वरुणा गांव पहुंचा संकल्प रथ यात्रा महिलाओं ने आरती उतारकर किया स्वागत। शेखपुरा।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हमारा संकल्प विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा के तहत डिजिटल रथ बुधवार को अरियरी मंडल के वरुणा शक्ति केन्द्र पर पहुंची। जहां भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश मंत्री रेशमा भारती के पहल पर शक्ति केन्द्र के प्रभारी राहुल कुमार यादव के नेतृत्व में महिलाओं ने रथ का स्वागत किया। इस दौरान महिलाओं ने रथ को चंदन टीका लगाकर आरती उतारी। वरुणा शक्ति केन्द्र पर ग्रामीणों के बीच डिजिटल यात्रा रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री के जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराए गए। इस दौरान केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या योजना सहित कई तरह की योजनाओं के बारे में लाभुकों को जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। जहां मौजूद वक्ताओं ने कहा विश्वकर्मा योजना उन शिल्पकारों के लिए है जो गांव देहात में रह कर छोटे छोटे चीजों को बनाकर अपना जीवन यापन करते हैं। इस योजना से टोकरी, मूर्ति व फर्नीचर आदि छोटे छोटे सामान बनाने वाले सभी कारीगर ले सकते हैं।

शेखपुरा जिलाधिकारी जे प्रियदर्शिनी के द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम अंतर्गत अपील वाद की सुनवाई की गई। अपील वाद के प्रथम मामले में इसुआ ग्राम निवासी नरेश राम जो बरबीघा प्रखंड के डुमरी स्थित उत्क्रमित मध्य विधालय डुमरी के शिक्षक है। विगत 22 माह से उनका वेतन का भुगतान नही किया गया है। जिला पदाधिकारी महोदया ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग को 07 दिनों के अंदर शिक्षक नरेश राम के बकाये वेतन का भुगतान करने का आदेश दिया। साथ ही भुगतान के पश्चात जिला पदाधिकारी को अवगत कराने को भी कहा गया। ज्ञात हो कि उक्त मामले में पूर्व में की गई सुनवाई के दौरान जिला पदाधिकारी महोदया द्वारा वर्ष 2021 से अबतक वेतन मद मे प्राप्त आवंटन की प्रति उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया था। वहीं दूसरा अपील वाद जो गडुआ निवासी परिवादी नवीन सिंह से संबंधित हैं । जिसमें वे सर्वे में अपनी भूमि की नापी कराना चाहते हैं। जिला पदाधिकारी महोदया द्वारा वादी को संबंधित अंचल में जाकर विधिवत आवेदन करने एवं नापी संबंधी शुल्क जमाकर अंचल अमीन से नापी कराने का निदेश दिया। साथ ही सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सर्वे से संबंधित शिकायतों को जाँचोपरांत कार्रवाई करते हुए कार्रवाई प्रतिवेदन से अवगत करायें। एक अन्य मामले में जयमंगला निवासी राम कुमार द्वारा विधुत विभाग द्वारा मनमाने ढंग से बिजली बिल बढ़ाकर देने संबंधी आरोप विधुत विभाग पर लगाये गये। जिसके संदर्भ में सहायक विधुत अभियंता (राजस्व) द्वारा बताया गया कि जाँचोपरांत इनके मीटर संख्या का सुधार करते हुए वास्तविक माँग पठन पर विधुत विपत्र सुधार किया जा रहा है। आवेदक द्वारा अपने विधुत कनेक्शन की तिथि से ही एक बार भी विधुत विपत्र का भुगतान नही किया है। जिला पदाधिकारी महोदया ने आवेदक को सुझाव देते हुए निदेश दिया गया कि सुधार विधुत विपत्र का भुगतान अबिलंब करना सुनिश्चित करेंगे।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

जिला परिवहन पदाधिकारी आलोक राय के निर्देश पर जिले के तीनमुहानी, चाँदनी चौक एवं दल्लू चौक सहित विभिन्न चौक-चोराहो पर परिवहन विभाग के कर्मियों द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। इसी को लेकर सोमवार को परिवहन कर्मी सड़को पर दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन चालक को सीट बेल्ट लगाने हेतु जागरुक करने निकले।

राकड़ गांव में चोरों ने नगदी, जेवर, कपड़े सहित लाखों की संपत्ति चुराया. इस बात जानकारी रविवार को देते हुए राकड़ गांव निवासी पीड़ित शब्बीर हसन ने बताया कि अपने भाई को इलाज के लिए पटना गए हुए थे जो की कई दिनों तक वही रहे इसके बाद वापस आने के बाद पता चला कि मेरे घर का मुख्य गेट का तालाब टूटा हुआ पाया वही जैसे-जैसे अंदर गया तो वैसे-वैसे देखा कि गोदरेज से लेकर ट्रंक तक एवं गोदरेज में रखे पैसे जेवरात इत्यादि चोरों ने चोरी कर ली उन्होंने बताया कि चोरों ने नगदी, जेवर, कपड़े सहित लाखों की संपत्ति चुराया. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर चेवाड़ा थाना में एक लिखित आवेदन दी गई है.

