रायबरेली जिले के शिवगढ थाने की पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी मिली है।पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजकुमार उर्फ बाबूलाल पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम पट्टी खेड़ा मजरे शाह मोहम्मद पुर थाना नगराम जनपद लखनऊ को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया,आरोपी की तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ है।सम्बंधित धाराओं में आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

रायबरेली में योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति बेसर साबित हो रही है। सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना में बन रही पानी की टंकी में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया है और शिकायत की है मामला जिले के तहसील सदर ब्लाक अमावां के ताजपुर गांव का है।शासन द्वारा पानी की टंकी बनवायी जा रही है। जिसमे ठेकेदार की मनमानी के आगे किसी की नही चल पा रही है। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा पीली ईंट के प्रयोग को मना किया गया । लेकिन निर्माण कार्य को ठेकेदार द्वारा नही रोका गया। प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार व अन्य ग्रामीणो द्वारा कार्य को रुकवा दिया गया है। और ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि टंकी का बेस भी खराब मसाले से तैयार किया गया है। वहीं ठेकेदार ने बताया कि मजदूरों ने सही ईंट खत्म होने पर अपने मन से पीली ईंट लगा दी है। जबकि प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि पूरी बाउंड्रीवाल ही पीली ईंट से बनाई गई है। एक्स0ई0एन0 जनार्दन से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका नम्बर बंद पाया गया

बछरावां स्थित मस्जिद के बगल में गरीब विधवा धर्मावती अपने परिवार का भरण पोषण एक झोपड़ी बनाकर उसमें रहकर कर रही थी। गरीब महिला की आशियाने में अज्ञात कारणों से आग लग जाने के चलते घर गिरिश्ती का सामान सहित आशियाना जलकर खाक हो गया। जिसकी जानकारी स्थानीय लेखपाल अथवा अधिकारियों को दे दी गई है।