सिवान शहर के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र अन्तर्गत नयी बस्ती में तीनों घरों का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। सभी छठ पर्व पर अपने गांव गए थे। चोरी की सूचना पर पहुंची महादेवा ओपी की पुलिस ने मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उमेश प्रसाद ने दिये आवेदन में बताया कि पूरे सदस्यों के साथ छठ करने ससुराल बरौली गया था। सूचना मिली कि घर में चोरी हो गयी है। वहीं पूजा देवी के घर से 50 से 60 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी हुई है। जबकि शैलेश कुमार के घर से एक लाख 25 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी हुई है।

सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गड़बड़ी पाए जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापक नंदकिशोर पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वही उनके स्थान पर सूर्यमणि कुमार को प्रभार दिया गया है. ज्ञात हो की एक सप्ताह पूर्व ग्रामीणों ने विद्यालय में मिड डे मिल नहीं बनने, शिक्षकों के समय पर नहीं आने तथा स्कूल में साफ सफाई नहीं होने के कारण नाराजगी जाहिर करते हुए स्कूल में तालाबंदी किया था और इसकी शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी से किया था. वहीं शिकायत पाकर गुरुवार को जब जिला शिक्षा पदाधिकारी, स्थानीय बीडीओ रवि रंजन, एसडीएम रोचना माधुरी मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां गड़बड़ी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया.

सीवान जिले के मैरवा में आपराधिक घटना रुकने का नाम नही ले रही है। आपराधिक घटना बढ़ने से व्यवसायियों सहित ग्रामीणों में भय का माहौल कायम है। इसी कड़ी में मैरवा थाना क्षेत्र के डोमडीह पुल के समीप दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने एक बाइक सवार को चाकू मारकर आपची बाइक और मोबाइल की छिनतई कर मैरवा के तरफ फरार हो गये। अपराधियो ने युवक को पीठ में चाकू मारा है। घायल जीरादेई थाना क्षेत्र के रुईया बंगरा गांव के रमाशंकर राजभर के पुत्र राकेश कुमार है। स्थानीय लोगो की मदद से घायल को मैरवा के रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहा वह इलाजरत है। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंचकर घायल से पूछताछ कर रही है। वही परिजनों को सूचना मिलने पर अस्पताल में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। घायल ने बताया की मैं अपने मामा के घर डोमडीह से अपने गांव रुईया बंगरा जा रहे थे। तभी अचानक अपराधियो ने बाइक और रुपये छिन्नने का प्रयास किया। जब इसका विरोध किया तो चाकू मारकर बाइक और मोबाइल लेकर फरार जो गये। अब देखना मैरवा पुलिस इन अज्ञात अपराधियों तक कब तक पहुंच पाती है और गिरफ्तार कर कब तक जेल के सलाखों के पीछे भेजने का काम करती है अब यह तो खैर आने वाला वक्त ही बताएगा।

सिवान: हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहांस कुड़हा टोला निवासी सलमान नट की पत्नी जाहिदा खातून ने थाने में आवेदन देते हुए अपने दामाद अरमान नट पर आरोप लगाया है कि मेरी पुत्री रजिया खातून को मारपीट कर घायल कर दिया आवेदिका जाहिदा ने कहा है कि मेरी पुत्री रजिया की शादी अपने ही गांव हरिहांस में अरमान से हुई थी. मेरी पुत्री को चार बच्चे हैं . दामाद कोई काम नहीं करता है. वह घर पर ही रहता है. रजिया गांव में भीख मांग कर अपने बच्चों का पेट पालती है. अरमान शराब पीने के लिए हमेशा रजिया से पैसे मांगता रहता है. नहीं देने पर वह मारपीट करता है. इस दौरान उसने रजिया से शराब पीने के लिए जबरन पैसे मांगने लगा. पैसे नहीं मिलने पर वह रजिया को लाठी और चाकू से जान मारने की नीयत से मारपीट की. जब वह बेहोश हो गयी तो वहां से फरार हो गया. इस मामले में सब इंस्पेक्टर गीतांजलि कुमारी ने आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दरौदा एकमा मुख मार्ग पर सामने से आ रही हूं एक बड़ी गाड़ी से साइड लेने के चक्कर में बाइक चालक और संतुलित होकर गिर गया जिसे घायल हो गया घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक दौड़ा से एकमा जा रहा था तभी टेढ़ी मोड़ के पास साइड लेने के चक्कर में बाइक चालक स संतुलित हो गया और वोट किनारे जागीर जाग रहा है गरीबों के मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है

सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर सिसवन मार्ग पर वाहनों के जाम के कारण यात्री एवं ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा वाहनों के जाम के कारण रघुनाथपुर से सिसवन चैनपुर ताजपुर एवं स्थान पर जाने वाले लोगों को परेशानी हुई

सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर सिवान मुख मार्ग पर लोकपुर मोड़ के पास में ठोकर से टकरा का असंतुलित होकर एक बाइक चालक गिर गया जिसे घायल हो गया घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक रघुनाथपुर से सिवान ज्यादा था तभी लोकपुर मोड़ के पास उसकी बाइक एक ठोकर से टकरा गई जिसके कारण बाइक चलाकर संतुलित हो गया उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक र सिवान का रहने वाला बताया जा रहा है

हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी बुजुर्ग स्थित मध्य विद्यालय से अज्ञात चोरों द्वारा मोटर की चोरी कर ली गई है। यह चोरी की घटना शुक्रवार की बीती रात की बताई जा रही है। जहां इसकी जानकारी एचएम अखिलेश कुमार सिंह को सुबह हुई। जब वह शनिवार को पूर्वाह्न करीब 9 बजे अपने दो शिक्षिकाओं का विरमित करने हेतु विद्यालय पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है। वही विद्यालय के एक कमरे का ताला तोड़ मोटर की चोरी कर ली गई है। इस संदर्भ में विभाग को सूचित करते हुए थाने को सूचना दी है।

सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के लेभरी टोला के खैरा गांव में नवनिर्मित सड़क के किनारे स्थानीय लोगो द्वारा मिट्टी काटने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है। आक्रोशित ग्रामीण मुन्ना अंसारी का आरोप है कि लगभग 25 दिन पूर्व मेरे गाँव में सड़क का निर्माण हुआ है। लेकिन गांव के ही दो लोगो ने सड़क किनारे की लगभग 60 फिट मिट्टी काट दिया है। जिससे बरसात के मौसम में सड़क टूट सकती है। वही सरकार के द्वारा कई वर्षों के बाद 12 फिट सड़क का निर्माण कराया गया है। जो मिट्टी काटने से मना करने के बाद भी दोनो लोगो ने नही माना और जबरन सड़क के किनारे की मिट्टी काट दिया। उसने प्रसाशन से मांग किया कि जल्द से जल्द मिट्टी भरवा जाये। नही तो सरकार के लाखों का राजस्व का नुकसान हो सकता है। वही सड़क टूटने से गांव में आने जाने में लोगो को परेशानी हो सकती है। वही मिट्टी काटने वाले ग्रामीण से पूछे जाने पर बताया कि बरसात के पहले मिट्टी को भरवा दिया जाएगा। जिसके बाद हंगामा समाप्त हो जायेगा।

सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नेवरी गांव के पास में ठोकर से टकराकर असंतुलित होकर बाइक चालक गिर गई जिसे घायल हो गया घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक रघुनाथपुर की तरफ से आ रहा था शाम के वक्त अंधे भी होने के कारण उसकी बाइक एक ठोकर से टककारी जिसके कारण बाइक चालक को संतुलित हो गया वोट किनारे अस्पताल में कराया गया बाइक चालक शिशु थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है