हरोहर नदी मे पानी कम रहने से छठ व्रतियों को अर्घ्य देने मे होगी सहूलियत नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व शुरू हो गया है। जहां आज लोग लोहंडा का प्रसाद ग्रहण करेंगे वहीं कल डूबते सूर्य का अर्ध्य देंगे। इसके लिए प्रशासन के द्वारा भीङ भाङ वाले छठ घाटों पर साफ सफाई व वैरीकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है। जबकि नदी किनारे एवं गांवों में कई ऐसे घाट है जिसपर प्रशासन के द्वारा कोई इंतजाम नहीं किया गया है। न हीं उसकी सजावट एवं वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए की जाने वाली व्यवस्था को ले प्रशासन की ओर से अब तक कोई पहल शुरू नहीं की गई है। प्रशासनिक उपेक्षा के बावजूद हरेक गांव में युवाओं की टोली आपसी सहयोग से घाट की साफ-सफाई करने एवं सजावट की व्यवस्था करने में जुट गई है।हालांकि बीडीओ एजाज आलम एवं सीओ निखत प्रवीण के द्वारा छठ घाटों का निरीक्षण किया जा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ एजाज आलम ने बताया कि घाटकुसुम्भा प्रखंड के 12 छठ घाटों पर भीड़ भाड़ ज्यादा रहती है वैसे घाटों पर वैरीकेडिंग किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इसबार हरोहर नदी मे पानी कम रहने के कारण छठ घाटों की स्थिति सामान्य है। जिससे छठव्रतियों को अर्घ्य देने में सहूलियत होगी। बता दें कि घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र में लगभग 58 स्थानों पर छठ पूजा में अर्घ्य दिया जाता है। जिसमें से 21 घाट नदी के किनारे अवस्थित है। जिसमें पानापुर, जितपारपुर, प्राणपुर, महम्मदपुर, हरनामचक, आलापुर, बाउंघाट, कोयला, मुरबरीया, घाटकुसुम्भा, अकरपुर, गदबदिया, सुजावलपुर, बटौरा आदि गांव में हरोहर नदी के घाट पर अर्घ्य दिया जाता है। जबकि भदौसी पंचायत के दरियापुर व भदौस बेलदरिया में कौरिहारी नदी के घाटों पर तो वृन्दावन में टाटी नदी के घाट पर अर्घ्य दिया जाता है। जबकि कई गांवों में अपने सुविधानुसार पैन आहर तालाब के विभिन्न घाटों का उपयोग किया जाता है।

समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में छठ पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक जिला धिकारी के द्वारा कई दिशा निर्देश दिया गया।

मां लक्ष्मी, मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन वुधवार कि रात्रि को परंपरागत तरीके से चेवाड़ा नगर पंचायत के दुर्गा पोखर में चेवाड़ा नगर पंचायत में स्थापित किया गया एवं धूमधाम से प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया . वहीं मां लक्ष्मी की प्रतिमा धनतेरस के दिन पंडालों में स्थापित की गई थी.इन पंडालों में कई दिन तक मां के दर्शन-पूजन का सिलसिला चलता रहा तथा विसर्जन जुलूस निकलने लगा.श्रद्धालु नाचते गाते जयकारे लगाते चल रहे थे. देवी गीतों पर थिरकते युवा अबीर-गुलाल उड़ा रहे थे. वही मां काली तथा लक्ष्मी की प्रतिमा विधि विधान नाम आंखों से विसर्जन की गई इस दौरान रामचरित्र केवट सुरेश केवट थाना एस आई उर्मिला कुमारी एवं सैकड़ों ग्रामीण लोग विसर्जन के दौरान मौजूद थे

मां लक्ष्मी, मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन वुधवार कि रात्रि को परंपरागत तरीके से चेवाड़ा नगर पंचायत के दुर्गा पोखर में चेवाड़ा नगर पंचायत में स्थापित किया गया एवं धूमधाम से प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया . वहीं मां लक्ष्मी की प्रतिमा धनतेरस के दिन पंडालों में स्थापित की गई थी.इन पंडालों में कई दिन तक मां के दर्शन-पूजन का सिलसिला चलता रहा तथा विसर्जन जुलूस निकलने लगा.श्रद्धालु नाचते गाते जयकारे लगाते चल रहे थे. देवी गीतों पर थिरकते युवा अबीर-गुलाल उड़ा रहे थे. वही मां काली तथा लक्ष्मी की प्रतिमा विधि विधान नाम आंखों से विसर्जन की गई इस दौरान रामचरित्र केवट सुरेश केवट थाना एस आई उर्मिला कुमारी एवं सैकड़ों ग्रामीण लोग विसर्जन के दौरान मौजूद थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

गोवर्धन पूजा में शामिल होने के लिए शेखपुरा से हजारों कार्यकर्ता पटना हुये रवाना। शेखपुरा।। पटना के बापू सभागार में मंगलवार को आयोजित होने वाले गोवर्धन पूजा में शामिल होने के लिए भाजपा नेत्री रेशमा भारती के नेतृत्व में हजारों की संख्या में शेखपुरा जिले से यादव कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना हुए। जहां भाजपा नेत्री रेशमा भारती ने पार्टी का झंडा दिखाकर गाड़ियों के काफिला को रवाना किया। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यादव जाति को एकजुट करने में जुटी है। इसी को लेकर गोवर्धन पूजा के दिन पटना के बापू सभागार में यदुवंशी सम्मेलन का आयोजन किया गया है। आयोजन में पूरे बिहार से यादव जाति के लोग भाग ले रहे हैं। जहां पार्टी के शीर्ष नेता इन लोगों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति भी तैयार की जाएगी। उसी को लेकर शेखपुरा जिले से भी यादव जाति के तकरीबन एक हजार भाजपा सदस्य पटना के लिए रवाना हुए हैं। इस मौके पर भाजपा नेत्री सह इस कार्यक्रम के जिला संयोजक रेशमा भारती ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिले में जितने भी यादव जाति के लोगों को सदस्य बनाया गया है। उसी का सम्मेलन पटना में आयोजित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि यदुवंशी सम्मेलन में बिहार के सभी जिलों से यादव जाति के लोग भाग ले रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमेशा से यादव जाति के लोगों को राजनीतिक दल अपेक्षित एवं बरगलाते आई है। इसलिए हम लोग भी एकजुट होकर चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं। इसी को लेकर पटना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

Transcript Unavailable.

चेवाड़ा के बेलदारी टोला स्थित काली मंदिर परिसर काली पूजा को लेकर 301 कन्याओं का निकल गया ढोल बाजे नगाड़े एवं रथ के साथ कलश यात्रा. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट, चेवाड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष लट्टू यादव, पूर्व मुखिया दयानंद चौधरी, एकरामा पंचायत के मुखिया हरिनंदन प्रसाद यादव मौजूद थे.वहीं कलश यात्रा चेवाड़ा नगर पंचायत के सदर बाजार होते हुए अंबेडकर चौक, बड़ी मंदिर परिसर से होते हुए अरघौटी घाट स्थित नदी से पानी भरकर पुनः काली मंदिर परिसर में कलश स्थापित किया गया तथा कमेटी के लोगों ने बताएं कि 13 तारीख को सीताराम बाबा की भक्ति भजन एवं 14 तारीख को सुधेश सिंह के नेतृत्व में जागरण का प्रस्तुति किया जाएगा. इस दौरान काली पूजा कमेटी के रामचरित्र केवट,सुरेश केवट, रामनाथ केवट, सुरेंद्र साव, आशीष केवट, नागो केवट,मुलशंकर केवट, विनोद केवट, रामविलास केवट, लालमुनी केवट,अजय केवट, विपिन केवट विकास केवट मकेश्वर केवट इत्यादि सैकड़ो लोग मौजूद थे.

