ठेकेदार की लापरवाही से हुआ जल जमाव, बढ़ी परेशानी। ठेकेदार ने सङक को खोदकर छोड़ा, नाले का पानी गिरने से बनी जल जमाव की स्थिति।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

गया क्यूल रेलखंड के शेखपुरा स्टेशन स्थित पैगंबरपुर गांव के समीप रेलवे ने रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ पोल गडकर स्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है जिससे पैगंबरपुर सहित दर्जनों गांव का आवागमन बाधित हो गया है।

करंडे थाना क्षेत्र से शराब के नशे के धूत में चार शराबियों को किया गया गिरफ्तार भेजा गया कोर्ट. इस बात की जानकारी देते हुए कंरडे थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि करंडे थाना क्षेत्र से शराब के नशे में चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया. वहीं गिरफ्तार हुए चारों शराबी जमुई जिला निवासी रिंकू यादव तथा जितेन्द्र यादव एवं करंडे थाना क्षेत्र करंडे गांव निवासी तानो मांझी, राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया वहीं बुधवार को कानूनी प्रक्रिया पूरा होने करने के बाद कोर्ट भेजा गया.इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

शेखपुरा सिकंदरा मार्ग कमलगढ़ गांव के समीप नटराज कंपनी के कर्मी के साथ लूटपाट करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल. इस बात की जानकारी देते हुए चेवाड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताए कि बरारी गांव स्थित नटराज कंपनी के कर्मी के साथ शेखपुरा सिकंदरा मार्ग कमलगढ़ गांव के समीप लूटपाट करने के एक आरोपी जिले के गिरिहिंडा निवासी महेंद्र यादव का पुत्र बिपिन यादव को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि लुटपाट करने के कांड संख्या 16/23 के 6 आरोपी थे जिसमें 5 आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

छठ घाटों पर महिला चोर गिरोह ने पांच महिलाओं के गले से काटा सोने का चेन व मंगलसूत्र। शेखपुरा।। बरबीघा व जयरामपुर थाना क्षेत्र के मालती पोखर व तेतारपुर छठ घाट पर सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने परिवार वालों के साथ आई कई महिलाओं के गले से सोने का चेन व मंगलसूत्र चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। भीड़ का फायदा उठाकर महिला चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। हालांकि इस दौरान चैन खिंचते महिला चोर का फोटो भी कैमरा में कैद हो गया है। जहां पीङीतो के द्वारा महिला चोर का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रामपुर सिंडाय निवासी पीड़ित रौशन कुमार ने बताया कि हमारी पत्नी प्रीति देवी डेढ़ लाख रुपए मूल्य का सोने का मंगलसूत्र पहने हुए थी‌। जहां अर्ध्य देने के बाद आग में धूप देने के क्रम में दो तीन की संख्या में महिलाओं ने मेरी पत्नी को घेरकर धक्का मुक्की करते हुए गले से मंगलसूत्र गायब कर दिया। उन्होंने बताया कि छठव्रती के वेशभूषा में हीं महिला चोर का गिरोह आया था और भीड़ का फायदा उठाकर कई महिलाओं के गले से सोने का चेन गायब कर दिया। सोने का चेन खिंचते वक्त एक महिला चोर का फोटो भी कैमरा में कैद हुआ है। हालांकि अभी तक कोई भी पीङित के द्वारा थाने में लिखित सूचना नहीं दी गई है। इसी तरह तो तोयगढ़ निवासी हरेराम सिंह की पत्नी विदोत्तमा देवी तथा राहुल सिंह की पत्नी निशु कुमारी का भी सूर्य मंदिर में पूजा करने के दौरान गले से सोने का चैन निकाल लिया गया। इसके अलावा गांधी सरोवर छठ घाट पर भी भीड़ का फायदा उठाकर शिक्षक विनय कुमार की मां उर्मिला देवी और बाजार के व्यवसाय सुनील कुमार की मां का गले से लाखों का सोने का चेन गायब कर दिया गया। उधर मामले को लेकर जयरामपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार झा ने बताया कि अभी तक घटना को लेकर लिखित शिकायत थाने में नहीं दी गई है। लिखित शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर जल्द से जल्द गिरोह को पकड़ने का काम करेगी।

झोपड़ी में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर हुई राख घाटकुसुम्भा।। घाटकुसुम्भा प्रखंड के बाउघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयला गांव में शनिवार को एक झोपड़ीनुमा घर में अचानक लगी आग से झोपड़ी में रखे अनाज, बर्तन, कपड़ा व अन्य सामग्री जलकर राख हो गया। जिस समय आग लगी उस समय सभी परिवार खेत में काम करने गया हुआ था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोयला गांव निवासी चलित्र महतों अपने परिवार वालों के साथ खेत में काम करने गया हुआ था इसी बीच उसकी झोपड़ी में अचानक आग लग गई। मजदूर को आग लगने की जानकारी तब हुई। जब गांव के लोगों ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया। इस दौरान वह जैसे तैसे घर पहुंचा।तबतक झोपड़ी जलकर राख हो गया था। हालांकि ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन आग की लपट इतनी तेजी से उठ रही थी कोई भी उसके समीप जाने का हिम्मत नहीं जुटा पाया। देखते ही देखते कुछ ही मिनट में झोपड़ी तथा उसमें रखे सामान जलकर राख हो गया। इस संबंध में मजदूर ने अंचलाधिकारी को जानकारी देकर मुआवजे की मांग किया है।

शेखपुरा।। इन दोनों जिले के विभिन्न गांव में धान की फसल में उखड़ा रोग लग जाने से किसान काफी परेशान और चिंतित नजर आ रहे हैं। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गांव कपासी, धारी, करंडे, महेशपुर , धमसेना, कुरमुरी, लोहान, लहना, सियानी, केमरा ,बेलछी सहित अन्य गांव में धान की फसल जैसे-जैसे पक कर तैयार हो रही है वैसे-वैसे उसमें उखड़ा लोग लग रहा है और धान का बाली पूरे पौधा सहित खेत में ही सुख जा रहा है। इस बात कपासी गांव के किसान रामबालक सिंह, राममूर्ति सिंह ,अनिल सिंह, बेलछी गांव के किसान सरबिल सिंह, लाली सिंह, मोहन सिंह, धमसेना गांव के किसान महेश मिस्त्री, परमेश्वर मिस्त्री, करंडे गांव के किसान विलास सिंह, राजेंद्र सिंह सहित अन्य गांव के बहुत सारे किसानों ने बताया कि लगातार 2 साल से किस सुखाड़ की मार झेल रहे हैं। किसी तरह से समरसेबल से धान की फसल को बचा पाये तो एन वक्त पर जब धान की फसल पककर तैयार होने को आई तो फसल में उखड़ा रोग लग रहा है। स्थिति यह है की बाली सहित धान का पूरा पौधा सूख जा रहा है इस वजह से धान खखरी में तब्दील हो जा रहा है । किसान बताते हैं कि शायद अब किसान के ऊपर काला साया मंडरा रहा है बहुत मेहनत करने के बाद भी किसान धान की फसल को बचा नहीं पा रहे हैं तो ही दूसरी ओर किसानों द्वारा लगाए गए रवि फसल मशहूर चना के पौधे को भी कीड़ा काट रहे हैं। किसान सुखाड़ की मार से काफी परेशान नजर आ रहे हैं। हर साल किस को खेती में घाटा ही हो जा रहा है। किसान बताते हैं कि उन्हें कोई सरकारी सहायता भी नहीं मिल पा रही है अब तो ऐसा प्रतीत होता है की खेती-बाड़ी करना ही छोड़ना पड़ जाए।