राखपंचमपुर के पास से निकली रेललाइन पर मिला अज्ञात का शव दस्ताबेजों के अभाव में नहीं हो सकी शिनाख्त मृतक की जेब से मिले सिर्फ तीस रुपयों की नगदी ललितपुर। झांसी-बीना रेल लाइन पर जनपद की सीमा में क्षत-विक्षित अवस्था में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ राहगीरो ने देखा, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया । मृतक के पास से कोई ऐसा दस्तावेज बरामद नहीं हुआ जिससे उसकी शिनाख्त हो सके, मृतक की जेब से कुछ नगदी भी बरामद हुई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना जखौरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम राखपंचमपुर के पास से निकली हुई अप रेलवे लाइन पर स्थित खंभा नंबर 1052/01-03 के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षित अवस्था में शव पड़ा हुआ वहां से निकलने वाले स्थानीय राहगीरों ने देखा, तो इसकी सूचना तत्काल जखौरा पुलिस को दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची जखौरा पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया और उसके कपड़ों की तलाशी ली, तो उसके पास से कोई ऐसा दस्तावेज बरामद नहीं हुआ जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। हालांकि मृतक की शर्ट की जेब से सिर्फ 30 रुपये की नगदी बरामद हुई। शव के आसपास कोई ऐसा सामान भी बरामद नहीं हुआ जिससे मृतक की पहचान हो सके। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया और उसकी शिनाख्त में जुट गई है । बताया गया है कि मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास होगी और वह चेक की शर्ट व एवं हरे रंग का पैंट पहने हुए था। अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रेन में यात्रा करते समय हो सकता है कोई यात्री ट्रेन के गेट पर खड़ा हो और ठंड लगने के कारण वह गिरकर मौत के मुंह में समा गया हो फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।

पूर्ण शुचिता व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगी पुलिस भर्ती परीक्षा : डीएम शासन के निर्देशों का कड़ाई से होगा पालन, अफवाहों पर रहेगी विशेष निगरानी केंद्र पर मोबाइल, पेन ड्राइव, कैमरा, घड़ी,चाबी,ब्लूटूथ सहित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व अन्य सामग्री प्रतिबंधित रहेगी सेक्टर, स्टेटिक, जोनल मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों को पूर्व से ही व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने व भ्रमणशील रहने के निर्देश सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न होगी परीक्षा, केंद्रवार पुलिस बल की तैनाती ललितपुर। दिनांक 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा की व्यवस्थाओं एवं नकलविहीन, शुचितापूर्ण व शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सेक्टर, स्टेटिक, जोनल मजिस्ट्रेटों एवं केंद्र व्यवस्थापकों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा से एक दिन पूर्व केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें, कमी है तो उसे पूर्ण करा लें। परीक्षा पूर्ण रूप से सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न होगी इसलिए कंट्रोल रूम में सीसीटीवी मानक के अनुसार हैं या नहीं, स्पष्ट कर लें। शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। इसलिए सभी गाइडलाइंस का अच्छी तरह अध्यन कर लें, साथ ही भ्रामक खबरों वा अफवाहों पर निगरानी रखें व उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें। केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने की उचित व्यवस्था करने, सीसीटीवी कैमरों को चेक करने, परीक्षा में नकल पर पूर्णतः रोक लगाने और परीक्षा की शुचितापूर्ण संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहे,  