पंन्ना जिले में लगातार चोरों के हौसले बुलंद है जिले में आये दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती है बीते दिनों 02 फरवरी की रात को किसान का नया ट्रेक्टर ट्राली ग्राम घटारी अमानगंज से चोरों ने पार कर दिया फरियादी किसान हाकिम सिंह राजपूत निवासी करहिया बताते है कि खेती का काम करते है और काम के बाद ट्रेक्टर अपने जीजा के घर घटारी में रख दिया था वहिं रात 2 बजे करीब ट्रेक्टर को चोरों ने ट्राली सहित पर कर दिया अमानगंज थाने में रिपोर्ट भी दर्ज की पर ट्रेक्टर ट्राली नीले रंग की जिसका नंबर mp 35 za 5309 है अभी तक कोई पता नही चला पुलिस से निवेदन करते हुए कहा है कि जमीन बेचकर ट्रेक्टर खरीदा आजीविका का साधन था कृपया करके चोर पकड़कर ट्रेक्टर दिलाने की अपील की है
उत्तर वन मंडल परिक्षेत्र विश्रमगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम रक्षा में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब एक खेत में बनी बांगड़ में खूंखार फस गया जिसकी जानकारी तत्काल आसपास के लोगों ने वन विभाग को दी जानकारी लगने के बाद वन मंडल अधिकारी उत्तर वन मंडल पन्ना गर्वित गंगवार के द्वारा तत्काल एक टीम का गठन किया गया और पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ संजीव गुप्ता के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर भानगढ़ में फांसी तेंदुए को रेस्क्यू कर पकड़ा और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया इसके बाद टीम के द्वारा डॉग स्क्वायड की मदद से मौके पर छानबीन भी की गई कि कहीं किसी शिकारी के द्वारा तू यह दाल नहीं बिछाया गया हालांकि बताया जा रहा है कि उक्त खेत मालिक और खेत की रखवाली करने वाले से भी वन विभाग की टीम पूछताछ कर रही है
पन्ना। जिला मुख्यालय पन्ना का रजिस्ट्रार ऑफिस दलालों का अड्डा बन चुका है। जिससे यहां आम नागरिकों को तमाम परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को कई प्रकार की कमियां निकाल कर बेवजह परेषान किया जाता है। और दलालों के माध्यम से आने वालों के काम तत्काल हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर यह कार्यालय खोपचे नुमा जगह में चल रहा है। जहां अव्यवस्थाओं का अंबार है। यहां रजिस्ट्री कराने आने वाले क्रेता विक्रेता के बैठने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है। और ना ही यहां पेयजल सफाई इत्यादि की कोई व्यवस्था है। लोगों ने बताया कि अधिकारी अधिकतर समय गायब रहते हैं। जिससे लोग यहां अधिकारी के आने का घंटों इंतजार करते हैं। इसके अलावा अधिकारी का व्यवहार भी संतोष जनक नहीं बताया गया है। जिससे आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। बता दें कि रजिस्ट्रार कार्यालय न्यायालय के बगल में लोकसेवा केन्द्र के पीछे चल रहा है। यहां आने वालों के बैठने के लिए भी व्यवस्था नहीं है। पीने के लिए आसपास पानी की सुविधा नहीं है। सफाई तो शायद कभी-कभार ही होती है। कार्यालय तक पहुंचने के लिए बेहद संकरी तंग गली से गुजरना पड़ता है। घंटों इंतजार के बिना अधिकारी के दर्शन भी नहीं होते। लोगों से जरा सी बात पर अधिकारी भड़क जाते हैं। और खरी खोटी सुनाने लगते हैं। तमाम शिकायतों और समाचारों के बाद भी व्यवस्थाओं और लापरवाही का सिलसिला लगातार जारी है।
युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी की पत्नी ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगाने और आप्राकृतिक यौन संबंध बनाने मारपीट करने और जान से मरने का प्रयास करने का मामला पन्ना कोतवाली थाने में दर्ज करवाया है जो आज पूरे दिन सुर्खियों में बना रहा वहीं मामला सामने आने के बाद युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने वीडियो जारी कर बताया कि राजनीतिक द्वेष भावना के चलते उन्हें फ़साने का प्रयास किया जा रहा है और पुलिस के द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही भी की जा रही है। बतादें की युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष की पत्नी ने कोतवाली पन्ना में शिकायत की थी कि 8 जून 2022 को युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी के साथ उनकी शादी हुई थी शादी के बाद से ही पति आप्राकृतिक यौन संबंध बनाने लगा और विरोध करने पर मारपीट करता था कई बार इसकी शिकायत भी माता-पिता से की गई लेकिन मामले में कोई सुधार नहीं हुआ तभी 11 फरवरी को सुबह वह आया और आप्रकृतिक यौन संबंध बनाने का दवाब बनाने लगा मना किया तो मारपीट शुरू कर दी इसके बाद वह चले गए और दोपहर में एकाएक घर पहुंचे और हाथ में प्लास्टिक की एक बोतल थी उसमें पेट्रोल था जिससे उस पर डाल दिया और लाइटर से आग लगा दी किसी तरह वह जान बचाकर भागी। पत्नी की उक्त शिकायत पर पन्ना कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है वहीं युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष का कहना है कि उनकी पत्नी के द्वारा लगाए गए आरोप पूरे तरीके से फर्जी हैं राजनीतिक द्वेष भावना के चलते उन पर मामला दर्ज करवाया गया है साथ ही उन्होंने और भी गंभीर आरोप लगाए हैं फिलहाल पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
पन्ना जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और आए दिन तेज रफ्तार की वजह से हादसे हो रहे है कुछ ऐसा ही मामला आज दनवारा मोड में देखने को मिला जहां पेंशन निकाल कर घर वापस आ रहे 80 वर्षीय बृद्ध मनोहर पटेल को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया किसी तरह आसपास के लोगों ने परिजनों को जानकारी दी जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने खून से लतपथ वृद्ध को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया जहां उसका उपचार जारी है घटना में वृद्ध के पैर और सर में गंभीर चोटें आई है वही बाइक सवार का अभी तक कोई भी पता नहीं चल पाया है
मध्य प्रदेश शासन द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए नयी आबकारी नीति मध्यप्रदेश राजपत्र में प्रकाशित कर दी गयी है । आगामी वित्तीय में आबकारी नीति के अनुसार पन्ना जिले में शराब दुकान समूहों के निष्पादन हेतु जिला आबकारी अधिकारी भगवान सिंह परिहार द्वारा जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में वर्तमान लाइसेंसियों एवं उनके प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी । आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने जानकारी देते हुये बताया कि इस बैठक में श्री परिहार द्वारा वर्तमान लाइसेंसियों को नयी आबकारी नीति के बारे जानकारी दी गयी । वर्तमान नीति और नयी नीति के परिवर्तन बताये गये । नयी नीति में शराब दुकान समूह के वर्तमान वार्षिक मूल्य में 15 प्रतिशत की वृद्धि कर वर्तमान लाइसेंसियों को ही नवीनीकरण का अवसर दिया गया है । हालांकि नवीनीकरण के लिए सम्पूर्ण जिले के वार्षिक मूल्य का 75 प्रतिशत मूल्य होना आवश्यक है । यदि वर्तमान लाइसेंसी नवीनीकरण नही कराना चाहता है, तो उसके समूह को 15 प्रतिशत बढ़े हुए मूल्य पर लॉटरी के लिये प्रस्तावित किया जाएगा । लॉटरी में कोई भी इच्छुक व्यक्ति उस समूह के लिए लॉटरी फॉर्म डाल सकेगा । यदि एक से अधिक