जिले के विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट रामविलास सिंह ने बृहस्पतिवार को अनुसूचित जाति की विवाहित महिला संग दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। दोषी को 22 हजार रुपये का जुर्माना भी देना होगा। विशेष लोक अभियोजक अरुण अग्निहोत्री और अतुलजय तिवारी ने बताया कि कोतवाली मिश्रिख के एक गांव में बीती 11 जनवरी 2016 की रात एक विवाहिता का पति दवा लेने मिश्रिख गया था। उसकी पत्नी छप्पर के नीचे सो रही थी। तभी गांव निवासी संजय उर्फ संजू ने उसे अकेला पाकर दुष्कर्म किया। देर रात पति के वापस आने पर पत्नी ने घटना की जानकारी दी। पति ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज करवाया।

लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बालिका का उसकी ही मां ने नाटकीय ढंग से अपहरण कर लिया। पुलिस ने महज नौ घंटे के भीतर ही बालिका को खोज निकाला। मोहल्ला ठठेरी टोला निवासी नाजरीन (9) घर के ही अमस (3) के साथ दुकान पर सामान लेने के लिए निकली थी। काफी देर तक वह घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पता चला कि मोहल्ले के मुख्य मार्ग पर ई-रिक्शा पर सवार एक महिला ने नाजरीन को पकड़कर जबरन बैठा लिया। महिला अमस को धक्का देकर भाग गई। ई-रिक्शा पर उसके साथ तीन महिलाएं और भी सवार थीं। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने ई-रिक्शे का पीछा भी किया। लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सकी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो ई-रिक्शा बिसवां रोड की तरफ जाता दिखा।

झरेखापुर कोतवाली देहात क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक का शव संदिग्ध हालात में गन्ने के खेत में पड़ा मिला। परिजनों ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने पिता-पुत्री पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। शाहपुर निवासी अंकित (18) का शव रिखौना रोड पर स्थित एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला। पिता सुनील ने बताया कि अंकित सोमवार को घर से लापता हो गया था। पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि दलावल निवासी शालिनी ने अंकित को बुलाया था। बाद में शालिनी ने अंकित के घरवालों को बताया कि अंकित ने फांसी लगा ली है। पुलिस ने देर शाम शालिनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

मछरेहटा थाना क्षेत्र में मजदूर की हत्या से नाराज परिजनों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि पुलिस ने जबरन सिर्फ एक ही युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मौके पर पहुंची पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजनों ने प्रदर्शन तो समाप्त किया लेकिन अंतिम संस्कार नहीं किया। गांव भदेभर के मजरा बेहड़ा निवासी पृथ्वीपाल (39) सोमवार दोपहर खेत से घर खाना खाने के लिए आ रहा था। इसी दौरान गांव के सुंदरलाल ने धारदार हथियार से पृथ्वीपाल की हत्या कर दी थी। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही उसका शव गांव पहुंचा, परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन ने जबर्दस्ती तहरीर में एक ही व्यक्ति का नाम लिखवाया है। सूचना पाकर सीओ मिश्रिख, एसओ व पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। परिजन तहरीर में दो नाम जोड़ने पर अड़े थे।

बिचौलिए कर रहे गन्ने की खरीद

Transcript Unavailable.