Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
पर्यटन विभाग की गतिविधियां शून्य जिले में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं होने के बाद भी यहां इस दिशा में किसी तरह का विकास होता नहीं दिख रहा है। बृहस्पतिकुंड में करीब 200 करोड़ की लागत से ग्लास ब्रिज बनाने का प्रस्ताव भी सीएम बदले जाने के बाद से ठंडे बस्ते में है। अब यहां सिर्फ मूलभूत सुविधाओं के विस्तार का काम किया जा रहा है। सालों की कवायद के बाद भी डायमंड म्यूजियम का काम शुरू नहीं हो सका है। जुगल किशोर लोक और टेंपल वॉक निर्माण डीपीआर से बाहर ही नहीं निकल पाए हैं। सकरिया हवाई पट्टी का काम भी आधा हो पाया है।
पन्ना/पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा सड़क हादसों को रोकने के लिए सड़क किनारे खड़े पेडों पर ट्री- रिफ्लेक्टर लगाये गये। सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा बैठक में पाया गया था कि, दिन के अलावा रात में भी सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। खासकर नेशनल हाईवे -39 डायमंड चौराहे से लेकर मडला घाटी तक का मार्ग संकरा व घुमावदार मोडं होने के कारण आये दिन छोटे हादसे व ट्राफिक जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है। ऐसे में सावधानी बरतते हुये थाना प्रभारी यातायात नीलम लक्षकार द्वारा जिन स्थलों पर अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं वहां पर रिफ्लेक्टर-टेप, टी रिफ्लेक्टर लगाये गये। इससे गाडियों की रोशनी पड़ते ही चालकों को आभास हो जायगा कि सड़क की चौड़ाई कितनी है। तय सीमा से बाहन जाने पर गाडियों के पलटने का खतरा है। इससे चालक भी सचेत हो जाएगे। और होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।
अजयगढ़। पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा थोटा द्वारा बढ़ती चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए चोरियों का खुलासा करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह एवं प्रभारी एसडीओपी अजयगढ़ राजेन्द मोहन दुबे के मार्गदर्शन में थाना अजयगढ़ में एक टीम का गठन किया गया। फरियादी हसीब खान की मोटर साइकिल होरी होण्डा स्प्लेण्डर एमपी 35 एमई 2570 कीमती 6 फरवरी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। उक्त मामले में आरोपी प्रमोद कुमार उर्फ पिल्ला पिता शिवचरन सोनकर निवासी ग्राम तरहटी मोहल्ला कलींजर से पूंछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना दिनांक को मोटर साइकिल चोरी करना बताया आरोपी के मेमो. के आधार पर चुराई हुई मोटर साइकिल आरोपी के सह आरोपी बाबू यादव के घर से जप्त की गई व आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार दिनांक फरियादी अमित जड़िया की दुकान से दीवार तोड़कर 2 समर्सियल पम्प एवं दो बंडल तार तथा एक लोहे की पुल्ली अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। विवेचना दौरान आरोपी मुकीम राईन उर्फ फिरदोस उम्र 21 साल निवासी रामलीला मैदान के सामने अजयगढ को दस्तयाब कर पूंछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना दिनांक को चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के मेमो. के आधार पर आरोपी के घर से चुराया हुआ सामान आरोपी के पेश करने पर जप्त किया गया। व आरोपी को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त दोनो गिरफ्तार सुदा आरोपियो को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक बीएल पाण्डेय इंचार्ज थाना प्रभारी अजयगढ़, प्र. आर. शंकर प्रताप सिंह, आर. नरेन्द अहिरवार, प्रदीप हरदेनिया सुशील मिश्रा, भूरी सिहं, शिवप्रताप सिंह, अरूण प्रताप सिंह, अश्वनी अनुरागी एवं सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल सिंह एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है।
