हसनपुरा प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय हसनपुरा में सीडीपीओ कुमारी उषा सिंह के नेतृत्व में बीएलओ वा सेविकाओं के साथ बैठक आयोजित की गई। हालांकि इसके पूर्व सभी सेविकाओं को मतदाता जागरुकता संबंधित शपथ दिलायी गई। ताकि लोग निर्भीक होकर अपने-अपने स्थानीय मतदान केंद्रों पर मतदान कर सके। ततपश्चात एक रैली आयोजित कर मतदान के लिए लोगों को जागरुक किया गया। कहा कि वोट देना हमारा अधिकार है। आइए मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें। इस दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती सिंह ने कहा कि आज की बैठक में खासकर सभी बीएलओ सेविका व कम मतदान होने वाले क्षेत्र की सेविकाओं के साथ बैठक कर मतदाता जागरुकता रैली, संवाद का कार्यक्रम, रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता सहित अन्य गतिविधियां का आयोजन कर मतदाताओं को जागरुक करने को कहा गया है। साथ ही मेरे द्वारा प्रत्येक कम वोट वाले क्षेत्रों में विजिट कर मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत हो सके। मौके पर महिला पर्यवेक्षिकाओं में कुमारी पुष्पा, कुमारी नीलम सिंह, निर्मला कुमारी, आशा कुमारी, बीसी विवेकानंद दास, कार्यपालक सहायक चट्टान सिंह सहित अन्य बीएलओ सेविका उपस्थित थी।