शेखपुरा श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय शेखपुरा द्वारा जॉब कैम्प का आयोजन किया जाना है। जिसमें एस॰आई॰एस॰ इंडिया सिक्युरिटी प्राईवेट लिमिटेड भाग ले रही है। जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि शेखपुरा जिले के सभी छः प्रखंडों में जॉब कैम्प का आयोजन दिनांक 19.12.2023 से 05.01.2024 तक अलग-अलग तिथियों में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 21 वर्ष से 36 वर्ष आयु वर्ग के 10वीं/12वीं पास शारीरिक रुप से स्वस्थ 167.5 सेमी॰ लंबा एवं 55 से 90 किलोग्राम बजन के पुरुष प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। उक्त जॉब कैम्प में एस॰आई॰एस॰ इंडिया लिमिटेड, चकाई, जमुई के द्वारा परमानेंट जॉब इंटरव्यू के द्वारा नियुक्ति किया जाएगा। भर्ती कैम्प दिनांक 19.12.2023 से 20.12.2023 तक प्रखंड कार्यालय शेखपुरा में, दिनांक 21.12.2023 से 22.12.2023 तक प्रखंड कार्यालय चेवाड़ा में, दिनांक 26.12.2023 से 27.12.2023 तक प्रखंड कार्यालय अरियरी में, दिनांक 28.12.2023 से 29.12.2023 तक प्रखंड कार्यालय घाटकुसुम्भा में, 03.01.2024 से 04.01.2024 तक प्रखंड कार्यालय बरबीघा में एवं दिनांक 05.01.2024 से 06.01.2024 तक प्रखंड कार्यालय शेखोपुरसराय में आयोजित की जाएगी। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

छठियारा गांव में बाबा त्रिपुरारी एग्रो इंडस्ट्रीज का क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट के द्वारा फीता काटकर किया उद्घाटन .इसके बाद बाबा त्रिपुरारी एग्रो इंडस्ट्रीज के संचालक के द्वारा प्रखंड से आए हुए सभी जनप्रतिनिधियों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इसके बाद उद्घाटन हुए इंडस्ट्रीज के लेकर विशेष चर्चा भी की गई तथा क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट के द्वारा बताया गया कि यह उद्योग उद्घाटन हो गया परंतु जब कार्य शुरू होगी तब छठियारा गांव के सैकड़ो लोगों को रोजगार का आवसर मिलेगा. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट, चेवाड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष लट्टू यादव, छठियारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव, पूर्व प्रमुख जितेंद्र कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार, उप प्रमुख प्रतिनिधि रामजनम पासवान इत्यादि कई गण्यमन लोग मौजूद थे

बरबीघा में 10 दिसंबर को होने वाले जिला सम्मेलन किया गया स्थगित होगी 25 दिसंबर को होने कि संभावना है इस बात की जानकारी देते हुए भाजपा युवा जिला अध्यक्ष विकास सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए बताएं कि कोई कारण बस 10 दिसंबर को होने वाले जिला सम्मेलन श्री कृष्णा राम रुचि महाविद्यालय बरबीघा किसी कारण बस होने वाला सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया उन्होंने बताया कि अगले 25 दिसंबर को होने कि संभावना है जिला सम्मेलन.

क्षेत्रिय विधायक विजय सम्राट के द्वारा वृहस्पतिवार को प्लस टू श्री कृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय के किया औचक निरीक्षण. वही निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट ने प्लस टू उच्च विद्यालय में हो रहे शिक्षा जुड़े हो रहे निर्माण का भी औचक निरीक्षण किये साथ ही साथ रजिस्टर में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक के संख्या के बारे में जानकारी लिया गया साथ ही साथ विद्यालय में तीन बजे तक छात्र-छात्रा विद्यालय परिसर में नहीं रहने पर उपस्थित शिक्षकों को डांट फटकार लगाया गया.