किसान आंदोलन के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करते हुए रैली निकालकर कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन को संयुक्त कलेक्टर के द्वारा प्राप्त किया गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि किसानों को गेहूं का 2700 रुपए प्रति क्विंटल और धान का 3100 रुपए समर्थन मूल्य दिया जाएगा। लेकिन सरकार बनने के बाद इसे भुला दिया गया है। डीजल, खाद, बीज एवं दवाइयां के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई से किसान एवं आम जनता त्रस्त है। मसूर, सरसों एवं चना की फसल अतिवृष्टि ओलावृष्टि और पाला से नष्ट हो चुकी है। जिसका सर्वे करवा कर मुआवजा दिया जाए एवं किसानों की फसलों पर एमएसपी की गारंटी दी जाए। ज्ञापन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैयाराजा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पन्ना अक्षय तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजयगढ़ दादूराम मिश्रा सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।