लॉटरी कर्ता होंगे तो जिला समिति के समक्ष लॉटरी की प्रक्रिया से सफल निविदा का चयन किया जाएगा । नवीनीकरण एवं लॉटरी के बाद भी यदि जिले में कोई शराब दुकान समूह निष्पादन के लिए शेष बचता है, तो उक्त समूहों के लिए ई-टेंडर के माध्यम से निविदाएं मंगाई जाएगी । शासन के निर्देशानुसार ई-टेंडर से शेष समूहों का निष्पादन किया जाएगा । गौरतलब है कि श्री परिहार के कार्यकाल पन्ना जिले में पिछले पाँच वर्षों से लगातार नवीनीकरण के माध्यम से शराब दुकानों का निष्पादन हो रहा है । आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि पन्ना जिले में 16 समूहों में 42 मदिरा दुकानें है, जिनका वर्तमान वार्षिक मूल्य लगभग 120 करोड़ है । नवीनीकरण होने पर 15 प्रतिशत की वृद्धि होने पर वार्षिक मूल्य लगभग 138 करोड़ हो जाएगा । पन्ना जिले में 42 शराब दुकानों के अलावा अजयगढ़ में स्थित एकमात्र भांग दुकान का भी निष्पादन होना है । अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में (अवकाश के दिन भी कार्यालय खुलेगा) जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय, संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन, इंद्रपुरी कॉलोनी पन्ना में संपर्क किया जा सकता है । आयोजित बैठक में जिला आबकारी अधिकारी भगवान सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, नव नियुक्त आबकारी उपनिरीक्षक हरीश पाण्डेय, सुधीर दिनकर, मुख्य लिपिक नाथूराम सौर, लिपिक अरुण चौरसिया, लाइसेंसियों/प्रतिनिधियों में सुरेश शर्मा, प्रदीप राय, शिव विलास तिवारी, पीयूष सिंह, मोनू राय आदि उपस्थित रहे ।
अजयगढ़ थाने के पीछे चलती बाइक मैं अचानक युवक को चक्कर आ जाने की वजह से बाइक अनियंत्रित होकर कार से टकरा गई जिसमें सवार 34 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आस पास के लोगो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया जहां उसका उपचार जारी है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील वंशकार उम्र 34 वर्ष निवासी अजयगढ़ जो बाइक से कहीं जा रहा था तभी अजयगढ़ थाने के पूछे उसे चलती बाइक में चक्कर आ गए जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर कार से जा टकराई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घटना में युवक के हाथ, सिर और चेहरे में गंभीर चोटें हैं जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है
पन्ना। नगर में पुराना पावर हाउस से रानीबाग रोड स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। बताया गया है कि यह सड़क नगर के तीन वार्डों को नेशनल हाईवे 39 से जोड़ती है। जो लोक निर्माण विभाग से नगर पालिका के द्वारा मिनी स्मार्ट सिटी योजना के तहत सड़क निर्माण के लिए हस्तांतरित करवाई गई थी, लेकिन उसके बाद कोई निर्माण नहीं करवाया गया जिससे अब ना ही इसमें लोक निर्माण विभाग के द्वारा निर्माण करवाया जा रहा और ना ही नगर पालिका के द्वारा जिससे तीन वार्डो के लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं। जगह-जगह गड्ढे होने से जल भराव के कारण हमेशा परेशानी होती है। इस मार्ग में दो मैरिज गार्डन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग कार्यालय, पशु चिकित्सालय, बीआरसी कार्यालय, लगभग तीन छात्रावास, दो शासकीय विद्यालय और एक प्राइवेट विद्यालय पड़ता है। ऐसे में सैकड़ो बच्चों को परेशानियां उठानी पड़ती है। इसके साथ ही यहां आए दिन हादसे भी हो रहे हैं इसके बावजूद भी जिम्मेदारों के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा।
