सिवान: आन्दर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री वीरेंद्र प्रसाद केसरी ने शुक्रवार को राजकीय बालिका मध्य विद्यालय आन्दर का औचक निरीक्षण किया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पहुंचने से शिक्षक कर्मियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान विद्यालय में पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों से विद्यालय में चल रही परीक्षाओं की जानकारी ली. साथ ही साथ विद्यालय में चल रहे आईसीटी लैब की भी जानकारी ली. तथा इससे संबंधित कई निर्देश शिक्षकों को दिया. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार श्रीवास्तव, शिक्षक कमाल अहमद, सुरेंद्र प्रसाद यादव, अखिलेश कुमार, सीआई विकास कुमार गोंड, दिलीप कुमार साह, अवधेश राम आदि शिक्षक उपस्थित थे।
दोस्तों 5 सितंबर भारतीय कैलेंडर में एक स्मारक दिवस है, जो एक महान दूरदर्शी शिक्षाविद् और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है । इस दिन शिक्षकों द्वारा की गई उन सभी अथक सेवाओं को याद किया जाता है जो युवा भावी पीढ़ियों के दिमाग को आकार देती हैं। तो आइये साथियों आज के दिन हम और आप सभी मिलकर शिक्षकों को उनके योगदान के लिए कोटि कोटि धन्यवाद कहें। और साथ ही समस्त मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी श्रोताओं को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
सिवान: बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा जारी मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चन्द्रा क्लासेज के छात्रों ने एक बार फिर से कोचिंग का परचम बुलंद रखा है। चन्द्रा क्लासेज के छात्र निर्भय कुमार तथा अंकेश कुमार ने क्रमशः 419 तथा 402 अंक लाते हुए 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त कोचिंग के अन्य छात्र निगम कुमार, बन्दना कुमारी, इरशाद अली तथा अनुष्का राज समेत अनेक छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए अपना तथा अपने परिवार का नाम रौशन किया है। सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा शिक्षकों को दिया और कहा कि कोचिंग में जिस तरह उनका मार्गदर्शन किया गया उससे उन्हें पूरी उम्मीद थी कि वह अच्छे अंकों से पास होंगे। कोचिंग के टॉपर निर्भय कुमार ने कहा कि वह आगे चलकर सिविल सेवा के क्षेत्र में जाना चाहते हैं। वहीं अंकेश कुमार ने इंजीनियर बनकर देश की सेवा करने की इच्छा जताई।
सीवान जिले के मैरवा में इस बार मैट्रिक परीक्षा में छात्राओं का दबदबा कायम रहा है। जो ग्रामीण क्षेत्रो में रहकर मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परिणाम लाकर मैरवा सहित ज़िला का मान बढ़ाया है। मैरवा के सेवतापुर गांव के अजीत यादव की पुत्री अंशु कुमारी को 461 अंक तो मोतिछापर मुहल्ले के रवि कुमार राम के पुत्र सागर कुमार राम को 446 अंक और नागेंद्र सिंह की पुत्री ज्योति कुमारी को 443 अंक मिला है। दोनो आरके गर्ल्स हाई स्कुल की छात्रा है। तो टाउन उच्च विद्यालय के छात्र परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्र और छात्राये मेधावी थे। और इन छात्राओं में कुछ कर दिखाने का जज्बा शुरू से ही दिखाई दे रहा था। छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक अनुज उपाध्याय के साथ अपने माता पिता को दिया है। वही सागर कुमार राम के भाई ऋतुराज आनंद भी इसबार इंटर की परीक्षा में स्कूल टॉपर था। दोनो भाइयों को सफलता मिलने पर मुहल्ले में खुशी की लहर है। सागर ने कहा कि आगे की परीक्षा में बेहतर करने के साथ देश की सेवा करेंगे।
सिसवन सीवान। सिसवन प्रखंड के माधोपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के शिक्षक पर ग्रामीणों द्वारा अनियमितता का आरोप लगाते हुए स्कूल में हंगामा शुरू कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप था कि स्कूल के शिक्षक न समय पर आते हैं न सही ढंग से बच्चों पढ़ते हैं।स्कूल में बच्चों को खाने वाला मध्यान भोजन भी नियमित नहीं बनता है। इस संबंध में ग्रामीण पूर्व मुखिया गुप्तेश्वर प्रसाद, मुखिया पति धर्मनाथ शाह, शिवनारायण शाह तथा स्कूल की सचिव नीलम देवी सहित दर्जनों लोगों स्कूल में पहुंचकर शिक्षकों के इस रवैया पर नाराजगी जताई।सचिव नीलम देवी ने आरोप लगाया कि स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह द्वारा सादे चेक पर साइन कर लिया जाता है और उन्हें बताया भी नहीं जाता चेक से निकासी की गई राशि किस मद में खर्च किया जा रहा है। वही सिसवन प्रखंड के सोशल मीडिया ग्रुप में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें मध्यान भोजन न बनने की बातें भी कहीं जा रही है। इस संबंध में जब प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह व सहायक शिक्षक संदीप कुमार तिवारी से सवाल किया गया तो उन्होंने सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए निराधार बताया। सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में है तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन देने को लेकर कहा गया है।
