रायबरेली । जिले में बेखौफ हुए अपराधी कानूनी व्यवस्थाएं हुई बेलगाम अपराधियों के खौफ से आम जनमानस में दहशत का माहौल मामला रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के हमीर मऊ गांव के पास देर रात भंडारे से वापस आ रहे युवक को दबंगों ने गोली मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।आसपास के लोगों में हड़कंप मचा रहा मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में जांच पड़ताल शुरू की है ।आपको बता दे पूरे सूबेदार के पूर्वा के रहने वाले अतुल प्रताप सिंह जलालपुर धई के पास खन्नी भीट गांव में हो रहे भंडारे से प्रसाद ग्रहण कर वापस अपने घर जा रहा था ।तभी पीछे से करीब आधा दर्जन दबंगों ने अतुल को रोक मारपीट की और उसके बाद उसे गोली मारकर घायल कर दिया । वहीं अतुल की चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो दबंग वहां से रफू चक्कर हो गए । तत्काल लोगों ने घायल को अपने वाहन से दीन शाह गौरा सीएचसी भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है । वहीं जिला अस्पताल में घायल अतुल का इलाज चल रहा है । जहां डॉक्टरों का कहना है ,कि अतुल की हालत गंभीर बनी हुई है ।

Transcript Unavailable.

बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सराय उमरपुर गांव में मेड के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें तीन लोगों को चोटे आए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया। गांव निवासी शशि भूषण पुत्र शीतला प्रसाद अपने घर वापस आ रहे थे। तभी गांव के ही रहने वाली कमला देवी पत्नी लाल बहादुर भी पहुंच गई। दोनों में मेड़ काटने को लेकर विवाद शुरू हो गया। चीख पुकार सुनकर गांव के बगल में ही खेत होने के चलते आवाज सुनकर शशि भूषण की मां प्रयागा तथा परिवार की ही नैंनसी खेतों पर पहुंच गई । इतने में कमला देवी ने हसिया से हमला कर दिया जिसमें शशि भूषण तथा नैंनसी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बछरावां अस्पताल पहुंचाया, तथा पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

खेतों में काम करने गए बटाईदार अपने खेतों में पति और पत्नी दोनों काम कर रहे थे। किसी भी पड़ोसी खेत मालिक अपने पालतू कुत्ते को लेकर खेतों में पहुंच गए। और उन्होंने कुत्ते के गले से जंजीर निकाल दी ।वही कुत्ता पड़ोसी बटाईदार के खेतों में पहुंचकर लोटपोट कर फसल को बर्बाद करने लगा । जिसे मना करने पर नाराज होकर कुत्ते के मालिक दिनेश पुत्र बजरंगी के द्वारा धारदार हथियार हसिया से हमला कर दिया गया। जिसमें बटाईदार राम बहादुर घायल हो गया जिसे अस्पताल पहुंचाया गया तथा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई।

छतो ह रायबरेली, नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर टोड़ी में जमीनी रंजिश को लेकर तीन महिलाओं को लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया गया। मनसा देवी पत्नी दयाराम थाने में तहरीर दी है कि जमीनी रंजिश को मानते हुए 23 फरवरी को दिन में लगभग 3:00 बजे गांव के रहने वाले राजनारायण पुत्र भारत आशा देवी पत्नी राज नारायण और ज्योति पुत्री राज नारायण ने गालियां और जान से मारने की धमकी देते हुई जमकर पीटा जिसमें तीनों लोग घायल हो गई।

बछरावां पुलिस के द्वारा असनी मजरे राघवपुर के रहने वाले संजय गौतम पुत्र दयाराम गौतम की तहरीर पर पुलिस ने सजीवन व उसके बेटे के साथ ही संते निवासीगढ़ को कुमेदान का पुरवा थाना बछरावां पर मारपीट व अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। संजय के द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक वह बाइक से बछरावां आ रहा था, तभी कूमेदान का पुरवा के पास उक्त लोगों ने अपनी बाइक उसकी बाइक को लड़ा दिया। फिर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे विरोध करने पर जमकर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए उक्त लोग फरार हो गए। मारपीट में उसका दाहिना हाथ फैक्चर हो गया। थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि तहरीर के मुताबिक केस दर्ज कार्यवाही की जा रही है।

सलोन रायबरेली, भूमि धरी जमीन पर दीवाल खड़ी करने का विरोध करने पर हमलावरों ने घर में घुसकर जमकर उत्पादन किया। निर्माण दिन दीवाल को गिरा कर महिला और उसके बेटों को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। रता सो गांव निवासी प्रदीप कुमार के घर पर देर शाम दबंगों ने धावा बोल दिया। पीड़ित के मुताबिक दीवार गिरने से लगभग ₹300000 का नुकसान हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की जांच चल रही है।