पांच माह के लंबे अंतराल के बाद अब बैंड बाजा और बरात का दौर शुरू हो रहा है। भगवान विष्णु आज योग निद्रा से जाग जाएंगे। देवोत्थानी एकादशी पर इस बार कई दुर्लभ संयोग के साथ राजयोग बन रहा है। इसके साथ मांगलिक कार्य शुरू हो रहे हैं। इस दिन जिले में 500 शादियां होने का अनुमान है। ये सहालग 15 दिसंबर तक चलती रहेगी। सहालग को लेकर बाजार में भी रौनक नजर आने लगी है। शादियों के लिए गेस्ट हाउस, बैंड बाजा, वाहन, बग्घी इत्यादि की एडवांस बुकिंग हो चुकी हैं। आचार्य रमेश चन्द्र शास्त्री ने बताया देवोत्थानी अथवा देवउठनी एकादशी तिथि का आरंभ 22 नवंबर को रात 11:03 बजे से हो गया है। समापन 23 नवंबर की रात 9:01 बजे होगा।

Transcript Unavailable.

महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात ट्रक का पीछा करते हुए एक बाइक सवार को ट्रक ने रौंद दिया। फिर बाइक ट्रक में फंसकर करीब डेढ़ किमी दूर तक घिसती चली गई। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक को चालक समेत पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। रामपुर मथुरा मार्ग पर टैंपो स्टैंड के निकट एक ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। पिकअप नहर कॉलोनी निवासी शुभम वर्मा (26) की थी। ट्रक पिकअप को टक्कर मारकर भागने लगा। इसी दौरान शुभम बाइक से ट्रक का पीछा करते हुए रामकुंड चौराहे पर आ गया। पैंतेपुर मोड़ पर उसने ट्रक के आगे बाइक लगा दी। वह बाइक से उतर भी नहीं पाया था कि चालक ने ट्रक आगे बढ़ा दी। हादसे में शुभम ट्रक के नीचे आ गया।

ग्राम पंचायत शिवरा में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के मंदिर का निर्माण अधर में लटका हुआ है। ग्राम प्रधान अमरनाथ यादव ने स्थानीय प्रशासन पर मंदिर के निर्माण का काम लटकाने का आरोप लगाया है। बुधवार को मुलायम सिंह यादव की जयंती है। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण अधर में लटकने से उनके अनुयायी मायूस हैं। ग्राम पंचायत शिवरा के ग्राम प्रधान मुलायम सिंह यादव का मंदिर बनवा रहे हैं। दस माह पूर्व जनसहयोग से क्षेत्र के धन्नाग तीर्थ स्थल के निकट मंदिर निर्माण का कार्य शुरू करवाया था। मंदिर निर्माण का फाउंडेशन तैयार हो रहा था तभी सिधौली की तत्कालीन उपजिलाधिकारी राखी वर्मा ने मंदिर का निर्माण कार्य रुकवा दिया। मंदिर निर्माण की अगुवाई कर रहे अमरनाथ का आरोप है कि राजनीतिक द्वेष भावना के चलते निर्माण रोका गया था। वहीं उस समय सिधौली तहसील प्रशासन ने बताया था कि मंदिर निर्माण बिना अनुमति के सरकारी भूमि पर कराया जा रहा है।

झरेखापुर कोतवाली देहात क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक का शव संदिग्ध हालात में गन्ने के खेत में पड़ा मिला। परिजनों ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने पिता-पुत्री पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। शाहपुर निवासी अंकित (18) का शव रिखौना रोड पर स्थित एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला। पिता सुनील ने बताया कि अंकित सोमवार को घर से लापता हो गया था। पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि दलावल निवासी शालिनी ने अंकित को बुलाया था। बाद में शालिनी ने अंकित के घरवालों को बताया कि अंकित ने फांसी लगा ली है। पुलिस ने देर शाम शालिनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

छुट्टा जानवर से परेशान हैं किसान भाई

मछरेहटा थाना क्षेत्र में मजदूर की हत्या से नाराज परिजनों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि पुलिस ने जबरन सिर्फ एक ही युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मौके पर पहुंची पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजनों ने प्रदर्शन तो समाप्त किया लेकिन अंतिम संस्कार नहीं किया। गांव भदेभर के मजरा बेहड़ा निवासी पृथ्वीपाल (39) सोमवार दोपहर खेत से घर खाना खाने के लिए आ रहा था। इसी दौरान गांव के सुंदरलाल ने धारदार हथियार से पृथ्वीपाल की हत्या कर दी थी। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही उसका शव गांव पहुंचा, परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन ने जबर्दस्ती तहरीर में एक ही व्यक्ति का नाम लिखवाया है। सूचना पाकर सीओ मिश्रिख, एसओ व पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। परिजन तहरीर में दो नाम जोड़ने पर अड़े थे।

खैराबाद स्थित धनीपुर की एमबी फ्लोर मिल में रिमोट से हो रही बिजली की चोरी का मामला पकड़ में आने के बाद अब बड़े उपभोक्ताओं के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। मंगलवार को सिनेमाहाल व एक शोरूम में चेकिंग की गई। हालांकि यहां सब कुछ सामान्य मिला। अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार गुप्ता व विजिलेंस की टीम ने नैपालापुर इलाके में चल रहे एचसीएम सिनेमाहाल की जांच की। बिजली आपूर्ति को लेकर खंभे पर लगे मीटर को चेक किया। उसके बाद अंदर लगे मीटर से रीडिंग का मिलान किया। इसके बाद महिंद्रा शोरूम में जांच की। इन दोनों स्थानों पर विजिलेंस टीम ने करीब दो घंटे तक चेकिंग की। अधिशासी अभियंता ने बताया इस दौरान सबकुछ सामान्य मिला है।

गोंदलामऊ संदना थाना क्षेत्र में सांड़ के टकराने से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। नैमिषारण्य के रहिमाबाद निवासी रमेश यादव (56) अपनी पत्नी के साथ किसी काम से सिधौली गया था। रात वापस आते समय बैसनपुरवा तिराहे के पास बाइक सांड़ से टकरा गई। इससे दंपती घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने रमेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं पत्नी का इलाज चल रहा है। एसओ सुरेश पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यश मिश्रा ने सुनाई एक बहुत सुंदर कविता मोबाइल बड़ी के माध्यम से चंदन मिश्रा ने की रिकॉर्ड