पन्ना। जिले में उथली हीरा खदानों से प्राप्त 286.41 कैरेट छोटे-बड़े कुल 156 नग हीरो की नीलामी 21 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलेगी। बोली में रखे जाने वाले हीरों की अनुमानित कीमत लगभग 5 करोड़ बताई जा रही है। नीलामी में कई ऐसे नायाब हीरे रखे जाएंगे जिनकी बोली एक करोड़ से अधिक पहुंच सकती है। हीरा एवं खनिज अधिकारी रवि पटेन ने बताया कि 11.88, 9.99, 8.01 और 7.90 कैरेट के बड़े हीरे आकर्षण का केंद्र रहेंगे। बताया गया है कि हीरा नीलामी दो चरणों में होगी। पहले चरण में हीरों की प्रदर्शनी लगा कर व्यापारियों को हीरे दिखाए जाएंगे। दूसरे चरण में हीरों की बोली लगाई जाएगी, जिसमें स्थानीय हीरा व्यापारियों सहित गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के हीरा व्यापारियों के षामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। बता दें कि काफी समय बाद हीरों की नीलामी से अच्छा राजस्व प्राप्त होने की संभावना जताई जा रही हैं। फिलहाल विभाग द्वारा हीरा नीलामों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

रसीलपुर मार्ग पर बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूपेंद्र पिता खिलान अहिरवार उम्र 30 वर्ष निवासी बरखेड़ा चैन जो की अपने गांव वापस जा रहा था कि रसलपुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर गिर गया, जिसे निजी वाहन से सिविल अस्पताल हटा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार उपरांत हालत गंभीर होने के चलते 108 वाहन से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है!

मड़ियादो बस स्टैंड पर लगे बिजली पोल की केबिल लाइन में लगातार आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं, पिछले दिनों आग लगने के बाद मड़ियादो बिजली सब स्टेशन अमले द्वारा सुधार कार्य और केबिल बदले जाने के बाबजूद आज शुक्रवार सुबह केबिल में शॉर्ट सर्किट से फिर आग लग गई.. केबिल मे आग लगते ही ब्लास्ट के साथ चिंगारियां गिरने लगी,गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने बिजली अमले को सूचना देकर बिजली सफ्लाई बंद कराई, सूचना पर बिजली अमला मौके पर पँहुचा और सुधार कार्य जारी है!

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तन्हाई ग्राम के पास मधेश्वरा धाम में बसंत पंचमी के दूसरे दिन मेला लगता है जिसमें मेला में बाहर से भी लोग खरीदी करने के लिए आते हैं भारी संख्या में जेब काटते समय लोगों ने पकड़ा जेब कतरों को तो पूछने पर पहले कर बताते रहे की कचनार के हैं फिर बाद में गुनोर और बाद में दमोह बताने लगे सही पता नहीं बताया चोरों ने मेला में मौजूद लोगों ने बताया कि हमारे साथियों के जब जेब काटे थे तो हमने पकड़ लिया और यह चार लोगों का ग्रोह बताया जा रहा है जिसमें एक को भीड़ ने पकड़ लिया और तीन भाग निकले मौके पर वहीं देवेंद्र नगर पुलिस को सूचना दी तो मौके पर 100 नंबर पहुंची और उसको साथ में ले गई मेल पर जाने वाले लोगों को रहना चाहिए सावधान आगे पता सही पुलिस द्वारा ही लगाया जा सकता है किया है कहां के हैं और क्यों जब काट रहे थे इसका पता आने वाले समय में ही पता चल पाएगा

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय द्वारा वित्तीय अनियमितता सहित प्राप्त कई शिकायतों पर दो ग्राम रोजगार सहायकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। साथ ही विस्तृत जांच के लिए समिति का गठन भी किया गया है। इनमें जनपद पंचायत पवई अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरकुछु के रोजगार सहायक मनोज परौंहा और जनपद पंचायत शाहनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत टूड़ा के रोजगार सहायक शिवचरण चैधरी शामिल हैं। उक्त दोनों रोजगार सहायकों को शासकीय कार्यों से पृथक कर जनपद पंचायत कार्यालय में मुख्यालय निर्धारित किया गया है। जांच अवधि में इन्हें निर्धारित मासिक पारिश्रमिक की 50 प्रतिशत राशि मिलेगी।