कहते हैं की आस्था में विश्वास और भक्ति में शक्ति होती है। शायद इसी वजह से रामलला से दीदार के जुनून में एक 25 वर्षीय युवा सैकड़ों किमी के सफर के लिए पैदल ही चल पड़ा और 15 दिन पदयात्रा कर मध्य प्रदेश के मंडला से उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंच गया। जहां से भगवान श्री राम के दर्शन उपरांत वनवास के दौरान बिताए गए सभी धार्मिक स्थलों का भ्रमण दर्शन एवं पूजन करते हुए वापस लौट पड़ा। इस जुनूनी युवक का नाम हर्षित शर्मा है जो मध्य प्रदेश के मंडला जिले का रहने वाला है। भगवान श्री राम के अयोध्या में दर्शन के बाद वहां से चित्रकूट बांदा भरतकूप और पन्ना होते हुए वापसी के लिए रवानगी पर है। पन्ना के लोगों को जब भगवान श्री राम के इस अनोखे भक्त के बारे में पता चला तो श्री जुगल किशोर मंदिर पहुंचकर पुष्प मालाओं से स्वागत किया और यात्रा की मंगल कामना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। हर्षित शर्मा ने बताया कि भगवान श्री राम के दर्शन का खयाल आते ही वह अपने घर से पैदल चल पड़ा था जहां से 15 दिनों की पदयात्रा कर अयोध्या पहुंचा इस दौरान उसे कोई भी कठिनाई परेशानी या समस्या नहीं हुई। उसे ऐसा लग रहा था मानो वह चल नहीं बल्कि उड़ रहा है। दर्शन के बाद भगवान श्री राम के द्वारा जिन स्थानों में वनवास के दौरान समय बिताया गया है वहां के भी दर्शन करते हुए वापस लौट रहा हूं। पन्ना में भगवान श्री जुगल किशोर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और लोगों से मुलाकात की।
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत प्रभावी संचार एवं निर्वाचन संबंधी गतिविधियों के त्वरित क्रियान्वयन के उद्देश्य से ई-फोन बुक तैयार की जाना है। इसके माध्यम से सभी वरिष्ठ अधिकारियों, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नोडल अधिकारी, मतदान दल, सेक्टर अधिकारी, पुलिस अधिकारी, एफएसटी एवं एसएसटी, कन्ट्रोल रूम तथा अपातकालीन संपर्क की ई-बुक तैयार कर उपयोग किया जा सकेगा। इसमें अपडेट मोबाइल नंबर सहित ई-मेल आईडी की जानकारी भी होगी। इसके लिए जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक दीपक सोनी को आवश्यक दायित्व सौंपा गया है।
संभागीय मुख्यालय पर संचालित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं मंे प्रवेश के लिए रविवार, 18 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है। अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय मंे 80 सीट पर प्रवेश मिलेगा। जिला मुख्यालय पर शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केन्द्र में लगभग 160 विद्यार्थी शामिल होंगे।
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह के विशेष प्रयासों से गत दिवस विधानसभा में प्रस्तुत द्वितीय अनुपूरक बजट में पन्ना विधानसभा क्षेत्र में 6 सड़कों की स्वीकृृति प्रदान की गई है, जिसके तहत जनपद पंचायत अजयगढ़ में छनियापुरवा से रहुनी मार्ग, धरमपुर से परनियापुरवा मार्ग, हरनामपुर रोड से गड़रियापुरवा मार्ग और गुमानगंज से मोहारी मार्ग तथा जनपद पंचायत पन्ना अंतर्गत पाठा मुख्य सड़क से जालिम सिंह के घर तक और लक्ष्मीपुर से अम्हाई मार्ग के निर्माण की स्वीकृति मिली है। उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री सिंह पन्ना विधानसभा को विकसित बनाने और आमजनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित हैं। सड़क निर्माण की स्वीकृति से क्षेत्रीय जनता में हर्ष व्याप्त है।
खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने संभाग के समस्त कलेक्टर्स, स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावटों को रोकने की दिशा में सख्ती से कार्यवाही करें और यदि इसके बाद भी शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान अमानक खाद्य, मिथ्याछाप खाद्य पदार्थ और असुरक्षित खाद्य पदार्थों पर कार्यवाही करते हुये उनके प्रतिष्ठानों पर जांच अभियान शुरू करें और जहां गड़बड़ी मिलती है वहां खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम अंतर्गत तत्काल कार्यवाही करें।