आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम जानेंगे एसएचजी यानि की स्वयं सहायता समुह से जुड़ने के क्या फायदे हैं और इससे जुड़ कर कैसे आप अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं।

कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने आयुक्त भू अभिलेख के निर्देशानुसार 24 फरवरी को पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 के माध्यम से चयनित दिव्यांग अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की पुष्टि के लिए समिति का गठन किया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर-अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के ऑनलाइन निःशुल्क प्रवेश के लिए समय-सारणी जारी की गई है। 23 फरवरी से 3 मार्च, 2024 तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे। पोर्टल पर त्रुटि सुधार के लिये विकल्प उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदक 24 फरवरी से 5 मार्च तक पावती डाउनलोड और मूल दस्तावेजों का केन्द्रों में सत्यापन करा सकेंगे। आरटीई के तहत 7 मार्च, 2024 को पारदर्शी रेण्डम पद्धति से ऑनलाइन लॉटरी आयोजित करते हुए आवेदकों को स्कूल आवंटित किया जायेगा। आवेदकों को एसएमएस से भी सूचित किया जायेगा। लॉटरी में चयनित आवेदक 11 मार्च से 19 मार्च, 2024 तक आवंटन-पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में प्रवेश पा सकेंगे। प्रवेश लेते समय ही संबंधित प्रायवेट स्कूल द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से एडमिशन रिपोर्ट भी दर्ज की जायेगी। प्रथम चरण की प्रक्रिया समाप्त होते ही द्वितीय चरण में प्रवेश के लिये प्रक्रिया शुरू की जायेगी। पोर्टल पर 21 मार्च, 2024 को रिक्त सीटों को प्रदर्शित किया जायेगा। द्वितीय चरण में 22 से 26 मार्च तक स्कूलों की च्वाइस अपडेट की जा सकेगी। द्वितीय चरण की ऑनलाइन लॉटरी 28 मार्च को होगी और स्कूलों का आवंटन किया जायेगा। द्वितीय चरण में लॉटरी से चयनित आवेदक 30 मार्च से 5 अप्रैल, 2024 के बीच आवंटन पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।

उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा पशुपालन विशेषकर बकरी पालन पर आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 फरवरी से प्रारंभ किया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी है। उद्यमिता भवन अरेरा हिल्स भोपाल में 26 से 29 फरवरी तक आयोजित प्रशिक्षण में पशुपालन से संबंधित स्वरोजगार, नियम-प्रक्रियाओं और शासकीय योजनाओं जब तरीके से पशुपालन कैसे करें, इस संबंध में विषय विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इच्छुक व्यक्तियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जाएगा। पशुपालन पर आधारित स्वरोजगार के इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए सेडमैप में 9301389062 पर सम्पर्क कर सकते हैं।       

पन्ना मोबाइल वाणी खबर का होगा असर नगर का निरीक्षक करते हुए अजयगढ़ चौराहे पर चेकिंग लगाकर नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा ने वाहन चालकों पर की कार्यवाही कुछ दिनों से नाबालिक बच्चे काफी बाइक तेज आवाज की गाड़ियों को लेकर चला रहे थे लेकिन खबर मोबाइल वाणी पर लगाने के बाद नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा ने अजयगढ़ चौराहे पर की कार्यवाही और कहा पुलिस की पहली नजर रहेगी मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठा कर कर चलने वालों का पन्ना पुलिस ने काटा चालान फर्राटे भरकर बाइक चलाने वाले नाबालिक बच्चे एवं बाइकरो पर होगी पन्ना पुलिस की पैनी नजर पन्ना जिले में इन दिनों नाबालिकों के द्वारा फर्राटे भरकर मोटरसाइकिल बीच बाजार से लेकर निकलना आम बात हो गई है वहीं पन्ना में इन दिनों कुछ बाइकर्स भी शहर के व्यस्ततम मार्गों से फर्राटे मारते हुए बड़े ही तेज गति से बाइक चलाते हुए देखे जा रहे हैं इन्हीं सब की शिकायतों के बाद पन्ना कोतवाली नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा ने अजयगढ़ चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जिसमें उन्होंने मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठकर चलने वाले चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की गई पन्ना नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज चेकिंग के दौरान करीब 10 से 12 वाहनों के चालान बनाए गए जिसमें तकरीबन ₹5000 की टोटल चलानी राशि वसूली गई है साथ ही उन्होंने बताया है कि पन्ना शहर में फर्राटे भर रहे बाईकर्स के ऊपर भी पन्ना पुलिस की पैनी नजर है ऐसे बाईकरो को चिन्हित करके उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी साथ ही उन्हें जिले के लोगों से अपील की है कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल अवश्य करें इस दौरान पुलिस स्टाफ में पन्ना नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा के साथ शिव स्वरूप तिवारी,सर्वेंद्र सिंह,रवि खरे के साथ काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा

जिले की अजयगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत नया गांव के निवासी राजाराम लोधी की मकान में आज दिनांक 20 फरवरी 2014 को 12:00 बजे नयागांव पंचम परमार के बीच बीच बने मकान में आग से मकान सेहत लाखों की समान खाक हों गया है आसपास के लोगों ने जैसी मकान से धूमावती देखा तो ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत आग पर काबू किया अजय घर से लगभग 35 किलोमीटर दूरी होने से समय से दमकल भी नहीं पहुंच पाई आगजनी की घटना की जानकारी ग्राम पंचायत सरपंच एवं पटवारी खुदी गई लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा और ना ही कोई पंचनामा कार्रवाई की गई कृषक राजाराम लोधी ने प्रशासन से घर जल्दी पर छपी पूर्ति की मांग की है

टाइगर रिजर्व सहित उत्तर और दक्षिण वन मंडल में बढ़ी गिद्धों की संख्या।वन क्षेत्रों मे पाए गए 7 प्रजातियों के 827 वयस्क गिद्ध और 108 अवयस्क गिद्धों सहित 935 गिद्ध। पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय गिद्दों की गणना का काम प्रदेश के सभी वन क्षेत्रों में किया गया। जिसको लेकर पन्ना जिले के जंगलो में भी तीन दिन समाजसेवियों और वन्यजीव विशेषज्ञाओं ने गिद्दों की गणना का काम पन्ना टाइगर रिजर्व सहित उत्तर एवं दक्षिण वन मंडल में एक साथ सुरु किया। जिसमे परिणाम सामने आ चुके है और पन्ना के जंगलो में पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक गिद्ध पाए गए। प्रदेश व्यापी गणना का काम एक साथ समूचे प्रदेश के वन क्षेत्रों में शुरू की गई। इसी क्रम में पन्ना के जंगलो में भी गिद्दों की गणना का काम पन्ना टाइगर रिजर्व सहित उत्तर व दक्षिण वन मंड़ल में एक साथ प्रारंभ किया गया। जिसमे सैकड़ो की संख्या में लोगो ने इसमें हिस्सा लिया। सुबह से पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डारेक्टर की मौजूदगी में क्षेत्र में गिद्दों की गणना की। इसी प्रकार उत्तर वन मंड़ल व दक्षिण वन मंडल में भी गणना का काम किया गया और आज तीनो वन क्षेत्रों से गिद्दों की कंप्लीट गणना के आंकड़े भी सामने आ गए। फील्ड डायरेक्टर का कहना है कि पन्ना टाइगर रिजर्व में गिद्धों की संख्या की बात करे तो पिछले वर्ष टाईगर रिजर्व में 666 के लगभग थी। जो बढ़कर इस वर्ष 935 हो गई है। जिसमे 827 वयस्क और 108 अवयस्क गिद्ध पाए गए है। साथ ही पन्ना टाइगर रिजर्व में 7 प्रकार के गिद्धों की प्रजाति पाई गई है और 68 गिद्धों के स्थल चिन्हित किये गए है। इसी प्रकार उत्तर वन मंड़ल और दक्षिण वन मंडल क्षेत्र में पिछली वर्ष की अपेक्षा बढ़ी है। जिस प्रकार से गिद्धों की संख्या पन्ना के जंगलों व पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बढ़ रही उससे प्रबंधन में खुशी का माहौल है।

छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में आउटसोर्स के माध्यम से साक्षात्कार के जरिए विभिन्न पदों की पूर्ति की जाना है। अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एस.पी.एस. परमार ने बताया कि उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा महाविद्यालय में पद पूर्ति के लिए लिंक चालू की गई है। शुक्रवार, 23 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक लिंक चालू रहेगी। 

नमस्कार आज गुरूवार 22 फरवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिये मध्यप्रदेश की आज की अहम खबरें। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर झटका लगा है और यह झटका कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में लगा है। जहां सीएम डॉ. मोहन यादव के मंच पर कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो गए। सीएम ने इन्हें भाजपा का दुपट्टा पहनाकर भाजपा में प्रवेश कराया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अज्जू ठाकुर, पाढुर्णा नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोडे समेत 10 कांग्रेस पदाधिकारी, 22 कार्यकर्ता और 16 सरपंच भाजपा के साथ चले गए हैं। इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को बालाघाट के दौरे पर रहे। यहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- इस बार हाेली और महाशिवरात्रि के कारण लाड़ली बहनों के बैंक खातों में राशि 1 मार्च को आएगी। मुख्यमंत्री ने रेंजर कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित करते कहा कि भाजपा सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना और कन्यादान योजनाएं चलाईं। विपक्षी नेता पूछते थे कि इन योजनाओं के लिए पैसा कहां से लाओगे लेकिन हमने इसका प्रबंध किया। यह भाजपा की सरकार है, कोई योजना बंद नहीं होगी। हमारी सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है। हमारा प्रधानमंत्री प्रधान सेवक है तो हम मुख्य सेवक हैं। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की 29 में से 26 सीटों पर नामों के पैनल तैयार कर लिए हैं। 6 सीटों पर सिंगल नाम भेजे गए हैं, जबकि 14 लोकसभा सीटों पर 2-2 नाम हैं। 4 सीटों पर 3-3 नाम शामिल किए हैं। ग्वालियर-चंबल की 2 सीटें ऐसी हैं, जहां पैनल में 5-5 नाम हैं। भोपाल, इंदौर और सतना सीट पर अभी तक नाम तय नहीं हो पाए हैं। प्रदेश नेतृत्व की ओर से तैयार पैनल पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा की जाएगी और फिर नाम फाइनल किए जाएंगे। खजुराहो के लिए पैनल तैयार किया गया है, लेकिन समझौते में यह सीट समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी जा सकती है। मध्य प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाई और अध्यापन संबंधी कामों की रैंकिंग में छतरपुर जिला अव्वल आया है। टाॅप-10 में कोई भी बड़ा शहर शामिल नहीं है। सबसे लोवर रैंकिंग धार जिले की है। जबकि इंदौर-भोपाल और सागर बाॅटम-10 वाली कैटेगरी में शामिल हैं। 2022-23 की तुलना में अधिकतम सुधार करने वाले जिलों में सीधी सबसे आगे है और राजगढ़-रीवा तीसरे स्थान पर हैं। जबकि सबसे अधिक गिरावट वाले जिलों में श्योपुर, कटनी और इंदौर के नाम शामिल हैं। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे।

Transcript Unavailable.