सिसवन प्रखंड के गंगपुर सिसवन पंचायत के मुखिया पति धर्मनाथ शाह द्वारा सरकारी स्कूल के शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए गए। उन्होंने एक दिए साक्षात्कार के दौरान बताया कि सरकारी स्कूल के शिक्षक न स्कूल में टाइम से आते हैं न बच्चों को पढ़ाते हैं।इसके अलावा भी उनके द्वारा कई गंभीर आरोप शिक्षकों पर लगाए गए हैं।
प्रखंड में शुक्रवार को बिहार दिवस और विश्व जल दिवस समारोह के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी विधालयों मे प्रभात फेरी निकाल कर बिहार की अस्मिता का बखान किया गया। रैली में विभिन्न नारों के माध्यम से स्कूली बच्चों ने पर्यावरण की रक्षा, जल संरक्षण व स्वच्छता अपनाने की अपील की। वहीं शराब और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खात्मे की भी अपील की। जबकि, स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहीं जगह-जगह पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया गया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में एक महिला क्या सोचती है... यह जानना बहुत दिलचस्प है.. चलिए तो हम महिलाओं से ही सुनते हैं इस खास दिन को लेकर उनके विचार!! आप अपने परिवार की महिलाओं को कैसे सम्मानित करना चाहेंगे? महिला दिवस के बारे में आपके परिवार में महिलाओं की क्या राय है? एक महिला होने के नाते आपके लिए कैसे यह दिन बाकी दिनों से अलग हो सकता है? अपने परिवार की महिलाओं को महिला दिवस पर आप कैसे बधाई देंगे... अपने बधाई संदेश फोन में नम्बर 3 दबाकर रिकॉर्ड करें.
बिहार के सिवान जिले के पचरुखी की रिपोर्ट: प्रखंड के संसाधन केंद्र में विभागीय निर्देश के आलोक में सक्षमता परीक्षा देने वाले नियोजित शिक्षकों के थंबनेल की जांच की गयी। जिसमें सक्षमता परीक्षा में सम्मिलित नियोजित शिक्षकों थम्ब इंप्रेशन से मिलान किया गया। डाटा एंट्री ऑपरेटर अनुप कुमार ने बताया कि 421 शिक्षकों का थम्ब इंप्रेशन लिया गया है। दो लोगों का थंब मिसमैच हुआ है, लेकिन चेहरा मिल रहा है। कुल कितने नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा दी थी पूछे जाने पर बीपीएम रविशंकर तिवारी ने बताया कि प्रखंड क के 503 नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा हेतु फार्म भरा था। कितने शिक्षक परीक्षा दिए। इसके बारे में पूरी तरह से स्पष्ट जानकारी नहीं है। मालूम हो कि प्रदेश में सक्षमता परीक्षा और ई कोष डाटा से सैंकड़ों की संख्या में फर्जीवाड़ा सामने आने के कारण शिक्षा विभाग नियोजित शिक्षकों का थंब इम्प्रेशन और टेट एसटेट- के प्रमाण पत्रों का पुनः सत्यापन करा रहा है। वहीं इस संबंध में लोगों में चर्चा है कि प्रदेश में सभी स्तरों पर बहाल शिक्षकों का प्रमाण पत्र का निर्धारित समय सीमा में जाँच के साथ जाँच कर्त्ता पर भी जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए कि अगर भविष्य में जांच गलत पायी गयी तो जांचकर्ता दंड के भागी होंगे।
बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: जिला में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 14 केंद्रों पर ली जाएगी। यह परीक्षा 15 और 16 मार्च को लिया जाएगा। जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला शिक्षा विभाग द्वारा सारी तैयारिया तेज कर दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया की जिला के अलग- अलग कुल 14 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा कदाचारमुक्त सम्पन्न हो इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग अपने स्तर पर सारी तैयारियां कर रहा है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह के 9.30 बजे से लेकर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर के 2.30 बजे से संध्या 5 बजे तक होगी। प्रत्येक पाली में कुल 15 हजार 340 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिले में होने वाले तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा सिवान के आर्य हाई स्कूल, डीएवी हाई स्कूल सह इन्टर कॉलेज, इस्लामिया हार्ड स्कल सह इन्टर कॉलेज समेत 14 केन्द्रों पर ली जाएगी।