाने की मांग की है.. लक्ष्मण सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

ललितपुर जिला चिकित्सालय प्रागण मे दो पक्ष एक दूसरे को देते रहे गालीयां एवं जमकर चले लात घूसे वीडियो बायरल सूत्रो की माने तो सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला तालाबपुरा में कोई प्रोग्राम चल रहा था जिस पर रोड पर खड़ी कर में एक मोटरसाइकिल टकरा गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गए जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर उनका इलाज किया गया उसके बाद दोनों पक्षों के लोग जिला चिकित्सालय में एकत्रित होने लगे और किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर गाली-गलौज होने लगी एवं जमकर लात घुसे चलने लगे जिला चिकित्सालय मैं बवाल मचाने के बाद दोनों पक्ष वहां से भाग खड़े हुए मैं यह पूरा ड्रामा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

ललितपुर सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला आजादपुरा तृतीया की में सड़क काफी खराब है यहां से लोगों को निकालने में काफी परेशानी होती है पूरी सड़क पर गड्ढे हैं सुबह-सुबह स्कूली बच्चे और बुजुर्गों को निकालने में सुविधा होती है। मोहल्ले वासियों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर सड़क बनवाई जाने की मांग की है

ललितपुर जिले के थाना मड़ावरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़ौली में कल शाम से गायब डाक कर्मचारी की पुत्री का शव आज गांव के एक कुएं में उतराता मिला जिस इलाके में सनसनी फैल गई थाना मड़ावरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से युवती के शव को कुए से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुटी.