कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने सोमवार को संपन्न हुई साप्ताहिक टीएल बैठक में विभागवार सीएम हेल्पलाइन, टीएल और जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। सीएम हेल्पलाइन की गत जनवरी माह की रैंकिंग में डी श्रेणी वाले विभागों के अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति मंे एल-1 स्तर पर शिकायत नाॅट अटेंड न रहे और निर्धारित समय सीमा में जवाब दर्ज कराया जाए। जन आकांक्षा पोर्टल में विभागीय अधिकारियों द्वारा दर्ज जवाब की समीक्षा भी की गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि न्यायालयीन रिट पिटीशन के मामलों में समय पर जवाबदावा प्रस्तुत करें। अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान तत्परतापूर्वक आवश्यक कार्यवाही और रिक्त पदों की नियमित जानकारी उपलब्ध कराने तथा नियमित रूप से समीक्षा के निर्देश भी दिए। साथ ही कर्मचारी कल्याण से संबंधित समिति की बैठकें आयोजित कराने व समयमान वेतनमान, क्रमोन्नत वेतनमान, पदक्रम सूची के समय पर प्रकाशन इत्यादि जैसे लाभ भी समय पर प्रदान करने संबंधी आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले में सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की जाएगी। प्रेक्षकगणों के लिए उच्च विश्रामगृह पन्ना और एनएमडीसी गेस्ट हाउस मझगवां का निर्धारण किया गया है। आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा उपरांत इस संबंध में जारी आदेश प्रभावशील होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन द्वारा 2024 के लिए स्वीप के नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय को जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक कुमार चतुर्वेदी को सहायक जिला स्वीप नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को निकाय अंतर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों के लिए स्वीप नोडल अधिकारी बनाया गया है। नियुक्त किए गए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी जिले में स्वीप गतिविधियों के संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए उत्तरदायी होंगे।
मध्य प्रदेश राज्य के पन्ना जिले से हिम्मत खान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि विद्या के मंदिर में बढ़ता यौन शोषण और चुनौतियों पर क्यों हम बात नहीं करते ?आज पन्ना जिले के धर्मपुर थाना क्षेत्र से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है , जिसमें एक शिक्षक जिसे भगवन,गुरु और माता - पिता का दर्जा दिया जाता है , वह शिक्षक ही भक्षक बन गया। कॉपी चेक करने के बहाने शिक्षक कक्षा तीन की छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता था और उन्हें धमकी देता था कि अगर उन्होंने इस बारे में किसी को बताया तो वह उन्हें पीट देगा ।एक छात्रा ने हिम्मतकर के अपनी माँ को इसकी जानकारी दी और मामला प्रकाश में आया। इसके बाद अभिभावकों ने शिक्षक राकेश शर्मा के खिलाफ पन्ना महिला पुलिस स्टेशन में कक्षा तीन की छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है। शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार की हरकतें अति निंदनीय हैं ।आज स्कूल में भी लड़कियाँ सुरक्षित नहीं है । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हरजिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर शहर के अंदर सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक भारी व व्यवसायिक वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया है। यह प्रतिबंध बृजपुर-पहाड़ीखेरा की ओर से आने वाले सभी भारी वाहनों पर लागू होगा और डायमण्ड चैराहा, मोहन निवास चैराहा, सिटी पोस्ट आॅफिस चैराहा सहित अजयगढ़ चैराहा की तरफ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस संबंध में पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि शहर के अंदर भारी वाहनों के आवागमन से यातायात में व्यवधान के साथ जाम की स्थिति निर्मित होती है। साथ ही अप्रिय दुर्घटना घटित होने की संभावना भी रहती है। इस समस्या के निराकरण के लिए उक्त चारों चैराहों की ओर प्रवेश प्रतिबंधित करना आवश्यक है। उक्त प्रतिवेदन पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्धारित समय में भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की कार्यवाही की गई है।जे से रात्रि 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत लोकसेवकों के नाम कार्यरत विधानसभा की मतदाता सूची में दर्ज होना आवश्यक है। इस संबंध में पूर्व में सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया था कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की अर्हता तिथि 01.01.2024 के अंतर्गत कार्यालय में पदस्थ समस्त शासकीय कर्मचारियों के नाम शत-प्रतिशत कार्यरत विधानसभा क्षेत्र में दर्ज करवाया जाए, किन्तु कई विभाग कार्यालय प्रमुख द्वारा उक्त आशय का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है। यदि लोकसभा निर्वाचन 2024 में विभाग में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी मतदान करने से वंचित रह जाते हैं तो उसके लिए वह स्वयं एवं कार्यालय प्रमुख का उत्तरदायित्व होगा। उन्होंने निर्देशित किया है कि कार्यालय में पदस्थ सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम संबंधित विधानसभा क्षेत्र में दर्ज कराया जाकर प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि कार्यालयों प्रमुखों से प्राप्त जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भेजी जाएगी, तत्पश्चात भारत निर्वाचन आयोग भी जानकारी प्रेषित की जाएगी।
वर्ष 2024 में आयोजित नेशनल लोक अदालतों के क्रम में पहली नेशनल लोक अदालत का आयोजन आगामी 09 मार्च को किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य सिविल, आपराधिक प्रकरण, चेक बाउंस के प्रकरण, धन राशि वसूली के प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों, वैवााहिक एवं पारिवारिक प्रकरणों, श्रम न्यायालयों में लंबित प्रकरणों, विद्युत अधिनियम से संबंधित प्रकरणों व सिविल प्रकरणों का निराकरण किया होगा। न्यायालय में लंबित प्रकरणों के अतिरिक्त प्री-लिटिगेशन प्रकरणों, नगर पालिका से संबधित जलकर एवं संपत्तिकर, बैकों के ऋण वसूली प्रकरण, विद्युत विभाग के प्रीलिटिगेशन प्रकरण का निराकरण भी नेशनल लोक अदालतों के माध्यम से किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के जरिए प्रकरणों के निराकरण में दोनों पक्षों की जीत होती है तथा राजीनामा से निराकृत होने वाले प्रकरणों में कोर्ट फीस की वापसी भी हो जाती है। नेशनल लोक अदालत के संबंध में अधिक जानकारी के लिए संबंधित न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
पन्ना शहर में कुछ दिनों से मौसम का बदलाव हो गया है जिसमें ठंड पुनः वापस शहर में आ गई है.
भ्रष्टाचार व अन्याय के खिलाफ पत्रकार कल्याण परिषद की लड़ाई जारी रहेगी जिन उद्देश्यों को लेकर हम सब ने मिलकर इस संगठन की स्थापना की है वह आगे भी उस पर कार्य करेगी उक्ताशय के विचार पत्रकार कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदांती त्रिपाठी ने आयोजित जिला स्तरीय बैठक में व्यक्त किये। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजा अर्चना के साथ किया गया। श्री त्रिपाठी ने कहा कि हमें किसी भी कीमत में अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करना है। पत्रकारों के हितों के लिए हमें कार्य करते हुए मदद करना है। उन्होंने कहा कि संगठन की गतिविधियों को 2024 में और अधिक गतिशील बनाना है जिला से लेकर देश स्तर तक नए लोगों को जिम्मेदारी देना है ताकि वह नई ऊर्जा व शक्ति के साथ संगठन को आगे बढ़ाएंगे।
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा प्याज व लहसुन फसल को कीटों से कैसे बचाये इस बारे में जानकारी दे रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें