राकड़ गांव में चोरों ने नगदी, जेवर, कपड़े सहित लाखों की संपत्ति चुराया. इस बात जानकारी रविवार को देते हुए राकड़ गांव निवासी पीड़ित शब्बीर हसन ने बताया कि अपने भाई को इलाज के लिए पटना गए हुए थे जो की कई दिनों तक वही रहे इसके बाद वापस आने के बाद पता चला कि मेरे घर का मुख्य गेट का तालाब टूटा हुआ पाया वही जैसे-जैसे अंदर गया तो वैसे-वैसे देखा कि गोदरेज से लेकर ट्रंक तक एवं गोदरेज में रखे पैसे जेवरात इत्यादि चोरों ने चोरी कर ली उन्होंने बताया कि चोरों ने नगदी, जेवर, कपड़े सहित लाखों की संपत्ति चुराया. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर चेवाड़ा थाना में एक लिखित आवेदन दी गई है.

करंडे थाना क्षेत्र से शराब के नशे के धूत में चार शराबियों को किया गया गिरफ्तार भेजा गया कोर्ट. इस बात की जानकारी देते हुए कंरडे थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि करंडे थाना क्षेत्र से शराब के नशे में चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया. वहीं गिरफ्तार हुए चारों शराबी जमुई जिला निवासी रिंकू यादव तथा जितेन्द्र यादव एवं करंडे थाना क्षेत्र करंडे गांव निवासी तानो मांझी, राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया वहीं बुधवार को कानूनी प्रक्रिया पूरा होने करने के बाद कोर्ट भेजा गया.इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

शेखपुरा सिकंदरा मार्ग कमलगढ़ गांव के समीप नटराज कंपनी के कर्मी के साथ लूटपाट करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल. इस बात की जानकारी देते हुए चेवाड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताए कि बरारी गांव स्थित नटराज कंपनी के कर्मी के साथ शेखपुरा सिकंदरा मार्ग कमलगढ़ गांव के समीप लूटपाट करने के एक आरोपी जिले के गिरिहिंडा निवासी महेंद्र यादव का पुत्र बिपिन यादव को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि लुटपाट करने के कांड संख्या 16/23 के 6 आरोपी थे जिसमें 5 आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

छठ घाटों पर महिला चोर गिरोह ने पांच महिलाओं के गले से काटा सोने का चेन व मंगलसूत्र। शेखपुरा।। बरबीघा व जयरामपुर थाना क्षेत्र के मालती पोखर व तेतारपुर छठ घाट पर सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने परिवार वालों के साथ आई कई महिलाओं के गले से सोने का चेन व मंगलसूत्र चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। भीड़ का फायदा उठाकर महिला चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। हालांकि इस दौरान चैन खिंचते महिला चोर का फोटो भी कैमरा में कैद हो गया है। जहां पीङीतो के द्वारा महिला चोर का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रामपुर सिंडाय निवासी पीड़ित रौशन कुमार ने बताया कि हमारी पत्नी प्रीति देवी डेढ़ लाख रुपए मूल्य का सोने का मंगलसूत्र पहने हुए थी‌। जहां अर्ध्य देने के बाद आग में धूप देने के क्रम में दो तीन की संख्या में महिलाओं ने मेरी पत्नी को घेरकर धक्का मुक्की करते हुए गले से मंगलसूत्र गायब कर दिया। उन्होंने बताया कि छठव्रती के वेशभूषा में हीं महिला चोर का गिरोह आया था और भीड़ का फायदा उठाकर कई महिलाओं के गले से सोने का चेन गायब कर दिया। सोने का चेन खिंचते वक्त एक महिला चोर का फोटो भी कैमरा में कैद हुआ है। हालांकि अभी तक कोई भी पीङित के द्वारा थाने में लिखित सूचना नहीं दी गई है। इसी तरह तो तोयगढ़ निवासी हरेराम सिंह की पत्नी विदोत्तमा देवी तथा राहुल सिंह की पत्नी निशु कुमारी का भी सूर्य मंदिर में पूजा करने के दौरान गले से सोने का चैन निकाल लिया गया। इसके अलावा गांधी सरोवर छठ घाट पर भी भीड़ का फायदा उठाकर शिक्षक विनय कुमार की मां उर्मिला देवी और बाजार के व्यवसाय सुनील कुमार की मां का गले से लाखों का सोने का चेन गायब कर दिया गया। उधर मामले को लेकर जयरामपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार झा ने बताया कि अभी तक घटना को लेकर लिखित शिकायत थाने में नहीं दी गई है। लिखित शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर जल्द से जल्द गिरोह को पकड़ने का काम करेगी।

वाहन चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा किया पिटाई। शेखपुरा ।। शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के निमी गांव से मंगलवार की रात जुगाड़ गाड़ी को चुरा कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पिटाई की। बाद में उसे स्थानीय थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए वाहन चोर की पहचान निमी गांव निवासी विनोद राम के पुत्र संटू राम बताया जाता है। घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात निमी गांव निवासी सुरेश राम के पुत्र अवधेश राम अपने जुगाङ वाहन को घर के पास खड़ा कर सोने चला गया। तभी देर रात एक चोर चुराकर ले जाने लगा तभी घर के सदस्य जाग गए और शोर मचाने लगे। तभी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जहां चोर वाहन छोड़कर भागने लगा। जहां ग्रामीणों ने खदेड़ कर उसे धर दबोचा और उसकी पिटाई कर दी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को अपने साथ ले गई। जहां गिरफ्तार वाहन चोर के विरुद्ध स्थानीय शेखोपुर सराय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार वाहन चोर वाहन मालिक के मुहल्ले का ही रहने वाला बताया गया है।

अस्पताल जा रहे दंपती के साथ सौतेले भाई ने रास्ते में घेरकर किया मारपीट। शेखपुरा।। बाऊघाट थाना क्षेत्र के पानापुर गांव में बाइक से अपनी गर्भवती पत्नी को इलाज कराने जा रहे एक दंपति को उसके हीं सौतेले भाई ने रास्ते में घेरकर मारपीट कर जख्मी कर दिया। मारपीट का कारण भूमि विवाद बताया जाता है। घायल दंपति को ग्रामीणों की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान पानापुर गांव निवासी लोरीक राम के पुत्र मिथलेश कुमार और उसकी पत्नी काजल कुमारी बताई जाती है। घायल युवक ने बताया कि वह अपनी 6 माह की गर्भवती पत्नी को बाइक से इलाज के लिए शेखपुरा ला रहा था। तभी गांव के मंदिर के पास उसके बड़े सौतेले भाई डिंगन राम,नीरज कुमार सहित अन्य ने बाइक को रोककर हम दोनों के ऊपर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। जिसमें हम दोनों घायल हो गए। वहीं इस संबंध में बाऊघाट थानाध्यक्ष संजीता कुमारी ने बताया कि पुलिस को घटना के संबंध में सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय भदरथी से बच्चों का पोषाहार बेचने के मामले में आखिरकार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर प्रभारी प्राचार्य अरसत करीम को जेल भेज दिया.प्रभारी प्राचार्य पर गांव के ही नंदन कुमार नामक युवक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिक की दर्ज करवाने वाले युवक नंदन कुमार से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को गांव के ही गल्ला व्यापारी बिंदेश्वरी साव के पुत्र सोनू साव को कुछ लोगों ने स्कूल से साइकिल पर दो बोरा चावल लेते जाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था. ग्रामीण जब सोनू साव से पूछताछ करने लगे तो वह बोरा और साइकिल छोड़कर वहां से भाग निकला. लेकिन ग्रामीणों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई करते हुए कड़ाई से पूछताछ किया तब उसने बताया कि वह विद्यालय से चावल लेकर विद्यालय के सचिव पिंकू सिंह के घर जा रहा था. इस कार्य के लिए ₹40 भाड़ा तय हुआ था. लेकिन ग्रामीणों का दावा है कि सोनू साव खुद को बचाने के लिए झूठ बोल रहा है.उसने प्राचार्य से सरकारी अनाज खरीद था. उधर ग्रामीणों की बढ़ती भीड़ देखकर प्रभारी प्राचार्य झोला में चप्पल रखकर धान के खेत के रास्ते भागने लगे.लेकिन ग्रामीणों ने प्रभारी प्राचार्य को भी खदेड़कर पकड़ लिया और इसके बाद केवटी ओपी थाने को सूचना दिया.मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रभारी प्राचार्य असरत करीम को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर अपने हिरासत में लेते हुए थाने लेकर चली गई.पूरे मामले पर थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नंदन कुमार के द्वारा प्राचार्य पर सरकारी अनाज चोरी कर बेचने का आरोप लगाते हुए एक आवेदन दिया गया था.पुलिस ने उसे आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए प्रभारी प्राचार्य को गुरुवार को जेल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि मौके से बरामद चावल सरकारी मध्य विद्यालय का ही था.पूरे मामले की जानकारी बरबीघा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार को भी दिया गया है. दूसरी तरफ प्राचार्य का कहना है कि पकड़ा गया अनाज उनके विद्यालय का नहीं है. उन्हें साजिशन इस मामले में फसाया जा रहा है.वही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि विश्वकर्मा पूजा से एक दिन पहले भी विद्यालय से भारी मात्रा में लोहा बेच दिया गया था.उसके बाद से ही प्राचार्य को रंगे हाथ पकड़ने के लिए ग्रामीण लगातार रेकी कर रहे थे. बुधवार को सबसे पहले विद्यालय के पीछे तालाब में मछली पालन करने वाले नंदन कुमार ने ही अनाज ले जाते हुए सोनू साहब को रंगे हाथ पकड़ा था जिसके बाद मामले का पूरी तरह से खुलासा हो गया.

Transcript Unavailable.

टाइटल = पुरानी रंजिश में युवक पर हुआ जानलेवा हमला सर में चाकू लगने की वजह से स्थिति गंभीर..... बरबीघा/ शेखपुरा= बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव में शुक्रवार की रात्रि पुरानी रंजिश में दबंग ने एक युवक के सिर पर चाकू मार दिया. इस घटना में उसका सर बुरी तरह फट गया. इस घटना के बाद उसे इलाज हेतु बरबीघा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज के क्रम में गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया. बताते चले युवक की पहचान उमेश मांझी के पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुआ है. घटना को उसे समय अंजाम दिया गया जब वह गांव में स्थित अपने गुमटी पर बैठा हुआ था. चाकू मारने का आप चमरू मांझी के पुत्र सोनू कुमार के ऊपर लगाया गया है. घटना को लेकर पीड़ित ने बताया कि सोनू कुमार के साथ कुछ महीने पहले मारपीट हुआ था. उसे समय थाने में पुलिस के द्वारा मामले का समझौता कर दिया गया था. बताते चले कि शुक्रवार की रात्रि 10:00 बजे इस पुरानी रंजिश में सोनू कुमार ने संतोष कुमार के सिर पर चाकू मार दिया. सोनू कुमार और संतोष कुमार आपस में चचेरे भाई भी बताए गए हैं. घटना के बाद संतोष कुमार की हालत गंभीर बताई गई है मामले को लेकर शनिवार को बरबीघा थाना में आवेदन भी दिया गया है. थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

शेखपुरा। महिलाओं से ठगी करने वाले युवक को ग्रामीणों ने पड़कर बुरी तरह पीट दिया। घटना के बाद इसकी सूचना टाउन थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से उक्त युवक को बचाया नहीं तो उसकी जान जा सकती थी। घटना शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के हसनगंज मोहल्ले में घटित हुई। जहां युवक महिलाओं को अपना ठगी का शिकार बन रहा था। इसी दौरान महिलाओं को शक हुआ और पूछताछ में युवक पकड़ा गया। जिसके बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी। जानकारी के अनुसार युवक सोने के समान की खरीद बिक्री करने के नाम पर ठगी का काम करता था और गलत तरीके से लोगों से ठगी कर लिया करता था। इस ठगी में खास तौर पर महिलाओं को निशाना बनाता था। जिसके बाद वह रंगे हाथ पकड़ा गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में हसनगंज मोहल्ले के लोगों के भीड़ जुट गई। घटना के बाद ग्रामीण उसे पीटते हुए रेलवे पटरियों की ओर लेकर ग्रामीण चले गए। इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना टाउन थाने को दे दी। मौके पर पहुंची टाउन थाने की पुलिस ने उसे भीड़ के चंगूल से सुरक्षित बचाया नहीं तो उसकी जान जा सकती थी। युवक की पहचान दिल्ली के चंचला पार्क नारोला क्षेत्र के हीरालाल के पुत्र रतनलाल के रूप में की गई है। हालांकि युवक अपना नाम सही बता रहा है या नहीं यह जांच का विषय है। फिलहाल घायल युवक को पुलिस ने अपने अभीरक्षा में लेकर इलाज के लिए शेखपुरा सदस्य अस्पताल में भर्ती कराया है।