लोकमार्ग पर वाहन घङे कर धुलाई व रिपेरिंग करने वालो के द्वारा रोड किनारे वाहन खङे करने से आये दिन लोगो को समस्याये एवं आमजन का जीवन संकटमय हो रहा था। जिसको पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री सांई कृष्ण थोटा के द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं एसडीओपी पन्ना श्री एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर तत्काल कार्यवाही किये जाने हेतू आदेशित किया गया था। जो थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा द्वारा दिनांक 13.02.24 को आरोपीगणो 1. कलीम खान पिता श्री के.के. खान उम्र 35 साल निवासी सिविल लाईन पन्ना थाना कोतवाली पन्ना एवं 2.अमीन मोहम्मद पिता शेख चाँद उम्र 40 साल निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना 3.आसिफ खान पिता शेख अमीन उम्र 25 साल निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना 4. सलमान खान पिता इसाद खान उम्र 33 साल निवासी रानीगंज मोहल्ला पन्ना थाना कोतवाली पन्ना के द्वारा लोकमार्ग पर वाहन घङा कर लोकमार्ग को बाधित कर आमजन का जीवन संकटमय करते पाये जाने पर आरोपीगणो का कृत्य धारा 283 ताहि0 के तहत दण्डनीय पाये जाने पर क्रमशः अप.क्र. 184/24, 185/24, 186/24, 187/24 धारा 283 ताहि0 का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया।

पन्ना जिले के ग्राम चंद्र नगर से आई महिला ने बताया कि इसमें की गईं शिकायतों को निराकरण जल्दी हो जाता है।

पन्ना जिले के ग्राम पथराव से आई महिला कलावती यादव ने बताया कि उन्हे पन्ना मोबाईल वाणी पर जुड़ कर अच्छा लगा है। इसमें हम अपनी शिकायतों को सीधे सरकार तक पहुंचा सकते हैं।

कटनी नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत किए गए अधिक्रमण को हटाने कार्यवाही नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता लगातार अतिक्रमण को हटाने के कार्यवाही की है

झिन्ना पिपरिया में मुक्तिधाम की रास्ता पर अवैध निर्माण को लेकर लगा स्टे फिर भी दिन कार्य चालू पुलिस ने कराया कार्य बंद कटनी जिले के धीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र अंतर्गत झिन्ना पिपरिया में अवैध अतिक्रमण किया गया है जिसको लेकर सरपंच संदीप यादव और ग्राम के जिम्मेदारों ने शिकायत पत्र अनुविभागीय अधिकारी को पूर्व में सौपा था वही शासन के द्वारा अनेकों महत्वाकांक्षी योजना चलाई जा रही है तो श्मशान तक पहुंचने के लिए ग्रामवासियों को अनेकों जतन करने पड़ते हैं अब तो निकलने का रास्ता भी बंद हो गया है जिसमें तहसीलदार अजय मिश्रा के द्वारा कार्यवाही करते हुए आनन फानन में स्टे लगा दिया गया था लेकिन स्टे के बाद रविवार के दिन निर्माण कार्य चालू होना सोच से परे हैं जब स्टे लगा हुआ हैं तो निर्माण कार्य कैसे चालू हों सकता हैं इस तरह का कृत्य और अनैतिक निर्माण कार्य को देखते हुए उपसरपंच अश्वनी त्रिपाठी ने तत्काल अपना लेटर जारी करते हुए ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि चिन्ता ना करे ऐसा अवैध निर्माण बिल्कुल नहीं होगा झिन्ना पिपरिया में अन्याय पूर्ण कार्य बिल्कुल नहीं किया जाएंगा अगर रात्रिकालीन या फिर आचारसंहिता लगते ही निर्माण कार्य चालू हुआ जिसमें शासन प्रशासन के जिम्मेदार नहीं पहुंच पाए तो ऐसी स्थिति में उपसरपंच अश्वनी त्रिपाठी लेगे बहुत बड़ा निर्णय जिसमें शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी तक हरकत में आ जाएंगे।

पन्ना शहर के रानीगंज मोहल्ला निवासी ग्रामीण कृषि विस्तारक अधिकारी हामिद खान सेवा निवृत हो गए. हामिद खान कृषि विभाग में अपने ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के चलते जाने जाते हैं.इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग को लगभग 40 वर्ष अपनी सेवाएं दी हैं.श्री खान की पन्ना शहर में कृषि विभाग में ही नहीं अपितु अन्य विभागों में भी एक अच्छी छवि के रूप में जानी जाती है.

पन्ना नगर के प्राचीन तालाबों को कम वर्षा में भी भरने वाली किलकिला फीडर प्राचीन जल संरचना के जीर्णोद्धार कार्य के लिए किलकिला फीडर नहर में बने मकानों को हटवाने अतिक्रमणकारियों को पीएम आवास योजना के तहत ढाई लाख रुपये और काष्ठागार के पास जमीन देने के बाद अब अतिक्रमणकारी नगर पालिका के अतिक्रमण प्रभारी और ठेकेदार की सांठगांठ से जमीन और पैसा लेने के बाद भी अतिक्रमण बचा कर निर्दोषों के मकान गिरवाने का प्रयास कर रहे हैं। विरोध करने पर धमकी दे रहे हैं। बताया गया है कि स्थानीय निवासी कांधी यादव सहित लगभग दर्शन भर लोगों के द्वारा‌ अतिक्रमण प्रभारी और ठेकेदार की सांठगांठ से नहर टेढ़ी करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मनमानी के विरोध में लगभग आधा सैकड़ा लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन के दौरान रामप्रसाद, रामपत, अरविंद, कंछेदी, छोटेलाल, गजेंद्र, रामबाई, नारायण सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे।

नगर में दुकानों व शहर वासियों द्वारा शासकीय भूमि एवं सड़कों पर किए जा रहे अतिक्रमण पर रोक लगाने हेतु।

यातायात पुलिस और नगर पालिका द्वारा की गई अतिक्रमण कारियो पर संयुक्त कार्यवाही पन्ना यातायात पुलिस और नगर पालिका की टीम द्वारा बड़ा बाजार से लेकर पंचम सिंह चौराहे तक अतिक्रमण किए सब्जी के ठेले और रोड़ों के बाहर दुकानदार अपनी दुकान सजाए रहते हैं इसको देखते हुए आज यातायात पुलिस और नगर पालिका की टीम द्वारा उनको हिदायत देते हुए रोड को अतिक्रमण से मुक्त किया और हिदायत दी की दोबारा दुकान लगने पर जपती की कार्यवाही की जाएगी।

Transcript Unavailable.