सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट के दरमियान एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान भागर गांव निवास टुनटुन राम के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उन्हें निजी डॉक्टर के अस्पताल में दिखाया गया जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई।

सिसवन ( सीवान) सिसवन थाना क्षेत्र के किशुन वारी गांव मे आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक अधेड़ घायल हो गया. परिजनों ने अधेड़ को उपचार के लिए सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार किया गया. घायल की पहचान किशुनबारी निवासी सुरेंद्र राय के रूप मे हुइ है. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है .

बिहार राज्य के सिवान जिला से सचिदानंद मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथू निवासी राज कुमार यादव के पत्नी मीना देवी ने स्थानीय थाने में पांच महिला सहित एक दर्जन लोगों पर गाली-गलौज व दुर्व्यवहार करने का प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताई है कि हमारे पड़ोसी सूरज यादव, सुरेन्द्र यादव, रिंकी देवी, पूजा कुमारी, खुशबू कुमारी, सरोज देवी व बुलेट यादव सभी साकिन तेलकथू तथा गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के लाइन बाजार संग्रामपुर के रहने वाले मदन यादव, सुनील यादव, सुनैना देवी, धीरज यादव व पवन यादव ने बीते 15 अप्रैल की शाम करीब 6 बजे सभी ने मिलकर मेरे साथ जोर जबरदस्ती करते हुए कपड़ा भी फाड़ दिया। साथ ही मेरे गले से सोने की चेन, कान के बाली, पायल छीन लिया। वही जाते वक्त सभी ने बोला कि तुम्हारा पति मेरा बाईक तोड़ा है। इसलिए हमलोग इस गहना से बाईक बनवाएंगे और तुमको बेइज्जत करेंगे। वही मेरे साथ हो रहे दुर्व्यवहार को देख मुझे बचाने के लिए मेरी सास आई तो उपरोक्त सभी ने मारपीट कर घायल कर दिया। वही जान मारने की धमकी भी दी। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। वही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

हसनपुरा प्रखंड एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथू पंचायत के बड़का टड़ीला गांव में बारात में आए आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर मारपीट मामले में 6 लोगों के खिलाफ एम एच नगर थाने में आवेदन दिया है। यह आवेदन उक्त गांव निवासी हरदेव साह के 50 वर्षीय पुत्र गौतम साह द्वारा गांव के आधा दर्जन लोगों यथा केश्वर यादव, अनिल यादव, सुधीर यादव, द्वारिका यादव, भुनेश्वर यादव व संदीप यादव के विरुद्ध आवेदन दिया है। पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया है कि मेरी लड़की की शादी बीते 26 अप्रैल को था। जहां हमारे घर पर लड़का पक्ष द्वारा बारात लेकर आए थे। जहां सभी बारातियों को खाने-पीने से लेकर रहने तक का व्यवस्था किया गया था। वही बारात के दौरान लड़के पक्ष द्वारा आर्केस्ट्रा पार्टी भी लाया गया था। सभी बाराती अपना जलमासा में अपना आर्केस्ट्रा का आनंद ले रहे थे। इसी बीच उपरोक्त सभी ने बारात में आए हुए आर्केस्ट्रा पार्टी से गंदा गाना का फरमाइसी करने लगे। साथ ही लड़कियों के साथ तीन बजे रात में गलत व्यवहार करने लगे। यह देख मैंने कहा कि यह सब गलत है। हम सभी गांव के लोगों का इज्जत जा रहा है। इतने में उपरोक्त सभी ने मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। साथ ही गले से सोने का चेन व पैकेट में रखे करीब 70 हजार रुपए छीन चलते बना। वही जाते वक्त जान मारने की धमकी भी दी। इस घटना से मैं और मेरा पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ है। कभी भी मेरे साथ कोई अनहोनी हो सकती है। इस मामले थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त है। पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच कर रही है।

हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना के रजनपुरा में भूमि विवाद को लेकर मारपीट के दौरान दो लोग घायल हो गए। घायलों रजनपुरा निवासी मंशी यादव तथा उनका पुत्र सामिल हैं। घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उन लोगों के मरहम पट्टी की गई ।

हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के कन्हौली में पूर्व के विवाद में हुई मारपीट मामले में दूसरे पक्ष ने भी स्थानीय थाने में तीन महिला सहित सात लोगों पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। यह प्राथमिकी विद्यार्थी यादव के 18 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी ने कराई है। जहां अपने दर्ज प्राथमिकी में बताई है कि उक्त तिथि को मैं अपने दरवाजे पर बैठी थी। तभी गाली-गलौज करते हुए जान मारने की नियत से बगल के ही मुकेश यादव, मनीषा कुमारी, उषा कुमारी, नेहा कुमारी, सोनू यादव, राजेश यादव व गणेश यादव ने अपने-अपने हाथों में हर्वे-हथियार, लाठी-डंडा, लोहे का फाइटर व रड़ से हमला कर दिया। इतना ही नही गलत नियत से मेरा कपड़ा भी फाड़ दिया। वही बीच-बचाव करने आए मेरा भाई संदीप यादव और मेरी मां ममता देवी को उपरोक्त सभी ने मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही घर मे घुसकर 32 हजार नगद, शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित एक लाख रुपये के गहने लेकर भाग गए। वही जाते वक्त जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। वही आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के कन्हौली गाँव में जमकर लाठी, डंडे चले। जिसमें एक पक्ष के मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। जहां उक्त सभी का इलाज स्थानीय सीएचसी पर करवाया गया। मामला पूर्व का विवाद से जुड़ा हुआ है। वही इस मामले में एक पक्ष के राजेन्द्र यादव के पत्नी शिवकली देवी ने स्थानीय थाने में छह नामजद सहित छह अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताई है कि उक्त तिथि को उक्त समय में अपने दरवाजे पर बैठी थी। तभी संदीप यादव, ममता देवी, पूनम कुमारी, सुमन कुमारी, मनन यादव, जितेश यादव सहित छह अज्ञात ने अपने-अपने हाथों में धड़ाधड़ हथियार, लाठी, डंडा व पिस्टल से लैस होकर मारपीट करने लगा। वही मुझे मार खाते देख बचाने आई मेरी दो बेटी यथा मनीषा कुमारी तथा नेहा कुमारी को भी उपरोक्त दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे हाथ, पैर, पीठ व आंख पर गंभीर चोटे लगी है। वही हम सभी घायल अवस्था में गिर रहे। तभी मेरे गले से सोने की चेन एवं नगद 5 हजार रुपए उपरोक्त दबंगों ने छीन लिया। वही जाते वक्त जान मारने की धमकी भी दी। इस मामले थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। वही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

सिसवन सिवान।सिसवन थाना क्षेत्र के सुगहि गांव में मारपीट के दौरान एक महिला घायल हो गई। घायल महिला की पहचान सुगहि गाव निवासी बृजमोहन ठाकुर की पत्नी मुनी देवी के रूप में हुआ है।घायल अवस्था में उसे सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई ।

बिहार राज्य के सिवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में हुई मारपीट की घटना में मनक यादव व उनकी पत्नी लीलावती देवी घायल हो गई। चारों घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया। घायलों ने इसकी सूचना थाने को दी है।

रघुनाथपुर सिवान।रघुनाथपुर शहीद मैदान में कलश यात्रा का आयोजन किया गया यज्ञशाला से कलश उठाव को लेकर दो छात्रा में कलश को लेकर विवाद हो गई ।जिस में एक छात्रा रघुनाथपुर निवासी 15 वर्षिय छात्रा अनुष्ठान कुमारी घायल हो गई । घायल छात्रा अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची । रेफलर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ 0संजीव कुमार सिंह ने विधिवत उपचार कर बाहन से घर वापस भेजा ।