"दीपावली है रौशनी का त्योहार , संग लाता है सुख और समृद्धि अपार , झूम रहा खुशियों से घर-संसार समेट लो अपनों का साथ और प्यार" दोस्तों, दीपावली को रौशनी का त्यौहार कहा जाता है। आज ही के दिन श्री राम अपने 14 वर्ष के वनवास को पूरा कर के कार्तिक मास की अमावस्या को अपने घर अयोध्या लौटे थे। लौटने की ख़ुशी में अयोध्यावासियों ने उनका स्वागत कुछ यूँ किया....कि पुरे शहर को मिट्टी के दीयों से जगमग कर डाला।अमवस्या की काली रात रौशनी में डूब गई। तब से ये सिलसिला चलता आ रहा है और लोग इस परंपरा को पीढ़ी दर पीढ़ी निभाते चले आ रहे हैं । दीपावली की तैयारी घर की साफ-सफाई के साथ कुछ दिन पहले से ही शुरू हो जाती है। फिर दीपावली के दिन मिट्टी के दीयों के साथ लोग बिजली की रंग बिरंगी बत्तियों ,आम पत्तों,फूलों की मालाओं,रंगोली ,इत्यादि से अपने घर- आंगन को सजाते हैं। तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं,मिठाइयां खाई जाती है,खूबसूरत कपड़े पहने जाते हैं और उपहार के साथ दोस्तों रिश्तेदारों से मिलकर खुशियां मनाई जाती है।ये पर्व है दोस्तों के साथ खुशियां बाँटने का और अपनों से मेल मिलाप कर के यादें बटोरने का। साथियों ,आइए आज दीपावली के दिन हम एक दीपक जलाएं विश्व में प्रेम,शांति,सद्भावना और भाईचारा के नाम। आप सब को ग्राम वाणी परिवार के तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !

शेखपुरा।। खिलता बचपन विद्यालय में शनिवार को दीपावली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें पहली से पांचवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली, दीप सज्जा, कंडील बनाना, कार्ड बनाना आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें छात्रों ने गणेश,लक्ष्मी,राम, लक्ष्मण सीता के रूप में अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करते हुए निर्णायक मंडल को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य ने बच्चों को अपने ज्ञान के प्रकाश से अपने परिवार समाज व देश को आलोकित करने के लिए प्रेरित किया। साथ हीं सभी विद्यार्थियों व शिक्षक स्टाफ व अन्य कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। और बच्चों को उज्जवल भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिकाएं सहित कई कर्मी मौजूद रहे।

छठव्रतियों को गंगा स्नान कराने के लिए 15 नवम्बर को सिरारी से खुलेगी निशुल्क बस शेखपुरा।। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर श्रद्धालुओं की आस्था खासकर गंगा नदी में स्नान करने की तैयारी शुरू हो गयी है। शहर से गांव तक के सामाजिक संस्था से लेकर समाजसेवियों ने छठ व्रतियों को निशुल्क गंगा स्नान कराने की तैयारी में जूट गए हैं। इसी कड़ी में सिरारी महारानी स्थान से सिरारी गांव के समाजसेवी रंजीत कुमार उर्फ बुद्धन भाई ने छठ व्रतियों के गंगा स्नान को लेकर जाने के लिए निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की है। छठ व्रतियों को गंगा स्नान के लिए 15 नवम्बर को सुबह चार बजे सिरारी महारानी स्थान से बस के जरिये मराची गंगा घाट गंगा स्नान कराने को लेकर जाएगें। समाजसेवी रंजीत कुमार उर्फ बुद्धन भाई ने बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से सिरारी गांव से छठव्रतियों को निशुल्क सेवा के तहत गंगा स्नान कराने के लिए मराची गंगा घाट लेकर जाते रहे हैं। हर साल की भांति इस बार भी छठ पूजा के अवसर पर 15 नवम्बर को गंगा स्नान लेकर जाने वाले हैं। उन्होंने क्षेत्र की छठव्रतियों से आग्रह किया है कि उक्त समय पर गंगा स्नान के लिए जरूर चलें।