सिवान में बुधवार को धूमधाम से भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा निकाली गई। शहर के गांधी मैदान से यात्रा निकाली और गाजे बाजे के साथ जेपी चौक पहुंची। इसके बाद वापसी में अस्पताल मोड़ , शांति वट वृक्ष , तुरहा टोली , बड़ी मस्जिद होते हुए गांधी मैदान पहुंची और यात्रा समाप्त हो गई। इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। डीजे पर नाचते - झूमते सभी ने पर्व को शांति से मनाया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चप्पे - चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती देखने को मिली । इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई। कंट्रोल रूम से भी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी। एसडीपीओ ने कहा मुख्य जगहों पर दंडाधिकारी और अधिकारी को नियुक्त किया गया था। यात्रा को लेकर शहर में बिजली की कटौती भी की गई। पूरे शोभा यात्रा की विडियो ग्राफी भी कराई गई।

हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के लहेजी स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय बूथ संख्या 34, 35 व 42 के बीएलओ, शिक्षकों तथा स्कूली बच्चों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लेखापाल श्री कुमार ने बताया कि रैली के माध्यम से अपना मत प्रयोग करने के लिए सभी लोगों को जागरूक किया। साथ ही मतदान करने के लिए शपथ दिलाया गया। वही दूसरी तरफ स्थानीय अधिकारियों द्वारा लगातार बूथों का भी भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। ताकि मतदान के दिन बूथ पर मतदाताओं को किसी तरह का कोई कठिनाइयां उत्पन्न न हो सकें। इसके लिए प्रखंड प्रशासन काफी सक्रिय है। मौके पर शिक्षक संजय यादव, बसंत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रघुनाथ पंड़ित सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिका के अलावे स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

सिसवन सिवान।सिसवन प्रखंड के सभी पंचायतों के विधालयों के शिक्षक, छात्रों,जीवीका दीदीयों, आंगनबाड़ी सहायिका, सेविका,की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें सभी मतदाताओं से मतदान के दिन बूथों पर पहुंचकर मतदान करने के लिए अपील की गई। इस बीच छात्रों की तरफ से जागरूकता संबंधित नारे भी लगाए गए।सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीसीओ रेयाज अहमद की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। हाथों में बैनर लिए तथा जागरूकता नारे के साथ सिसवन सहित अन्य गावों मे रैली निकाली गई। यहां मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान की अपील की गई। सभी से कहा गया कि अपने बहुमूल्य वोट के महत्व को समझें और लोकतंत्र की मजबूती के लिए बूथ पर पहुंचकर मतदान करें।बीसीओ रेयाज अहमद ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को सफल बनाने के लिए मतदाताओं का जागरूक होना जरूरी है। जागरूक मतदाता ही अपने मतों को समझ सकता है।इस लोकतंत्र में व्यक्ति का सबसे महत्वपूर्ण अधिकार मत देने का अधिकार है। लोगों को अपने इस अमूल्य मत का प्रयोग जाति, धर्म, संप्रदाय एवं संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर विकास, शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखकर करना चाहिए।

हसनपुरा सिवान।उसरी बुजुर्ग में राम जन्म उत्सव को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा हसनपुर प्रखंड के उसरी बुजुर्ग में राम जन्म उत्सव को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वही कलश यात्रा के दौरान लोगों द्वारा जय श्री राम के नारे भी लगाए गए।

सिसवन सिवान। सिसवन प्रखंड के कई छपरा गंगा ब्रह्मस्थान पर श्री विष्णु महायज्ञ राम कथा आयोजन को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा श्री गंगा ब्रह्मस्थान यज्ञ स्थल से शुरू होकर काली स्थान होते हुए सरजू नदी के तट तक पहुंचा जहां श्रद्धालु ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हाथ मे कलश लेकर संकल्प करते हुए कलश में गंगाजल लेकर पुनः यज्ञ स्थल तक पहुंचे इस दौरान गाजेबाजे के साथ लोगों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए। कलश यात्रा में घोड़े हाथी तथा रथ पर सवार संत जनों की टोली लोगों का मन मोह रही थी वहीं पीछे से महिलाएं एवं पुरुष कतारवध होकर कलश यात्रा में चल रहे थे तथा जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। आयोजित यज्ञ के विषय में जानकारी देते हुए आनंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि लोक कल्याण को लेकर यह यज्ञ कराया जा रहा है जो कि 9 दिनों तक यह चलेगा इसमें अयोध्या तथा हिमाचल प्रदेश से पहुंचे कथावाचक द्वारा राम कथा नित्य शाम को संध्या 6:00 बजे से लोगों को सुनाया जाएगा। मौके पर स्वामी नाथ यादव, मुन्ना यादव, कामेश्वर पाण्डेय, विनय पाण्डेय,पिंटल बाबा, विश्वजीत पाण्डेय,सत्यजीत पाण्डेय,अवधेश राम,संतोष पटेल, अमित शर्मा, बृजेश सिंह एवं मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित सत्यानंद पाण्डेय, बबली देवी मौजूद रही कलश यात्रा का नेतृत्व हिमाचल प्रदेश से पहुंचे पूज्य संत रामदास उदासी जी महाराज ने किया।

