शेखपुरा।। इन दोनों जिले के विभिन्न गांव में धान की फसल में उखड़ा रोग लग जाने से किसान काफी परेशान और चिंतित नजर आ रहे हैं। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गांव कपासी, धारी, करंडे, महेशपुर , धमसेना, कुरमुरी, लोहान, लहना, सियानी, केमरा ,बेलछी सहित अन्य गांव में धान की फसल जैसे-जैसे पक कर तैयार हो रही है वैसे-वैसे उसमें उखड़ा लोग लग रहा है और धान का बाली पूरे पौधा सहित खेत में ही सुख जा रहा है। इस बात कपासी गांव के किसान रामबालक सिंह, राममूर्ति सिंह ,अनिल सिंह, बेलछी गांव के किसान सरबिल सिंह, लाली सिंह, मोहन सिंह, धमसेना गांव के किसान महेश मिस्त्री, परमेश्वर मिस्त्री, करंडे गांव के किसान विलास सिंह, राजेंद्र सिंह सहित अन्य गांव के बहुत सारे किसानों ने बताया कि लगातार 2 साल से किस सुखाड़ की मार झेल रहे हैं। किसी तरह से समरसेबल से धान की फसल को बचा पाये तो एन वक्त पर जब धान की फसल पककर तैयार होने को आई तो फसल में उखड़ा रोग लग रहा है। स्थिति यह है की बाली सहित धान का पूरा पौधा सूख जा रहा है इस वजह से धान खखरी में तब्दील हो जा रहा है । किसान बताते हैं कि शायद अब किसान के ऊपर काला साया मंडरा रहा है बहुत मेहनत करने के बाद भी किसान धान की फसल को बचा नहीं पा रहे हैं तो ही दूसरी ओर किसानों द्वारा लगाए गए रवि फसल मशहूर चना के पौधे को भी कीड़ा काट रहे हैं। किसान सुखाड़ की मार से काफी परेशान नजर आ रहे हैं। हर साल किस को खेती में घाटा ही हो जा रहा है। किसान बताते हैं कि उन्हें कोई सरकारी सहायता भी नहीं मिल पा रही है अब तो ऐसा प्रतीत होता है की खेती-बाड़ी करना ही छोड़ना पड़ जाए।

शेखपुरा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कृषि व्याख्यान के लिए आयोजित सेमिनार में शहर के गिरिहिंडा मोहल्ला निवासी इंजीनियरिंग के छात्र सत्यम कुमार का चयन हुआ है। सत्यम को उत्तर प्रदेश के स्वामी विवेकानंद सुभर्थी विश्वविद्यालय मेरठ में क्रिम्स अवार्ड 2023 में बेस्ट पेपर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड ब्रेन ट्यूमर रिसर्च के डॉ साल्या के द्वारा प्रदान किया गया है। सत्यम कम्प्यूटर साइंस बीटेक फर्स्ट इयर का छात्र है। मेरठ में हुए इन्टरनेशनल कांफ्रेस में सत्यम ने एग्रीकल्चर विषय पर हुए व्याख्यान में अच्छा प्रदर्शन किया है। कृषि पर दिये इनके व्याख्यान पर आधारित पुस्तक का प्रकाशन अमेरिका में किया जायेगा। इस कांफ्रेस में विभिन्न राज्यों के करीब 335 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमें मात्र 20 प्रतिभागी सफल हुए थे। जिसमें सत्यम पूरे बिहार में सफल होने वाले में एक मात्र छात्र है। सत्यम गिरहिण्डा मोहल्ले के धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय के पुत्र हैं।

शेखपुरा जिले के डिहकुसुंबा के यादव टोला निवासी सूबे लाल कुमार मोबाइल वाणी पर रिकोर्ड कराते हैं की अब तक इनके यहां पोखर पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोइ सफ़ाई कार्य नहीं किया गया है। इससे छठ व्रतियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है।

समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में छठ पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक जिला धिकारी के द्वारा कई दिशा निर्देश दिया गया।

भारोत्तोलन चैंपियनशिप में सफलता पाने पर विद्यालय के प्राचार्य ने किया सम्मानित। शेखपुरा।। बरबीघा के प्रतिष्ठित डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के छात्र हरिशरण का चयन भारोत्तोलन में राष्ट्रीय स्तर के ट्रेनिंग कैम्प के लिए हुआ है। हरिशरण ने पूर्वी चंपारण के सुगौली में आयोजित प्रथम बिहार राज्य कैडेट भारोत्तोलन चैंपियनशिप के 45 किलोग्राम वर्ग में पदक जीतकर इस कैम्प के लिए क्वालीफाई किया है। हरिशरण के सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने विद्यालय के तरफ से सम्मानित किया है। इस मौके पर शेखपुरा जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि इस राज्य स्तरीय कैडेट चैंपियनशिप का आयोजन बिहार में पहली बार हुआ है। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कई पदाधिकारियों एवम कोच ने हिस्सा लिया।