पन्ना। कस्तूबा गांधी बालिका छात्रावास पन्ना में रविवार को रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा के तहत कस्तूबा गांधी बालिका छात्रावास में छात्राओं ने आत्मरक्षा के तरीके सीखे। साथ ही अपने बचाव के लिए तकनीकि ज्ञान लिया और हमलवार को घायल करने के बारे में भी प्रशिक्षण लिया। इस दौरान कक्षा 6 से कक्षा 8 तक कि करीब 150 छात्राएं मौजूद रही। राष्ट्रीय रेफरी व मार्शल आर्ट प्रशिक्षक इरफान खान एवं महिला प्रशिक्षक हर्षिता विश्वकर्मा ने छात्राओं को अपने बचाव के साथ साथ विषम परिस्थितियों में बदमाशों पर प्रहार करना भी सिखाया। उन्होंने बताया कि ताकत के साथ यदि तकनीक का इस्तेमाल किया जाएं तो कमजोर व्यक्ति भी बलवन को हरा सकता है। केवल हमको सही समय पर सही तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिएं। हमेशा यह देखना चाहिए कि सामने वाला हमसे कमजोर है या अधिक मजबूत यदि कमजोर है या आपके समान है, तो पहले प्रहार करें। यदि बलवान है तो उससे पहले बचाव करें और बाद में प्रहार यदि सुनसान या अकेली हो तो बचाव के बाद वहां से निकलना ही समझदारी है। मन में कभी भय नही रखें, जितना आत्मविश्वास रखेंगे उतनी ही अच्छी तरह अपनी और अन्य लोगो की रक्षा कर सकेंगी। समापन कार्यक्रम में हाथ पकड़कर पटकी देना, पीछे से पकड़ने वाले को गिराना आदि, तकनीक बताई गई। कस्तूबा गांधी बालिका छात्रावास वार्डन मीना तिवारी ने कहां कि आज की नारी को अपनी सुरक्षा के लिए बचाव के तरीकों को जानना जरूरी है। ताकि मुष्किल वक्त आने पर आसानी से अपना और परिवार का बचवा कर सके। छात्राओं को गुड टच बेड टच एवं आत्मरक्षा से जुडी कई समस्याओं को उनके निदान सहित प्रशिक्षक द्वारा समझाया छात्राओं ने डेमो भी कर दिखया। आत्मरक्षा प्रशिक्षण तीन माह से छात्राओं को दिया जा रहा है। कार्यक्रम के समापन में काफी कुछ छात्राओं को सीखने मिला इसका अभ्यास रोजना छात्रावास में किया जायेगा इरफान सर की पीछे से पकडने वाने को पटकी देने की तकनीक छात्राओं के लिए काफी अच्छी थी। वार्डन मीना तिवारी, सहायक वार्डन नीलू शर्मा, प्रशिक्षक इरफान खान, महिलाप्रशिक्षक हर्षिता विश्वकर्मा एवं बीआरसी समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
पन्ना। लचर स्वास्थ व्यवस्थाओं और लापरवाही की वजह से हमेसा सुर्खियों में रहने वाले पन्ना जिला चिकित्सालय की स्टाप नर्सो का एक और कारनामा सामने आया है। डिलिवरी के बाद पिछले 8 दिनों से असहनीय दर्द से छटपटा रही महिला के अंदर कपड़ा मिलने से हड़कंप मच गया है। दर असल सीजर डिलीवरी के दौरान नर्सो के द्वारा टांके लगा कर कपड़ा अंदर ही छोड़ दिया गया जिससे इन्फेक्षन फैल गया। जानकारी मिलने के बाद सीएमएचओ डॉक्टर व्हीएस उपाध्याय ने टीम गठित कर जांच के निर्देष दिए हैं। फरियादी भरत सिंह ने बताया कि उनकी बहू भारती भट्ट पति रामकुमार भट्ट को प्रसव पीड़ा होने पर अमानगंज अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां से जिला अस्पताल पन्ना रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में 3 फरवरी को सीजर डिलीवरी से बच्ची होने के बाद छुट्टी कर दी गई। लेकिन महिला दर्द से छटपटा रही थी और टांके भी पकने लगे। परेशान परिजन महिला को लेकर अमानगंज अस्पताल पहुंचे जहां नर्सिंग आॅफिसर कपड़े का हिस्सा देखकर हैरान रह गईं। बताया गया है कि जिला अस्पताल की नर्षों के द्वारा छोड़ा गया कपड़ा गलने से इंफेक्षन फैलने लगा था। मामले का खुलासा होने के बाद सीएमएचओ से षिकायत की गई। जिनके द्वारा जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है।