अवैध शराब पर पटेरा पुलिस और आबकारी टीम की बड़ी कार्यवाही.. देवरी गांव में एक घर से बरामद हुई 31 पेटी अवैध देशी शराब पटेरा थाना पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पटेरा थाना क्षेत्र के देवरी गांव में एक घर से 31 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की है। भगवती मानव कल्याण संगठन सदस्यों की सूचना पर हटा sdop नितेश पटेल के निर्देश पर पटेरा थाना प्रभारी बी एस हजारी ने मौके पर पंहुचकर एक घर से शराब की 31 पेटियां जब्त की,आरोपी उददु दाहिया के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बटियागढ़ के गुगरा गांव में युवक ने लगाई अपने ही घर मे आग.गृहस्थी का सामान जलकर खाक,पत्नी ने पुलिस में रिपोर्ट की बटियागढ़ थाना क्षेत्र के केरबना चौकी अंतर्गत गुगरा गांव में एक युवक ने अपने ही घर मे आग लगा दी,आग लगने से घर मे रखा ग्रहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया वंही घर मे सो रही पत्नी और बच्चे भी बाल बाल बचे, पीड़ित ममता पति रैकवार ने अपने ही पति पर घर में आग लगाने के आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि पति ने रात में उसके साथ मारपीट की और खेत चला गया और रात में लौटकर घर के ऊपर चढ़कर आग लगा दी जिससे सबकुछ जलकर खाक हो गया।मोहल्ले वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया,पीडित पत्नी ने पुलिस पर गलत रिपोर्ट लिखने के भी आरोप लगाए हैं। बटियागढ़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देशी कट्टा जिंदा कारतूस के साथ युवक पकड़ा,पटपरा पुलिया के पास बटियागढ़ थाना पुलिस की कार्यवाही बटियागढ़ थाना पुलिस ने केरबना मार्ग पर पटपरा पुलिया के पास एक युवक को अवैध देशी कट्टा,जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी नेहा गोश्वामी ने बताया कि सूचना पर asi शेष कुमार दुबे और स्टाफ ने मौके पर पंहुचकर आरोपी सुनील पिता दामोदर रजक उम्र 36 वर्ष निवासी नरसिंहगढ़ के कब्जे से 315 बोर का कट्टा और 1 जिंदा कारतूस जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओं मे मामला दर्ज कर आज न्यायालय पेश किया गया है।

तलबार लहराते युवक गिरफ्तार, अंधियारा बगीचा में हटा थाना पुलिस की कार्यवाही हटा थाना पुलिस ने शहर के व्यसत्तम एरिया अंधियारा बगीचा में तलबार लहराते युवक को हटा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है,आरोपी सोनू रजक पिता दशरथ रजक उम्र 40 वर्ष पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय पेश किया है। दरअसल हटा पुलिस को लोगो ने सूचना दी थी कि अंधियारा बगीचा के नेमा अस्पताल के पीछे आरोपी तलबार लिए दहशत फैलाने के उद्देश्य से घूम रहा,सूचना पर हटा थाना के उपनिरीक्षक रामकुमार ठाकुर,आरक्षक देवेंद्र अठ्या के साथ मौके पर पँहुचे और सोनू रजक को तलबार के साथ गिरफ्तार किया,हटा थाना पुलिस ने आरोपी पर अपराध क्रमांक 115/24 धारा 25,27 के तहत मामला दर्ज किया,कार्यवाही में प्रधान आरक्षक अखिलेश तिवारी और स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

फतेहपुर चौकी के घनश्याम पिपरिया के पास भगवती मानव कल्याण संगठन ने अवैध परिवहन करते 3 पेटी देशी शराब पकड़ी फतेहपुर चौकी क्षेत्र के घनश्याम पिपरिया के पास भगवती मानव कल्याण संगठन सदस्यों ने अवैध परिवहन करते 3 पेटी देशी शराब पकड़ी है, संगठन सदस्य भिलौनी से दुर्गा चालीसा कर लौट रहे थे,रास्ते मे बाइक सवार दो युवक बाइक से शराब का परिवहन करते पाए गए,जिनमे से एक आरोपी मौके से फरार हो गया वंही दूसरा आरोपी हरिराम साहू को शराब सहित पकड़कर फतेहपुर चौकी पुलिस को सूचना दी गई,पुलिस मामले की जांच कर रही है।

किशनगढ थाना पुलिस ने नगदा के पास चपनेर के जंगल मे खेत मे अफीम की फसल पर बड़ी कार्यवाही की है। यंहा फसल के साथ साथ करीब 27 हजार वर्ग फ़ीट एरिया में लाखो पौधे अफीम के लगे पुलिस ने बरामद किए, किशनगढ सहित विजावर,पिपट और सटई चार थानों की पुलिस खेत मे अफीम कटवाकर कब्जे की कार्यवाही कर रही,25 बोरे से अधिक बोरे जब्त कर लिए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ो रुपये कीमत अफीम की बताई जा रही,बुंदेलखंड अंचल में यह बड़ी कार्यवाही है।

अवैध शराब पर बटियागढ़ थाना पुलिस की कार्यवाही,पिपरोधा में 27 पाव देशी शराब पकड़ी आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कायम रखते हुए बटियागढ़ थाना प्रभारी नेहा गोश्वामी के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के पिपरोधा गांव में एक आरोपी ओमकार प्रसाद से 27 पाव देशी शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जब्त शराब की कीमत 2700/ बताई जा रही पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम से लौट रहे कार्यकताओं ने पकड़वाई पुलिस को सूचना देकर अबैध शराब भरतपुर और मोहास के बीच में सफेद कलर की महेंद्रा की फोर व्हीलर जिसका नंबर MP605921CA की गाड़ी अवैध शराब का परिवहन कर रही थी जिसको भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने पुलिस थाना रीठी को सूचना देकर जप्त कराई फोर व्हीलर के अंदर 6 पेटी सफेद प्लेन एवं आठ पेटी लाल मसाला साथ में मेकडाबर के 6 पाव रम के 6 पाव इंपीरियल ब्लू के 8 पाव टोटल 720 पाव अबैध शराब तीन आरोपियों के साथ पुलिस द्वारा जप्त कराई गई

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला नटवरलाल पुलिस गिरफ्त में, एक दर्जन भोलेभाले ग्रामीण जनो को बातो में उलझाकर की ठगी उमरिया पान पुलिस को मिली सफलता कटनी। नौकरी दीवाने और लोन पास करने के नाम पर भोले भाले ग्रामीणों को ठगने वाले 1 नटवरलाल को उमरिया पान पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए उमरिया पान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया कि विगत 14 मार्च को आवेदक प्रार्थी अमर सिंह कुर्मी पिता दिलीप कुमार कुर्मी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पथरई थाना गोसलपुर जिला जबलपुर ने थाने में लिखित शिकायत करते हुए कहा कि विपिन दुबे निवासी ग्राम घुघरा थाना उमरियापान के द्वारा 7 नवंबर 2023 को ग्रीन टी फैक्ट्री के पास ग्राम मंगेली में प्रार्थी को नौकरी लगवाने का झासा देकर धोखाधड़ी कर विपिन दुबे ने अपने खाता क्र. 35089493527 में प्रार्थी अमर सिंह से नगद 5 हजार रूपये गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर करवा लिया। उसके बाद झांसा देकर नगदी 10 हजार रूपये ले लिया।

Transcript Unavailable.