शेखपुरा जिला से रसोइया संघ के सचिव मोबाइल वाणी पर बताते हैं की रसोइयों को मिलने वाली 1600 का मासिक मानदेय पर्याप्त नहीं है इसलिए इनकी मांग है की इन्हें कम से कम सरकार द्वारा निश्चित की गई दैनिक मजदूरी मिलना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

मां लक्ष्मी, मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन वुधवार कि रात्रि को परंपरागत तरीके से चेवाड़ा नगर पंचायत के दुर्गा पोखर में चेवाड़ा नगर पंचायत में स्थापित किया गया एवं धूमधाम से प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया . वहीं मां लक्ष्मी की प्रतिमा धनतेरस के दिन पंडालों में स्थापित की गई थी.इन पंडालों में कई दिन तक मां के दर्शन-पूजन का सिलसिला चलता रहा तथा विसर्जन जुलूस निकलने लगा.श्रद्धालु नाचते गाते जयकारे लगाते चल रहे थे. देवी गीतों पर थिरकते युवा अबीर-गुलाल उड़ा रहे थे. वही मां काली तथा लक्ष्मी की प्रतिमा विधि विधान नाम आंखों से विसर्जन की गई इस दौरान रामचरित्र केवट सुरेश केवट थाना एस आई उर्मिला कुमारी एवं सैकड़ों ग्रामीण लोग विसर्जन के दौरान मौजूद थे

मां लक्ष्मी, मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन वुधवार कि रात्रि को परंपरागत तरीके से चेवाड़ा नगर पंचायत के दुर्गा पोखर में चेवाड़ा नगर पंचायत में स्थापित किया गया एवं धूमधाम से प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया . वहीं मां लक्ष्मी की प्रतिमा धनतेरस के दिन पंडालों में स्थापित की गई थी.इन पंडालों में कई दिन तक मां के दर्शन-पूजन का सिलसिला चलता रहा तथा विसर्जन जुलूस निकलने लगा.श्रद्धालु नाचते गाते जयकारे लगाते चल रहे थे. देवी गीतों पर थिरकते युवा अबीर-गुलाल उड़ा रहे थे. वही मां काली तथा लक्ष्मी की प्रतिमा विधि विधान नाम आंखों से विसर्जन की गई इस दौरान रामचरित्र केवट सुरेश केवट थाना एस आई उर्मिला कुमारी एवं सैकड़ों ग्रामीण लोग विसर्जन के दौरान मौजूद थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

छठ पर्व को लेकर वृहस्पतिवार को छठियारा पंचायत के मुखिया फुल कुमारी व मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव के द्वारा छठ व्रतियों को बड़े वाहन के माध्यम से गंगा स्नान को लेकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.इस दौरान छठीयारा पंचायत के सिझोड़ी , केवाली,छठियारा, लुटौत,धमसेना, कपासी, जयनगर, महेशपुर,इत्यादि गांवों में लगभग कुल 21बड़े वाहन भेज कर छठ व्रतियों को लेकर गंगा स्नान को लेकर मुंगेर के ववुआ घाट भेजा गया. छठियारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव ने बताया कि गंगा स्नान भेजे गए छठव्रत्तियों को खाने की व्यवस्था भी की गई है तथा पंचायत क्षेत्र में घाटों की साफ सफाई एवं पानी का भी व्यवस्था की जाएगी। खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधायक ने किया उद्घाटन। शेखपुरा।। काली पूजा के मौके पर श्री श्री 108 श्री लक्ष्मी पूजा न्यू युवा स्टार दल कोयला के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर विधायक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से सामाजिक समरसता बढ़ती है और अध्यात्मिक उर्जा में वृद्धि होती है। उन्होंने लोगों को शांतिपूर्वक कार्यक्रम का आनंद उठाने का अपील की। विधायक ने कहा कि पर्व व उत्सव लोगों में उत्साह का संचार भरता है।जिसे प्रेम व सौहार्द पूर्वक मनाना चाहिए। इसके पूर्व पूजासमिति ने मंचासीन अतिथियों को माला पहनाकर और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर राजद नेता हीरा साव, सोनू साव, शंभू यादव समेत पूजा समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।