Transcript Unavailable.
पन्ना 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पटवारी, बीपीएल कार्ड बनाने के लिए मांगी थी घूस, लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने की कार्रवाई, पवई विधानसभा के कुंवरपुर का मामला
भगवान जुगल किशोर को पहनाए गए गर्म कपड़े पवित्र नगरी पन्ना में विराजमान बुंदेलखंड के आराध्य भगवान श्री जुगल किशोर को पन्ना का राजा माना जाता है। समय-समय पर उनके विभिन्न पोशाकों में दर्शन होते हैं। इसी प्रकार सर्दी के मौसम में उन्हें गर्म कपड़े पहनाए जाते हैं, जैसा कि एकादशी को भगवान श्री जुगल किशोर को गर्म कपड़ों की पोशाक पहनाई गई। भगवान श्री जुगल किशोर के परम भक्त एवं मंदिर समिति के सदस्य राम अवतार बबलू पाठक में बताया कि यह पोशाक भगवान जुगल किशोर एकादशी से होली की तीज तक धारण करते हैं। उसके बाद उनके वस्त्र बदल दिए जाएंगे। गर्म वस्त्रों की पोशाक में हजारों भक्तों ने अनोखे दर्शन किए और जोरदार जयकारे लगाते रहे। इस संबंध में मंदिर समिति के सदस्य एवं समाज सेवी राम अवतार बबलू पाठक और मंदिर के पुजारी अरविंद कुमार शर्मा ने क्या कहा आप भी सुनें।
पन्ना जिले में चल रहे अवैध उत्खनन के तांडव के खिलाफ पन्ना मोबाइल वाणी में 4 फरवरी को ख़बर प्रसारित की गई थी और मेरे द्वारा पन्ना मोबाईल वाणी की प्रसारित ख़बर से जिले के संबंधित अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया था जिसको गंभीरता से लेते हुए पन्ना कलेक्टर हरजिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस. थोटा के निर्देशन में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई इस क्रम में आज राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली से रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 7 ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त सिविल लाइन चौकी में रखवा कर कार्यवाही की गई संयुक्त टीम में एसडीएम अशोक अवस्थी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। बताया गया है कि भोर सवेरे से ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत का अवैध परिवहन करने वाले नगर में दिन भर धमाचौकड़ी मचाते हैं, जिससे राहगीरों पर खतरा मंडराता रहता है। पन्ना मोबाईल वाणी की ख़बर को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर हरजिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस. थोटा के द्वारा कार्रवाई के द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे जिसके पालन परिपालन में एसडीएम अशोक अवस्थी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई जिससे रेत का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।
मध्यप्रदेश राज्य के पन्ना जिला से मोबाइल वाणी के संवाददाता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनके द्वारा 7 फ़रवरी 2024 को मोबाइल वाणी पर एक खबर रिकॉर्ड करायी गयी थी। जिसमें बताया गया था कि पन्ना जिले में बज रहे तेज विस्तार ध्वनि यंत्रों (डीजे) से परेशान छात्रों को जिन की 10वीं 12वीं की परीक्षाएं आरंभ हो चुकी थी किंतु जिला प्रशासन तेज आवाज बज रहे तेज विस्तार ध्वनि यंत्रों को बंद करने में नाकाम साबित हो रहा था। खबर के प्रसारण के बाद खबर को संबंधित अधिकारी के साथ शेयर किया गया तत्पश्चात संबंधित अधिकारी जिला कलेक्टर हरजिंदर सिंह खबर को संज्ञान में लेते हुए दिशा निर्देश जारी किया और पन्ना पुलिस के द्वारा डीजे जप्त कर लिए गए है।
