बछरावां चौराहे के पास कार चालक के द्वारा अपने वाहन में अचानक ब्रेक लगा दी गई। पीछे चल रहे एक पिकअप के द्वारा पीछे से टक्कर मार दी गई। जिसमें कार पीछे से क्षतिग्रस्त भी हो गई। वही दोनों चालक एक दूसरे से गाली गलौज तथा मारपीट आमादा हो रहे थे। इसी बीच हाईवे में जाम की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा होने लगी। दोनों चालकों में काफी देर तक झड़प होती रही। जिसे देख मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया।

लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर कुंदनगंज ग्राम के समीप तेज रफ्तार के चलते बाइक फिसल जाने के कारण बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद हुसैन पुत्र शकूर अहमद उम्र लगभग 50 वर्ष एवं अफसर अली पुत्र सफीक अहमद उम्र लगभग 52 वर्ष निवासी हकीमपुर जनपद फतेहपुर अपनी बाइक के द्वारा बछरावां में एक कार्यक्रम में आ रहे थे, तभी कुंदनगंज के पास पहुंचे ही उनकी बाइक तेज रफ्तार होने के चलते अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। परिणाम स्वरुप दोनों व्यक्तियों को गंभीर चोटें स्थानीय लोगों की मदद से सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बछरावां अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति के चलते जिला अस्पताल भेजा गया है।

लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर अनियंत्रित मोटरसाइकिल की टक्कर से बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बन्नावा में स्थित सैनिक पब्लिक स्कूल के प्रबंधक बृजेश कुमार अवस्थी लखनऊ से रोडवेज बस से वापस आ रहे थे। जैसे ही वह बछरावां स्थित गांधी विद्यालय के छात्रावास के पास बस से उतरे, कि पीछे से अनियंत्रित मोटरसाइकिल से आ रहे अज्ञात किशोर के द्वारा टक्कर मार दी गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से प्रबंधक को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद हालात को गंभीर देखते हुए, चिकित्सकों ने पीजीआई ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

थाना क्षेत्र बछरावां अंतर्गत ग्राम नंदा खेड़ा के पास एक ट्रैक्टर ट्राली को पीछे खड़े होकर बैक करवा रहा, युवक पीछे खड़ी दूसरी ट्राली के बीच में दबाकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। सुनील कुमार पुत्र रामअधार उम्र लगभग 28 वर्ष एक ट्रैक्टर ट्राली के पीछे खड़े होकर सड़क के किनारे बैक करवा रहा था। वही पीछे एक दूसरी ट्रैक्टर ट्राली भी खड़ी हुई थी। बैक करवाते समय असावधानी के चलते पीछे खड़ी हुई ट्राली के बीच में दबाकर स्वयं घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा एंबुलेंस की सहायता से बछरावां अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर के द्वारा युवक के कमर अथवा पैर में गंभीर चोट होने के कारण रायबरेली जिला अस्पताल भेजा गया है।

कोतवाली क्षेत्र के लालगंज मजरे मोन गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दरवाजे पर जाकर पहले गाली गलौज किया, विरोध करने पर एक महिला ने हमलावरों ने लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। उसके चिल्लाने पर उसका जेठ उसे बचाने गया तो हमलावरों ने उसके साथ भी जमकर मारपीट की। घटना में वादिनी नीलम और उसका जेठ राम हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज का अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के कुबना मोड पर तेज रफ्तार बोलोरो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए राहगीरो की मदद से घायलों को किसी तरह बाहर निकल गया, जिन्हें सीएससी महाराजगंज पहुंचाया गया ।जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालात को गंभीर देखते हुए, दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया है। कोतवाली क्षेत्र गांव बेलवा मजरे कक्केपुर के रहने वाले जगन्नाथ उम्र 62 वर्ष पुत्र रामनारायण तथा पूनम 35 वर्ष पत्नी संजय, दयावती उम्र 50 वर्ष पत्नी जगन्नाथ बोलेरो से किसी काम से महाराजगंज की तरफ आ रहे थे। तभी हैदरगढ़ महाराजगंज रोड पर घूमने मोड़ के पास बोलोरो अनियंत्रित होकर पलट गई। पलट कर सड़क के बाई ओर खाई में जा गिरी, जिससे बोलेरो सवार तीन लोग को गंभीर चोटें आई है।

शनिवार को बछरावां थाने में तैनात दरोगा राजेश कुमार सिंह पुलिस भर्ती परीक्षा में गुरबक्श गंज क्षेत्र में बनाए गए सेंटर पर अपनी बाइक से ड्यूटी करने जा रहे थे। जैसे ही रायबरेली सेमरी मार्ग स्थित डाकिया चौराहे के पास पहुंचे, कि सामने सड़क पर घूम रहे मवेशी से बाइक टकरा गई। हादसे में राजेश कुमार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दरोगा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज किया जा रहा है। थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि घायल दरोगा राजेश कुमार सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जानकी खेड़ा निवासी वृद्ध अवसान पुत्र मैकू उम्र 65 वर्ष जो अपनी साइकिल से घर जा रहा था जिसे लालगंज मार्ग पर फायर स्टेशन के निकट एक बाइक सवार द्वारा टक्कर मार दी गई थी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। दुर्घटना के बाद उसे बछरावां अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए, जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में वृद्ध का इलाज किया जा रहा था, जिसके दौरान वृद्ध की मौत हो गई परिजनों के द्वारा बृद्ध के शव को घर लेकर आया गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया है की तहरीर प्राप्त हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

रायबरेली के अमावा क्षेत्र में एक दुकान में आग लग गई जिससे लगभग 35 40 लख रुपए का सामान जल कर रखो क्या दुकान के अंदर से दुकान दुआ निकालने पर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी बताते चलें कि संतोष अवस्थी की रायबरेली सुल्तान पर हाईवे राय बाजार में बीज भंडार की दुकान है इसमें दवाई खाद बीज के अलावा और भी सामान रखा हुआ था अचानक रात में दुकान से दुआ निकालने लगा तो आसपास के लोगों को दुकान में आग लगने की जानकारी हुई जब तक आग बुझाई जाती तब तक लाखों का सामान चलकर राख हो चुका था

स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम गोझवा मना खेड़ा निवासी चंद्रशेखर पुत्र पूर्णमासी उम्र लगभग 45 वर्ष चुरूवा पश्चिम गांव बाईपास पर सड़क के किनारे संदेह जनक परिस्थितियों में सड़क के किनारे खाई में युवक का शव तथा उसकी साइकिल व राशन की बोरी पडी हुई मिली। घर वालों के मुताबिक उक्त युवक ग्राम गजियापुर में राशन प्रणाली की दुकान में राशन लेने के लिए गया हुआ था। वापस आते समय किसी हादसे का शिकार हो गया। राहगीरो की जानकारी पर मौके पर ग्रामीण भारी संख्या में एकत्रित हो गए। जिसकी सूचना पुलिस अथवा एंबुलेंस को दी गई। एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के दौरान मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है। फिलहाल मृतक युवक के शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं पाए गए। तथा साइकिल भी सुरक्षित ही खाई में पड़ी हुई थी। जिसके चलते लोगों के द्वारा मामले को कुछ संदिग्ध परिस्थितियों में बताया जा रहा है। फिलहाल मौत के सही कारणों पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही चल पाएगा।