जनपद में यातायात व्यवस्था सुचारू रखें तथा संबंधित अधिकारी पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षा की संवेदनशीलता के दृष्टिगत भ्रमणशील रहें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर कागज, पेंसिल बाक्स, कैलकुलेटर, पर्स, सनग्लासेस, टोपी, ज्वैलरी, खाने-पीने के सामान, मोबाइल, पेन ड्राइव, कैमरा, घड़ी, चाबी, ब्लूटूथ, डिजिटल पेन, हेल्थ बैंड का सामान नहीं लाया जा सकेगा। परीक्षा केंद्रों के दो सौ मीटर दायरे में फोटोकॉपी की दुकानें बंद होंगी। इसके साथ ही परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए लगी होड़ भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर पोने चार सौ लोगों ने ली भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ललितपुर । भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने हेतु भारी भीड़ उमड़ के आई । इसमें समाज के सभी वर्गों के लोग जैसा कि भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व की इच्छा है कि सर्वस्पर्शी यानी समाज के हर वर्ग से प्रतिनिधित्व हो और आज पार्टी कार्यालय पर सर्व समाज उपस्थित भी था। जिला कार्यालय पर मंगलबार को सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड के प्रयासों से उन के समक्ष तथा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजकुमार जैन के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के ज्वाईंनिंग कमेटी के जिला संयोजक प्रदीप चौवे ने विभिन्न दलों से आये और समाज के विभिन्न वर्गों से लगभग पोने चार सौ लोगों को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करायी और भारतीय जनता पार्टी की रीतियों नीतियों को गृहण करने की अपेक्षा की। इस अवसर पर जिला कुशवाहा समाज ललितपुर के अध्यक्ष भजनलाल कुशवाहा माते, कुशवाहा पंचायत के अध्यक्ष सुजान कुशवाहा, प्रजापति समाज तालबेहट के अध्यक्ष राजेंद्र प्रजापति ,कोषाध्यक्ष सतीश प्रजापति ,पाल समाज के मुखिया नेम सिंह पाल, केवट समाज के मुखिया करण रैकवार, रजक समाज के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार रजक, करमरा प्रधान मुकेश कुमार श्रीवास एडवोकेट, हलके राम बठारी प्रबंधक संत गाडगे महाराज जन सेवा समिति रजक समाज ,महेंद्र रजक कोषाध्यक्ष मुन्ना लाल रजक जिला उपाध्यक्ष, डॉ विजय प्रताप सिंह जिला सलाहकार तालबेहट ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र पाल सिंह ,पूर्व प्रधान विचार करन सिंह,तालबेहट नगर पंचायत के पार्षद गण शिवम रजक, दीपक गोस्वामी, राजेश झा, पूर्व प्रधान जखौरा नीरज जायसवाल, सहरिया समाज के जिला अध्यक्ष जाहर सिंह सहरिया, कुशवाहा भाईचारा समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, माते कुशवाहा समाज सुंदरलाल करीला, ध्रुव कुटी समाज तालबेहट किशन कुमार, सेक्टर अध्यक्ष बसपा जाहर सिंह ,ध्रुव कुटी संरक्षक तालबेहट रामप्रसाद ,युवा कुशवाहा समाज तालबेहट अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, साहू समाज के जिला अध्यक्ष संतोष साहू ,बसपा जिला पंचायत सदस्य के पूर्व प्रत्याशी बब्बू राजा, कुर्मी समाज के युवा अध्यक्ष रानू निरंजन एरा, पूर्व प्रधान विजरोठा करण कुशवाहा, सपा के पूर्व जिला सचिव निखिल शर्मा, बीएसपी सेक्टर अध्यक्ष परशु कुशवाहा, ग्राम प्रधान पारोन माधव यादव ,पूर्व प्रधान सेमरा डांग दीपक राजा ,पूर्व उपाध्यक्ष सपा जगदीश कंचन ,सैक्टर अध्यक्ष वीएसपी परसू कुशवाहा,नगर पालिका परिषद की पाषर्दगण श्रीमती कीर्ति अमित नायक, श्रीमती पुष्पा राजा ,युवा ब्राह्मण मंडल अध्यक्ष के के गंगेले सहित पोने चार सौ समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर श्रम सेवा राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने से यह स्पष्ट हो जाता है कि सब का विश्वास भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में है। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने सभी का स्वागत करते हुए उन्हें भारतीय जनता पार्टी की प्रतीक टोपी और अंगवस्त्र प्रदान किया। ज्वाइनिंग कमेटी के जिला संयोजक प्रदीप चौवे ने भारतीय जनता पार्टी के कुनबे में वे हिसाब बड़ाव होने से लगता है कि विपक्ष मुद्दा विहीन है इसीलिए उसका कार्यकर्ता लगातार टूट रहा है। पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड ने कहा कि आप सब का भाजपा में स्वागत है और अब आपके कर्तव्य भी भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के अनुरूप होना चाहिए और हर सुख दुःख में हमें साथ रहने की प्रेरणा होनी चाहिए। अन्त में जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबको भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल होकर ऐसा ही लगेगा जैसे कि अपने परिवार में पुनः शामिल हो गये हों। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने की एवं संचालन जिला ज्वाइनिंग कमेटी के संयोजक प्रदीप चौवे ने किया।।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन, श्रम सेवा राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, ज्वाइनिंग कमेटी के जिला संयोजक प्रदीप चौवे, निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड, पूर्व अध्यक्ष हरी राम निरंजन, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, बंशीधर श्रीवास,महेश श्रीवास्तव भैया, बलराम सिंह लोधी,जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया,क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी,सहकारी बैंक उपाध्यक्ष श्रीकांत कुशवाहा,गन्धर्व सिंह लोधी बाबू जी, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, रुचिका बुन्देला, श्रीमती लक्ष्मी रावत, सुनीता पन्थ, किरण सैन, शशिशेखर पांडेय, संदीप सिंह बुन्देला,मोर्चा अध्यक्ष गण नीतेश संज्ञा, सुरेन्द्र प्रताप सिंह रजक, सोनू चौवे, किंजिल्ग हुड्डैत,मौसम नायक, गजेंद्र प्रताप सिंह लोधी, अरस्तु उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला ललितपुर से हमारे श्रोता, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है जिसके कारण वह बहुत परेशां है।

मेरा नाम मेरा नाम समा तिवारी है जिला ललितपुर गाँव बतासी मैं कहना चाहता हूँ कि जो विवाहित महिलाएँ हैं , उनका मतलब परेशानी है , बहुत सारी विधवा पेंशन नहीं आ रही है । उनके लिए कम से कम एक साल के लिए जाएं ।

सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की समझ बढ़ा सकते है।ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? अगर आपके पास भी कोई मज़ेदार कहानी है, तो रिकॉर्ड करें, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।

सरकार की महत्वाकांक्षी "हर घर नल" योजना बनी ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब देवरान व खजरा गांव में डाली जा रही पाइप लाइन के ठेकेदार द्वारा की जा रही लापरवाही से ग्रामीण हो रहे परेशान पाइप लाइन डालने के लिए की गई खुदाई से क्षतिग्रस्त सड़कों व नालियों का निर्माण न होने से हालात खराब पानी सड़कों पर बहने से ग्रामीणों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना ललितपुर। जहां एक ओर केंद्र सरकार महत्वाकांक्षी "हर घर नल योजना" के तहत गांव के ग्रामीणों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठा रही है और धरातल पर भी उतारने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। तो वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता और ठेकेदार की लापरवाही ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बनती नजर आ रही है। आज जनपद के अधिकतर गांवों में इस योजना की धरातलीय स्थिति काफी खराब है और घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा बल्कि यह पानी सड़कों पर बर्बाद हो रहा है। आलम यह है कि विकासखण्ड बार के ग्राम देवरान व खजरा में डाली गई घटिया किस्म की पाइप लाइन से पानी का रिसाव होने से घरोंतक पानी नहीं पहुंच रहा, तो वहीं पाइप लाइन डालने के लिए को दी गई सड़क और क्षतिग्रस्त की गई नालियों को भी ठीक नहीं कराया जा रहा, जिससे ग्रामीणों के लिए यह योजना परेशानी का सबक बन गई है। ग्रामीणों अधिकारियों से गुहार लगाई है कि गांव की पाइपलाइन को ठीक करवा कर यहां की नालियों और क्षतिग्रस्त सड़कों को भी दुस्त कराया जाए ताकि ग्रामीण आसानी से आवागमन कर सके।

ग्राम पंचायत कडेसराकलां को किया जा रहा विकसित मॉडल ग्राम योजना में वोट क्लब, तैराकी स्थल एवं पुस्कालय का होगा निर्माण पंचायत अफसरों ने देखे गांव के कामकाज ललितपुर। केन्द्र व राज्य की विभिन्न निधियों, स्वच्छता अभियान फेज 2 समेत मनरेगा के जरिए ग्राम पंचायतों को विकसित बनाने के लिए सरकारें लगातार प्रयास कर रही है। जिसमें क्रम में ग्राम पंचायत कडेसराकलां को मॉडल के रूप में विकसित किया जाऐगा। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी के0एन पांडेय के साथ लखनऊ के आए 24 सदस्यीय दल और पंचायत अधिकारियों ने गांव के कामकाज देखे और अधीन्स्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्राम पंचायत कडेसराकलां के ग्राम विकास कामकाज परखने आए लखनऊ के 24 सदस्यीय दल ने अमृत सरोवर के पास कराए जा रहे सोन्दर्यकरण, वोट क्लब, सेल्फी पॉइन्ट के निर्माण व खगोलीय कक्ष स्थलों को देखा और उन कार्यो का मुख्य विकास अधिकारी के0एन पांडेय ने शुभारंभ किया। इसके बाद पंचायत अफसरों और जांच दल ने स्वच्छता अभियान के तहत कराए गए कार्यो का अवलोकन किया। इसके बाद हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर , आंगनवाड़ी केंद्र की व्यवस्थाए देखी। इस दौरान जि़ला पंचायत राज अधिकारी नवीन कुमार मिश्रा खण्ड विकास अधिकारी दीपक यादव , ग्राम प्रधान ज्ञान सिंह यादव, ग्राम विकास पंचायत अधिकारी राघवेंद्र कुमार , पंकज सोनी, कंसल्टेंट इंजीनियरिंग कपिल उपाध्याय, तकनीकी सहायक धनीराम, प्रजापति,पंचायत सहायक मोनू यादव, कुनाल सोडिया, अभिनदंन लोधी, महेंद्र यादव, के साथ ही जिला सोशल ऑडिट कॉर्डिनेटर, समस्त सोशल ऑडिट ब्लॉक कॉर्डिनेटर, समस्त ग्राम सचिव, समस्त तकनीकी सहायक, समस्त ग्राम रोजगार सेवक एवं समस्त सोशल ऑडिट टीम सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संदीप यादव ने किया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तेज प्रहार के कारण टूटी शिर की हड्डी से हुई महिला की मौत का खुलासा मृतिका के भाई की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज करने की कवायद तेज दंपति के विवाद में शराबी पति की मारपीट से हुई थी महिला की मौत घटना की सूचना पर एसपी सीओ ने फॉरेसिक टीम और पुलिस बल के साथ किया था घटनास्थल का निरीक्षण आरोपी पति को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ मृतिका के भाई के साथ सास ससुर ने लगाये मारपीट कर हत्या करने के आरोप सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला ख़िरकापुरा में हुई महिला के मौत के मामले में शराबी पति पर हुआ हत्या का मामला दर्ज शनिवार को शराबी पति की पिटाई के बाद महिला का शव उसके ही घर से किया गया था बरामद

शराब पीने पिलाने को लेकर उतपन्न हुए विवाद में दोस्तों के दो पक्षों में हुआ पथराव बावल की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकार सदर कोतवाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर बबाल को कराया शांत शांति व्यवस्था वहाल करने के उद्देशय से मुहल्ले में पुलिस बल तैनात सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अति संवेदनशील इलाके मोहल्ला जेल चौराहे की घटना