सिवान: मैरवा में बाइक चोर चोरी करने का ट्रेड बदल लिया है। इसी कड़ी में मैरवा में ऑटो चालक बनकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है। सेवतापुर के सुनील यादव ने शुक्रवार की रात गांव से ही ऑटो चलाते हुए एक बाइक चोर को पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने चोर का ऑटो भी जप्त कर लिया है। गिरफ्तार चोर बिलासपुर गांव के सुमित कुशवाहा बताया जाता है। वही बाइक चोरी की घटना की वारदात एक निजी अस्पताल के कैमरे में कैद है। तो चोरी की बाइक के नम्बर प्लेट बदलते हुए फ़ोटो लिया गया है। पीड़ित ने वीडियो और फ़ोटो के साथ थाना में आवेदन भी दिया है। पीड़ित सुनील यादव ने बताया की मेरा दो बाइक और तथा चार स्मार्ट फोन की चोरी हुई है। जिसमे एक बाइक 29 फरवरी को इमलौली में शादी समारोह से और दूसरा बाइक नगर के प्राण गढ़ी के एक निजी अस्पताल से 29 जून को चोरी हुई थी। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ स्थानीय थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया था। कुछ महीनों बाद मेरा बाइक का नम्बर प्लेट बदलते हुए चोर का फोटो मिलने के बाद उसकी तलाश करना शुरू कर दिये। शुक्रवार की रात मैरवा स्टेशन से ऑटो से सवारी लेकर सेवतापुर जा रहे बाइक चोर को पीड़ित ने मैरवा धाम पर देख कर पीछा करते हुए सेवतापुर पहुंचा। जहां ऑटो रुकते ही चालक को पकड़कर लिया। पूछताछ के बाद उसने पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित ने पुलिस प्रसाशन से गिरफ्तार चोर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाई करते हुए चोरी हुई बाइक तथा मोबाइल फोन की बरामदगी करने का गुहार लगाया है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष भरत साह ने बताया कि गिरफ्तार चोर से पूछताछ की जा रही है।

सिवान: भूमि विवाद को लेकर बढ़ रहे मामलों को अब जनता दरबार के माध्यम से निष्पादन की कार्यवाई तेजी से चल रही है। आज शनिवार को मैरवा थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन सीओ राहुल कुमार और प्रभारी थानाध्यक्ष भरत साह के देख रेख में आयोजित किया गया। जिसमे कई भूमि विवाद के मामले कोडरा, सिसवा खुर्द, बड़का मांझा, मुड़ियारी, बिसनपुरा, शीतलपुर सहित अन्य गांवों से आये थे। सीओ राहुल कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष भरत साह ने दोनो पक्षो को सुनने के बाद 7 मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट कर दिया गया। अन्य एक मामलों की सुनवाई के लिए अगले शनिवार को बुलाया गया। वही जनता दरबार मे नये मामलों को लेकर आये फरियादी की बात सुनने पर दूसरे पक्ष को नोटिश किया गया। इस संबंध में सीओ राहुल कुमार ने बताया की टोटल जनता दरबार में आठ मामले सामने आए थे। 7 मामलों का निष्पादन किया गया। वही अन्य एक मामले में नोटिस किया गया है।

सिवान: मैरवा में जीविका कैडर और जीविका लेखपाल दीदियों का आंदोलन दिन प्रतिदिन धारदार होते जा रहा है। नगर के गुठनी मोड़ पर सैकड़ो की संख्या में जीविका दीदियों ने मानदेय 25 हजार करने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया है। उस दौरान उन्होंने सरकार में खिलाफ जमकर नारेबाजी किया है। तीन दिन से हड़ताल पर जाने से आठो पंचायत में जीविका के सारे कार्य बाधित हो गया है। शकुंतला मौर्या ने कहा कि जबतक हमारी मांगे पूरी नही होंगी। तबतक यह आंदोलन चलते रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के सभी योजनाओ को बेहतर ढंग से प्रचार प्रसार करने से लेकर जागरूकता अभियान का कार्य करते है। उसके बाद भी हमलोग का मानदेय बहुत कम मिलता है। हमारी मांग है कि सभी जीविका दीदियों का मानदेय 25 हजार किया जाये। वहां से अपनी मांगों को लेकर नारा लगाते हुए मैरवा धाम और लंगड़पुरा के कार्यालयों में तालाबंदी कर दी है।

सिवान जिला के दरौली थाना पुलिस शराबबंदी को सफल बनाने में सख्त है। इस क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब के साथ एक शराब माफिया को पकड़ा है। जिसके पास से पुलिस ने एक कार्टन विदेशी शराब भी बरामद किया है। गिरफ्तार तस्कर दरौली थाना क्षेत्र के सरहरवा गांव निवासी रामप्रवेश यादव का पुत्र राकेश यादव है। जिस पर शराब तस्करी के साथ ही बाइक छिनैती समेत अन्य मामले दरौली थाना में दर्ज हैं। मिली जानकारी के अनुसार राकेश यादव बंटी बबली विदेशी शराब की सप्लाई करने की फिराक में था। तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पीछा कर उसे दबोच लिया। जांच में उसके पास से एक कार्टून विदेशी शराब बरामद किया। वहीं पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर थाने लाई और पूछताछ कर रही है। आपको बता दे की शराब माफिया राकेश पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के सिवान जिला से मुन्ना कुमार ठाकुर , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि रोड में वाहनों की जाम लगने से लोगों को परेशानी हो रही है।

Transcript Unavailable.

शिव चर्चा का हुआ आयोजन रघुनाथपुर प्रखंड के टारी में सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा शिव चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया वहीं शिव चर्चा के दौरान प्रवचन करने आए हुए लोगों द्वारा भगवान शिव के विषय में विस्तृत ढंग से जानकारी दी गई।

गोरिया कोठी प्रखंड क्षेत्र में सरकारी स्कूलों की प्रखंड स्तर के अधिकारियों द्वारा जांच की गई। जांच के दौरान अधिकारियों ने स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति एवं बच्चों की उपस्थिति के साथ बच्चों को मिलने वाले मध्यान भोजन की भी अधिकारियों ने जांच की।