रायबरेली उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बन्दी के देख-रेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से सम्बन्धित मामलों के सम्बन्ध में उमाशंकर कहार अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर जिला जज/सचिव ने जेलर हिमाशुं रौतेला से जेल के अन्दर कैदियों की स्थिति व रखरखाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण उपरांत निरुद्ध बंदियों के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में बंदियों से बात कर उनकी परेशानियों, विधिक समस्याओं एवं जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी। विधिक जागरुकता शिविर में कारापाल हिमाशुं रौतेला, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल राजकुमार सिंह, डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल जय सिंह यादव, उपकारापाल कंचनलता मिश्रा, सुमैया परवीन व पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

जनपद रायबरेली के जिला कारागार से दीवानी कचहरी पर एक बंदे की पेशी होनी थी रास्ते में ही पुलिस सुरक्षा को चकमा देकर कैदी फरार हो गया इस जानकारी इस घटना की जानकारी होते हुए पुलिस में खलबली मच गई बताते हैं कि एक कैदी नदीम निवासी फुरसतगंज जिला कारागार में बंद है उसे उसकी कैसे की सुनवाई के लिए कचहरी भेजा जा रहा था किंतु वापस जब ले जाया जा रहा था तो रास्ते से वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया

नसीराबाद रायबरेली, स्थानीय पुलिस ने दलित उत्पीड़न के आरोपी को अवैध शस्त्र और कारतूस के साथ गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पूरे बरगदही मुजरा लखापुर निवासी राम समझ पासी पुत्र राधेलाल पासी को घायल कर दिया था।

नसीराबाद रायबरेली, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे। गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्राधिकार सलमान के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में उप निरीक्षक दयाशंकर, हेड कांस्टेबल विपिन कुमार, कांस्टेबल संदीप निषाद द्वारा इश्तियाक पुत्र मोहम्मद हसन 19 वर्ष निवासी खटखट का पुरवा थाना नसीराबाद एक 315 तमंचा वह एक जिंदा कारतूस 315 के साथ गिरफ्तार किया गया।

ऊंचाहार रायबरेली । गांव से लेकर कस्बे तक उपभोक्ता बिल के लिए परेशान घर बैठे बिल बनाए जाने तथा मीटर स्टोर करने से लोगों के बिल हो रहे गड़बड़ फिर शुरू होता है बिजली दफ्तर के चक्कर काटने का सिलसिला उपभोक्ताओं से की जाती है अबैध वसूली कभी बिल ठीक करने के नाम पर तो कभी मीटर स्टोर के नाम पर उपभोक्ताओं को डराया तथा धमकाया जाता है फिर अवैध वसूली की जाती है मीटर रीडर को स्टोर तथा गलत बिल एजेंसी के सुपरवाइजर द्वारा करवाया जाता है वही उपभोक्ताओं से वसूली कराई जाती है जो भी मीटर रीडर नहीं मानता उसको बाहर का रास्ता दिखाया जाता है ऊंचाहार के रीडर आशीष कुमार ने बताया की अकोढिया रोड टाउन में रेनू वाइफ ऑफ महेश अकाउंट नंबर 4383 586000 को स्टोर रीडिंग को एसडीओ ने पंच कर दिया जिस पर झल्लाए सुपरवाइजर ने मेरी आईडी बंद कर दी ।

कर फरार हो गए। बेखौफ बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी कार पर पत्थरो की बरसात कर भाग गए। हमले में उनकी गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए और पीड़ित ने भागकर अपनी जान बचाई। मामला रायबरेली के ऊँचाहर कोतवाली के बस स्टेशन का है।

भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने कहा कि रायबरेली से पांच बार सांसद रही सोनिया गांधी ने रायबरेली सीट को छोड़कर राजस्थान से राज्यसभा में जाने का जो निर्णय लिया वह एकदम सही है ।यदि वह अबकी बार रायबरेली से चुनाव लड़ती तो उनकी पराजय होती। भाजपा नेता ने कहा कि रायबरेली ने पहले उनके ससुर फिरोज गांधी फिर उनके साथ इंदिरा गांधी तथा फिर उन्हें पांच बार सांसद बनाया लेकिन रायबरेली आज भी पिछड़ा है रायबरेली के विकास तथा यहां की जनता की खुशहाली के लिए सोनिया गांधी ने कुछ नहीं किया।