सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 की जनसंपर्क निधि अंतर्गत सांसद एवं विधायकों की अनुशंसा पर राशि जारी करने संबंधी अधिकार आगामी आदेश तक जिला कलेक्टर को प्रदान किए गए हैं। इस क्रम में सांसद विष्णुदत्त शर्मा द्वारा जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के हितग्राहियों के लिए प्रति विधानसभा 75 हजार रूपए के मान से कुल 2 लाख 25 हजार रूपए की जनसंपर्क राशि स्वीकृत की गई है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 9-9 हितग्राहियों को कीर्तन सामग्री और स्पोटर््स किट के लिए राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण अंचलों से पेयजल संबंधी शिकायतें प्राप्त करने और ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07732-252084 है। कन्ट्रोल रूम में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा रविवार को सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक कर्मचारियों की ड्यूटी भी निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त उपखण्ड स्तरीय कार्यालय अंतर्गत भी सहायक एवं उपयंत्रियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
नमस्कार दोस्तों मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो रेल व्हील फ़ैक्ट्री द्वारा अपरेंटिस के एक सौ बानवे रिक्त पदों पर नियमानुसार वेतनमान पर कार्य करने के लिए इच्छुक है। इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होंने 10वीं कक्षा के साथ साथ NTC/NCVT उत्तीर्ण किया हो। आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 15 और अधिकतम 24 वर्ष रखी गई है। आवेदनकर्ताओं का चयन सर्टिफिकेट सत्यापन, मेरिट सूची में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क :सामान्य और ओ.बी.सी उम्मीदवारों के लिए 100 रूपए और एससी - एसटी, पी.डब्लू.डी और महिला उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क रखा गया है। यदि आप के पास मांगी गयी सारी योग्यताएं है तो आप अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://rrc recruit.co.in पर ऑनलाइन कर सकते है। याद रखिये आवेदन पत्र 22 मार्च 2024 तक ही स्वीकार किये जायेंगे। तो साथियों अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ बाँट भी सकते हैं।
हजरत शहीद बाबा की दरगाह पन्ना शहर से लगभग 4 किलोमीटर दूर है यहां पर हिंदू एवं मुस्लिम समाज के लोगों की आस्था है.
Transcript Unavailable.
किसान आंदोलन के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करते हुए रैली निकालकर कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन को संयुक्त कलेक्टर के द्वारा प्राप्त किया गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि किसानों को गेहूं का 2700 रुपए प्रति क्विंटल और धान का 3100 रुपए समर्थन मूल्य दिया जाएगा। लेकिन सरकार बनने के बाद इसे भुला दिया गया है। डीजल, खाद, बीज एवं दवाइयां के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई से किसान एवं आम जनता त्रस्त है। मसूर, सरसों एवं चना की फसल अतिवृष्टि ओलावृष्टि और पाला से नष्ट हो चुकी है। जिसका सर्वे करवा कर मुआवजा दिया जाए एवं किसानों की फसलों पर एमएसपी की गारंटी दी जाए। ज्ञापन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैयाराजा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पन्ना अक्षय तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजयगढ़ दादूराम मिश्रा सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।
Transcript Unavailable.
आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे अपने श्रोताओं की राय
योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा सहस्त्राब्दी विकास लक्ष्य की समयावधि वर्ष 2015 में समाप्त हो जाने एवं संयुक्त राष्ट्र द्वारा आगामी 15 वर्षों अर्थात् वर्ष 2030 तक के लिए निर्धारित 17 लक्ष्यों की पूर्ति और सफलता के लिए कार्ययोजना निर्धारित की गई है, जिसके तहत जिलों में क्रियान्वित केन्द्रीय और राज्य स्तरीय विकास योजनाओं का तालमेल भी सतत् विकास के लक्ष्यों के साथ होना जरूरी है। इस क्रम में कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने सतत् विकास के लक्ष्यों का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन और प्रगति का अनुश्रवण करने के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया है।
पन्ना शहर का बड़ा बाजार मार्केट शहर का बहुत ही प्राचीन मार्केट है.