गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, सिधौली में छात्रवृत्ति योजना में हुए घोटाले में गबन की 22 लाख रुपये की धनराशि आरोपी लिपिक ने जमा करवा दी है। यह धनराशि विद्यालय कोष में जमा की गई है। शैक्षिक सत्र 2013-14 में छात्रवृति धनराशि में 19 लाख 10 हजार के गबन का मामला सामने आया था। इस पर प्रबंधक डॉ. कमल कुमार जैन ने तत्कालीन प्रधानाचार्य आरपी वर्मा, लिपिक अवलोकितेश्वर अवस्थी व अन्य कर्मचारियों सहित 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई थी। विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा गबन मामले की जांच के लिए पीसी कनोडिया, प्रकाश नारायण रस्तोगी व एक शिक्षक की टीम बनाई गई थी। इस जांच में लिपिक अवलोकितेश्वर अवस्थी दोषी मिले। लिपिक ने गबन की धनराशि ब्याज सहित 22 लाख 20 हजार 543 रुपये विद्यालय के कोष में जमा करवा दिए हैं।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला सीतापुर से चन्दन मिश्रा , की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से परिक्रमा से हुई। परिक्रमा बताते है कि उनको सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला सीतापुर से प्रशांत मिश्रा, की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता से हुई। श्रोता बताते है कि उनको वृद्धा पेंशन नहीं मिला है। जिसके कारण वह परेशान है।

आवास योजना नहीं मिली तो परेशान हैं किसान भाई

ना आवास मिली है ना नहीं राशन कार्ड है

राशन कार्ड की समस्या है

पेंशन नहीं मिलने पर परेशान हैं किसान भाई उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर

इन्दिरा आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर शांती देवी

आवास योजना का लाभ नहीं मिल हैं ग्रामीण क्षेत्रों को लोगों को उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर

पेंशन की समस्या और आवास की समस्या उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर