करंडे थाना क्षेत्र से शराब के नशे के धूत में चार शराबियों को किया गया गिरफ्तार भेजा गया कोर्ट. इस बात की जानकारी देते हुए कंरडे थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि करंडे थाना क्षेत्र से शराब के नशे में चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया. वहीं गिरफ्तार हुए चारों शराबी जमुई जिला निवासी रिंकू यादव तथा जितेन्द्र यादव एवं करंडे थाना क्षेत्र करंडे गांव निवासी तानो मांझी, राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया वहीं बुधवार को कानूनी प्रक्रिया पूरा होने करने के बाद कोर्ट भेजा गया.इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।