हसनपुरा प्रखंड के अरंडा स्थित शिवाला मंदिर से होकर अरंडा मोड़ तक जीविका दीदियों ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड परियोजना प्रबंधक रजनीश कुमार ने की। साथ ही जीविका दीदियों के साथ मत का प्रयोग करने के लिए संवाद का कार्यक्रम, जागरूकता रैली, रंगोली कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें जीविका दीदियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रैली के माध्यम से अपना मत प्रयोग करने के लिए सभी लोगो को जागरूक करते हुए शपथ लिया। वही दूसरी तरफ आंगनबाड़ी सेविकाओं ने गृह भ्रमण व अन्य गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरुक किया। मौके पर कृषि समन्वयक उपेंद्र कुमार, एसी सुमन कुमार, सीसी संगीता कुमारी, एसईडब्ल्यू विनय प्रकाश प्रसाद, सीएम चंदा कुमारी सहित जीविका दीदी उपस्थित थे।
दरौली भाकपा माले पार्टी कार्यालय से अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के बैनर तले महिलाओं ने प्रखंड मुख्यालय तक मार्च निकाला । प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच कर मार्च एक सभा में तब्दील हो गया । सभा को सम्बोधीत करते हुए शुकंतला देवी ने कहा की विकसित भारत के झुनझुना के बीच आज महिलाओं को रसोई गैस तक खरीदना मुश्किल है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार नहीं मिल रहा है। महिलाओं पर अत्याचार बलात्कार जारी है और कई ऐसे अपराधी ऊंचे पदो पर आज भी आसीन है। वही कालिंदी देवी ने कहा की समाज की आधी आबादी को आज भी गुलाम और कमजोर समझ कर उसके सम्मान और बराबरी के अधिकार को दबाने की कोशिश हो रही है। लेकिन, हम महिलाएं सावित्रीबाई फुले कातिमा शेख के जमाने से लेकर आज तक अपने अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष के जरिए ही आगे बढ़ी है। मौके पर शकुंतला देवी, कालिंदी देवी, लीलावती देवी, विमला देवी, सरस्वती देवी, हेवान्ति देवी, बबिता देवी, बेबी देवी, माया देवी, आशा देवी, राबड़ी देवी आदि सैकड़ो महिलाएं उपस्थित रही ।
सिवान जिले के दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक स्वास्थ्य कर्मी को पीएचसी के ही दो गार्ड ने मारपीट कर घायल कर दिया है. वही इस घटना को लेकर पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी जयप्रकाश श्रीवास्तव ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लाल बाबू यादव को आवेदन देकर शिकायत की है. उन्होंने आवेदन में बताया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरौली में कार्यरत दो गार्ड बेवजह अस्पताल परिसर में मुझसे दुर्व्यवहार किया.वही विरोध करने पर मारपीट भी की.