रीठी थाने में जब्त कंडम वाहनों की होगी 9 फरवरी को नीलामी आधा दर्जन दो पहिया वाहनों की होगी नीलामी कटनी जिले के रीठी थाने में धारा 25 पुलिस एक्ट के तहत जब्त लगभग आधादर्जन दो पहिया कंडम वाहनों की नीलामी आगामी 9 फरवरी को थाना परिसर में की जाएगी इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र ने बताया कि धारा 25 पुलिस एक्ट के तहत थाने में जप्त 6 दो पहिया वाहन वर्तमान में कंडम स्थिति में रखे हुए हैं वाहन मालिकों का पुलिस के द्वारा पता लगाने का प्रयास किया गया लेकिन उनका कोई पता नहीं लग सका अतः अब इन वाहनों को नीलम करने की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी उन्होंने कहा कि वाहनों का मूल्यांकन सक्षम अधिकारियों से कराया गया है। इसी आधार पर प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आगामी 9 फरवरी को वाहनों की नीलामी की जाएगी उन्होंने शिक्षक खरीदारों से नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपील की है।
मध्य प्रदेश राज्य के पन्ना जिला से शैलेश विश्वकर्मा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की आज शिक्षा जैसे अपना मूल अस्तित्व खोती जा रही है। उससे अगली पीढ़ी और वर्तमान पीढ़ी को व्यापक भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है। किसी अच्छे शिक्षण संस्थान में पढ़ने के लिए लाखों की फीस देनी पड़ती है । बच्चों के माता - पिता द्वारा मुश्किल से बच्चों की फीस दी जा रही है। लेकिन हमें यह देखने को मिलता है कि वे कितनी भी शिक्षा प्राप्त करें । इसके लिए चाहे कितनी भी व्यवस्था हो , लेकिन अगर सरकार द्वारा रोजगार नहीं निकला जाता है। तो इस शिक्षा का कोई महत्व नहीं है ।वर्तमान सरकार उस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है । इसके अनुसार देश में शिक्षा का महत्व कम हो रहा है
ग्राम जमुनिहाई मुटवा के बीच बाइक के सामने अचानक भैंस आने की वजह से भैंस को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होने पर बाइक सवार सड़क में गिर गए जिससे प्रभु दयाल उम्र 49 वर्ष निवासी रानीगंज पुरवा घायल हो गए हैं। घायल को राहगीरों के द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है। बताया गया है कि प्रभु दयाल अपने एक बुजुर्ग साथी के साथ रास्ते से जा रहे थे तभी अचानक सड़क में भैंस आ गई। इस घटना में प्रभु दयाल के एक हाथ में गंभीर चोट है और पसलियों में भी चोट बताई जा रही है। जिसका चिकित्सालय पन्ना में इलाज चल रहा है। दूसरा साथी पूरी तरह से सुरक्षित बताया गया है।
पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन क्षेत्र उन उत्तर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र अजयगढ़ के कक्ष क्रमांक पी- 220 में बकरी चराने गए युवक पर अचानक भालू ने हमला कर दिया, साथी युवक ने शोर मचा कर किसी तरह भालू को भगाया और गंभीर रूप से घायल बबलू सोनकर निवासी माधवगंज को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, सूचना मिलते ही डिप्टी रेंजर उमेश यादव भी पहुंच गए। बताया गया है कि 2 युवक जंगल में क्रमांक पी- 220 नरसिंह बाबा स्थान के ऊपर बकरी चराने गए थे जहां पेड़ की पत्तियां काटते समय अचानक भालू ने हमला कर दिया। साथी युवक के द्वारा किसी तरह बचाकर घायल बबलू सोनकर को अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत के कारण प्राथमिक उपचार के उपरांत डॉक्टरों के द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां इलाज जारी है।
पन्ना जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे है और आए दिन तेज रफ्तार की वजह से हादसे हो रहे है ऐसा ही मामला आज गुन्नौर थाना अंतर्गत ग्राम सिली में देखने को मिला। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक लोधी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सिली जो अपने खेत जा रहा था तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया किसी तरह उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे जिला चिकित्सालय पन्ना भेजा गया बतादें कि घायल किसान ने बताया कि उक्त कार चालक के द्वारा उसे थाने में रिपोर्ट ना करने की बात कही और उसका पूरा उपचार करवाने का भी आश्वासन दिया लेकिन कार चालक उसे जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवा कर भाग गया घटना में किसान के मुंह गले और हाथ पैरों में गंभीर चोटें आई हैं जिस कारण उसे बोलने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है