हसनपुरा प्रखंड में आगामी ईद व रामनवमी पर्व को आपसी सौहार्द व स्वच्छ वातावरण ने मनाने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष मिहिर कुमार कुमार ने हसनपुरा प्रखंड के नगर पंचायत के विभिन्न इलाको मे सोमवार को अर्धसैनिक बल स्थानीय पुलिस प्रशासन के उपस्थिति मे फ्लैग मार्च निकाला गया।यह फ्लैग मार्च एम एच नगर थाना परिसर से शुरु होते हुए मदरसा गौसिया,चौहाटा बाजार,गोलाबाजार,उसरी बाजार पहुचा तथा पुनः उसरी बाजार होते हुए गोलाबाजार,ठाकुर बाड़ी मंदिर,बस स्टैंड,डाकघर होते हुए थाना परिसर मे समापन किया गया।इस दौरान थानाध्यक्ष श्री कुमार ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि ईद व रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। रामनवमी पूजा के दौरान कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी फैलाने का कोशिश करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा। कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा दोनो पर्व को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल मे सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है।साथ ही लोगों से अपील कीया कि किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने व कोई अनैतिक कार्य करने का प्रयास न करें। शांति बनाए रखें,अगर कोई अप्रिय स्थित सामने आती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। संबंधी आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हसनपुरा प्रखंड के अरंडा स्थित शिवाला मंदिर से होकर अरंडा मोड़ तक जीविका दीदियों ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड परियोजना प्रबंधक रजनीश कुमार ने की। साथ ही जीविका दीदियों के साथ मत का प्रयोग करने के लिए संवाद का कार्यक्रम, जागरूकता रैली, रंगोली कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें जीविका दीदियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रैली के माध्यम से अपना मत प्रयोग करने के लिए सभी लोगो को जागरूक करते हुए शपथ लिया। वही दूसरी तरफ आंगनबाड़ी सेविकाओं ने गृह भ्रमण व अन्य गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरुक किया। मौके पर कृषि समन्वयक उपेंद्र कुमार, एसी सुमन कुमार, सीसी संगीता कुमारी, एसईडब्ल्यू विनय प्रकाश प्रसाद, सीएम चंदा कुमारी सहित जीविका दीदी उपस्थित थे।

रघुनाथपुर में गुरुवार को अपराह्न में एनडीए सांसद उम्मीदवार महिला विजय लक्ष्मी देवी ने पद यात्रा की । श्रीमति देवी ने बतायी कि पार्टी की सिपाही के रूप में जनता के अदालत में हाजीर हूं । मेरा प्रथम चरण में महिला शक्ति शरण को मजबूत करना ही लक्ष्य है । आम जनता की समस्य को निष्पक्ष रूप से सुलझाने का काम करूगी ।प्रखंड परिसर में स्थित डां 0भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा और मां दुर्गा के चरण की आशिर्वाद लेकर पद यात्रा में शामिल हुई । पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सह नेता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री दामोदर मोदी जी का हाथ मजबूत करना है । सीवान की सभी जनता को आदर के साथ सेवा करने का काम करेगें । भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नरेश मदेशिया की मां निधन पर शोक व्यक्त किया । श्री मदेशिया के आवास पर दो मिनट मौन होकर उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की गई । श्री सिंह ने बताया कि आन्दर क्षेत्र में घुमते हुए चकरी, जमनपुरा, फुलवरिया, टारी, नेवारी, पंजवार , रघुनाथपुर, राजपुर आदि अन्य गांवों में पद यात्रा जारी है । इस मौके पर भाजपा जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, रमेश सिंह कुशवाहा, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौरसिया , जदयू मंडल अध्यक्ष कृष्णा सिंह पटेल, अशोक दूबे, गोधन चौबे, राजेन्द्र पांडेय आदि सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे ।‌

हसनपुरा प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय हसनपुरा में सीडीपीओ कुमारी उषा सिंह के नेतृत्व में बीएलओ वा सेविकाओं के साथ बैठक आयोजित की गई। हालांकि इसके पूर्व सभी सेविकाओं को मतदाता जागरुकता संबंधित शपथ दिलायी गई। ताकि लोग निर्भीक होकर अपने-अपने स्थानीय मतदान केंद्रों पर मतदान कर सके। ततपश्चात एक रैली आयोजित कर मतदान के लिए लोगों को जागरुक किया गया। कहा कि वोट देना हमारा अधिकार है। आइए मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें। इस दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती सिंह ने कहा कि आज की बैठक में खासकर सभी बीएलओ सेविका व कम मतदान होने वाले क्षेत्र की सेविकाओं के साथ बैठक कर मतदाता जागरुकता रैली, संवाद का कार्यक्रम, रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता सहित अन्य गतिविधियां का आयोजन कर मतदाताओं को जागरुक करने को कहा गया है। साथ ही मेरे द्वारा प्रत्येक कम वोट वाले क्षेत्रों में विजिट कर मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत हो सके। मौके पर महिला पर्यवेक्षिकाओं में कुमारी पुष्पा, कुमारी नीलम सिंह, निर्मला कुमारी, आशा कुमारी, बीसी विवेकानंद दास, कार्यपालक सहायक चट्टान सिंह सहित अन्य बीएलओ सेविका उपस्थित थी।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नगर एम एच नगर थाना थाना पुलिस द्वारा किया गया फ्लेग मार्च हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार व बीएसएफ के फोर्स ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। संयुक्त बल ने फ्लैग मार्च के माध्यम से असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें। यह फ्लैग मार्च एमएच नगर थाना से प्रारंभ होकर एसएच 89 मुख्य मार्ग होते हुए गौसिया मदरसा के रास्ते अरंडा काली स्थान के रास्ते उसरी बाजार होते हुए पुन: थाना परिसर आकर समाप्त हो गया। मौके पर सअनि दुर्गेश कुमार, पीटीसी दिवेश कुमार व सुधीर कुमार के अलावे अन्य पुलिस के जवान उपस्थित थे।