दरौली प्रखंड मुख्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संगठन की वही प्रखंड के लगभग सभी आंगनबाड़ी केंद्र बनकर सैकड़ो की सेविका और सहायिका धरना में शामिल होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर पखवाड़ा का आयोजन किया गया। यह जांच शिविर आज 1 अक्टूबर से शुरू हुआ है वही 14 अक्टूबर तक चलेगा। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड अनुसरण एवं मूल्यांकन सहायक शशि रंजन ने बताया कि इस शिविर में उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, गठिया जैसे बीमारियों का जांच और इलाज किया जा रहा है। वही इस शिविर में आज अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर सैकड़ो वृद्ध व्यक्तियों का जांच और इलाज किया गया।
दरौली प्रखंड मुख्यालय के सरयु नदी पंच मंदिरा घाट पर पितृपक्ष के दुसरे दिन स्नान कर अपने पितरों को जलातर्पण व पिंडदान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पारंपरिक मान्यताओं को लेकर श्रद्धालुओं के द्वारा सरयु नदी में स्नान कर अपने पितरों को पितृ पक्ष के प्रतिदिन जलातर्पण किया जा रहा है । ऐसी मान्यता हैं कि पितृपक्ष में पितर पृथ्वी पर अपनी वंशजों से पिंडदान व जल तर्पण प्राप्ति हेतु आते है । वही परिजनों के तरफ से उन्हें तर्पण और पिंडदान कर तृप्त किया जाता है। अपने परिजनों से पितर तृप्त होकर संभवत मोक्ष को प्राप्त कर लेते हैं।वही पंडित बजरंगी तिवारी ने बताया की पितृपक्ष के दौरान पितरों की पूजा और पिंडदान का बहुत महत्व है । उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म के मान्यता के अनुसार पिंडदान करने से पुत्र को पितृऋण से मुक्ति मिलती है।
सिवान: जिले के दरौली प्रखंड निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राघवेंद्र खरवार ने जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता को आवेदन देकर दरौली प्रखंड स्थित राजकीय उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज पुनक सरहरवां में शिक्षक की व्यवस्था और भवन निर्माण कराने का मांग किया है। अपने दिए गए आवेदन में सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा है कि इस विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय का दर्जा तो मिल गया लेकिन शिक्षकों का धोर अभाव है। वही विद्यालय में भवन की भी आवश्यकता है। जिससे इस विद्यालय में सुचारू ढंग से छात्रों का पठन-पाठन नहीं हो रहा है।
दरौली प्रखण्ड में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत पंचायत सरहरवा के लक्ष्मण चक से टी 01मैरवा दरौली रोड से लक्ष्मण चक तक दूसरा पंचायत सरना के L068 दोन विश्वनीया पिच रोड से सरना अहीर टोला तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास भाकपा माले के दरौली विधायक का.सत्यदेव राम ने किया। वही विधायक सत्यदेव राम ने इस अवसर पर जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास ही मेरी प्राथमिकता है। दरौली विधानसभा में जो भी सड़कें छतिग्रस्त हुआ है उसको भी जल्द ही बनने के लिए हमलोग प्रयासरत हैं वो भी जल्द बनेगी। इस मौके पर उपस्थित आनन्द साहनी, देवेंद्र राम ,रामकुमानती देवी ,वीरकुँवर यादव ,मनिंद्र राम, शर्मा यादव,यादि लोग मौजूद थे।
सिवान जिले के दरौली प्रखंड के दोन बुजुर्ग के पश्चिम टोला वार्ड संख्या 01दोन गुठनी बाईपास रोड पिछले 20 वर्ष पूर्व विधायक फंड से बनने के बाद पूरी तरह जर्जर हो गई थी और इस पर ना प्रशासन का ध्यान जा रहा था और ना ही स्थानीय मुखिया का जिसे परेशान होकर शनिवार को वार्ड सदस्य अली अहमद उर्फ बहारन ने ग्रामीणों से चंदा इकट्ठा कर सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराया। वार्ड सदस्य ने बताया कि इस सड़क को लेकर स्थानीय मुखिया से भी कहा गया लेकिन उन्होंने कहा कि इसके लिए फंड नहीं आ रहा है। जिसके बाद दरौली मुखिया लाल बहादुर कुशवाहा, रामा जी भगत, ओमप्रकाश कुशवाहा, अमरजीत भगत, बिध्यासागर भगत, बिकी गोंड, मृत्युंजय कुमार कुशवाह, सहित 11 सदस्यीय टीम की सहमति से गणमान्य लोगों से चंदा वसुली कर के सड़क भराई एवं निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
सिवान: दरौली थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान टिकुलिया पुल के पास से एक लोडेड पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वही उसकी बाइक TVS अपाची भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP52BH2375 है। गिरफ्तार युवक की पहचान यूपी के बलिया जिले के मैरीटार निवासी 28 वर्षीय रवि कश्यप उर्फ रवि बीन के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया गिरफ्तार युवक के कमर से एक लोडेड पिस्टल और 8 चक्र जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जबकि बाइक के सीट के अंदर से कपड़ा में लपेटा हुआ 12 चक्र जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक हथियार का सप्लायर बताया जा रहा है।