महाराजगंज प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कर्मियों ने थाली बजाकर बुधवार को 9 सूत्री मांग को लेकर सरकार का विरोध किया आशा कर्मियों का कहना है कि सरकार जब तक उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा नहीं देगी तब तक वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आएगी सरकार का कोई भी स्वास्थ्य विभाग का कार्य करेगी और ना ही करने देगी.

महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ मैनेजर ने बुधवार को प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ साप्ताहिक बैठक किया सप्ताहिक बैठक में परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत चलने वाली योजनाओं के बारे में कर्मियों को जानकारी दिया गया जो अपने उप स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर लोगों को अधिक से अधिक लाभ दे सकें हेल्थ मैनेजर एम आलम ने बताया कि परिवार नियोजन पकवाड़ा कार्यक्रम के तहत पुरुष का नसबंदी महिला का बंध्याकरण किया जाएगा. जिसके बारे में कर्मियों को जानकारी दी गई और बताया गया कि बंध्याकरण और नसबंदी कराने वाले लोगों को सरकार से मिलने वाली ₹2000 प्रोत्साहन राशि भी खाते में दिया जाएगा.

महाराजगंज बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पुस्तकालय भवन का शिलान्यास किया श्री सिग्रीवाल ने बताए कि महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के गोईयानार गांव में सांसद मद से पुस्तकालय भवन का शुभारंभ उद्घाटन हुआ सांसद श्री सिग्रीवाल ने बताया कि यहां के क्षेत्र के लोगों को पुस्तकालय भवन का उद्घाटन हो जाने से कोई भी पुस्तक आसानी से उपलब्ध होगा और पढ़कर देश का इतिहास जानेंगे और आगे बढ़ेंगे युवा ही देश के भविष्य हैं मौके पर सांसद प्रतिनिधि अवधेश पांडे समेत भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भी एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टेशन पर ठहराव के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैभव से मुलाकात किया. सांसद ने आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव विभिन्न स्टेशनों पर करने का रेल मंत्री से प्रस्ताव रखा. सांसद ने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव उनके संसदीय क्षेत्र में काफी कम है जिससे राजधानी और अन्य प्रदेश में यात्रा करने में महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के लोगों को कठिनाई होता है. एकमा रेलवे स्टेशन पर अमरपाली एक्सप्रेस ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस ठहराव का मांग हुआ तो वहीं वहां स्टेशन महेंद्रनाथ हाल्ट दाउदपुर स्टेशन शाम कोरिया स्टेशन पर भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव का सांसद ने मांग किया है.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के सिवान जिला के महाराजगंज प्रखंड से हमारे एक श्रोता अनीश कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया है कि अंतर्गत शूरवीर रेलवे अंडरपास के समीप पानी का जलजमाव होने से लोगों को काफी कठिनाई हो रहा है जिस पर विधायक और सांसद का शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं आए दिन पानी में गिर कर लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.

महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के सभी पीएचसी व सीएचसी पर डेंगू बीमारी से बचाव के लिए डेंगू वार्ड का निर्माण किया गया है. सिवान सिविल सर्जन ने बधाई के महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू वार्ड का निर्माण किया गया है.अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि क्षेत्र के लोगों से अपील है कि लोग अपने घर के आस-पास से जंगल का साफ सफाई करें.जहां पानी की अत्यधिक जलजमाव है उसमें कीड़ा मारने वाली दवा का छिड़काव करें. क्षेत्र में डेंगू बीमारी का फैलाव ना हो. अस्पताल में डेंगू से बचाव के लिए सभी दवा पर्याप्त मात्रा में है. दो बेड का डेंगू वार्ड का अस्पताल में अलग से निर्माण किया गया है. डेंगू से संक्रमित मरीजों के घर के आस-पास ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव कराया जा रहा है .

महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को स्थिरता पकवाड़ा कार्यक्रम के तहत दवा का वितरण किया गया स्वास्थ्य प्रबंधक एवं आलम ने बताया कि इसके तहत जनसंख्या को मात देने के लिए लोगों को कई लाभ निशुल्क मिला है जिसमें माला एन छाया अंतरा इंजेक्शन कॉपर टी निरोध इत्यादि 20 महिला और एक पुरुष के बीच वितरण किया गया.

महाराजगंज नगर पंचायत के मोहर बाजार में सड़क पर पूरे दिन कूड़े कचरे का अंबार पड़ा रहता है समय से नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कूड़े कचरे का सड़क से सफाई नहीं कराया जा रहा है जिसको लेकर यातायात में राहगीरों को काफी कठिनाई भी होता है. सड़क पर आने जाने वाले राहगीर बदबू से परेशान होते हैं. आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि कई बार नगर पंचायत प्रशासन से इसकी शिकायत की गई लेकिन समय से कचरे का उठाव नहीं होने से गर्मी में लोग बदबू से परेशान है भयानक बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है एक तरफ से दूसरी तरफ वाहन चालकों को साइड लेने में कठिनाई होती है. वहीं इस समस्या पूछने पर कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था जल्द जांच कराकर कूड़े कचरा को हटवा दिया जाएगा जिससे आम लोगों को असुविधा ना हो.

महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 9 सूत्री मांग को लेकर आशा कर्मियों ने हड़ताल किया है. शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से ही आशा कर में अस्पताल के मुख्य गेट पर बैठकर ताला लगा दिया जिससे ओपीडी सेवा ठप हो गया बता दें कि 12 जुलाई से ही आशा कर्मी हड़ताल पर चली गई है आशा कर में 9 सूत्री मांग को लेकर सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन व नारेबाजी कर रही है. आशा कर्मियों का कहना है कि सरकार उन्हें एक आकर मानदेय के रूप में मात्र ₹1000 देती है जिससे घर का खर्चा नहीं चल पाता है. 10 वर्षों से लंबे समय तक सरकार को सेवा देने के बाद भी राज्य कर्मी का दर्जा नहीं मिला है.